‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.4 करोड़ यानी 24 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

Holi Essentials | Beauty Edit

March 24, 2025

मल्लीताल निवासी महिला को हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन पर बुला कर दे दिया गया तीन तलाक

Tripple Talaq Teen Talak

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 10 फरवरी 2025 (Haldwani-Woman from Mallital Given Triple Talaq)। उत्तराखंड में यूसीसी लागू होने के बाद भी महिलाओं का उत्पीड़न, खासकर 3 तलाक के मामले भी नहीं रुक रहे हैं। मल्लीताल निवासी एक विवाहिता ने अपने शौहर जाहिद हुसैन व ससुराल पक्ष पर उत्पीड़न, तीन तलाक देने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने न्यायालय के आदेश के बाद आरोपित के विरुद्ध मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया है।

3 वर्ष पूर्व हुआ था निकाह

पुलिस व संबंधितों से पीड़िता की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल के मल्लीताल कोतवाली क्षेत्र में स्थित होटल रॉयल अर्बिट निवासी पीड़िता का फरवरी 2021 में निकाह जाहिद हुसैन पुत्र शाकिर हुसैन, निवासी नई आबादी भीमनगर जगदीशपुरा आगरा से हल्द्वानी के होटल रॉयल बैंक्वेट काठगोदाम में हुआ था। आरोप है कि विवाह के बाद से ही उसके शौहर व ससुराल पक्ष के अन्य सदस्य उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। इस उत्पीड़न से तंग आकर पीड़िता ने जनवरी 2023 में महिला हेल्पलाइन हल्द्वानी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई।

हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन पर बुलाया और तीन तलाक दे दिया

Apharan, (Haldwani-Woman from Mallital Given Triple Talaq)किन्तु महिला हेल्पलाइन में काउंसलिंग के दौरान भी जाहिद किसी भी तरह के समझौते के लिए तैयार नहीं हुआ। पीड़िता का आरोप है कि 24 अप्रैल 2023 को जाहिद ने उसे हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन पर बुलाया और तीन तलाक दे दिया। इतना ही नहीं, तलाक देने के बाद उसने जान से मारने की धमकी भी दी। भयभीत विवाहिता ने अगले ही दिन कोतवाली हल्द्वानी में शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

बाद में सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगने पर पता चला कि शिकायत को महिला हेल्पलाइन हल्द्वानी से मामला मल्लीताल कोतवाली को भेज दिया था, लेकिन यहां भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जब पीड़िता ने 26 जून 2024 को मल्लीताल कोतवाली जाकर सूचना मांगी तो उसे बताया गया कि महिला हेल्पलाइन से कोई शिकायती पत्र प्राप्त नहीं हुआ।

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई (Haldwani-Woman from Mallital Given Triple Talaq)

थक-हारकर पीड़िता ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन वहां से भी उसे कोई राहत नहीं मिली। अंततः न्याय पाने के लिए उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने जाहिद हुसैन पर तीन तलाक देने, धमकी देने और उत्पीड़न के आरोपों में अभियोग दर्ज किया है।

तीन तलाक जैसे गंभीर मामले में उचित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस का कहना है कि न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए उचित जांच कर आरोपित पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

इस पूरे प्रकरण को लेकर क्षेत्र में आक्रोश है। सामाजिक संगठनों ने न्यायालय के आदेश की सराहना करते हुए महिला को न्याय दिलाने की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि तीन तलाक जैसी कुप्रथा को रोकने के लिए कठोर कानूनों का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए ताकि पीड़ित महिलाओं को न्याय मिल सके। (Haldwani-Woman from Mallital Given Triple Talaq)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Haldwani-Woman from Mallital Given Triple Talaq, Nainital News, Haldwani News, Tripple Talaq, Teen Talaq, Crime, Haldwani, Triple Talaq, Domestic Violence, Women’s Rights, Legal Action, Court Order, Uttarakhand Police, Justice, Family Dispute, Muslim Women Rights, Law Enforcement, Social Issue, Victim Support, Police Investigation, A woman from Mallital was called to Haldwani Roadways station and given triple talaq,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page