‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 4, 2024

हल्द्वानी: वृद्धा सड़क पर दौड़ती रही और युवक करता रहा चाकू से वार

Premi-Premika Apradh

-आरोपित वृद्धा की बहु का भाई, आरोपित का तलाक कराने का प्रयास कर रही थी वृद्धा
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 4 अगस्त 2024 (Haldwani-Young man Attacked Old Woman with Knife)। हल्द्वानी में पारिवारिक विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपनी बहन की सास पर सरेराह चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में महिला सड़क पर लहूलुहान और गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने घायल महिला को डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद आरोपित फरार हो गया है।

(Haldwani-Young man Attacked Old Woman with Knife)पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जीतपुर नेगी निवासी 55 वर्षीय गंगा देवी पत्नी श्याम सिंह अपने पति, बेटे और बहू के साथ रहती है। सभी मजदूरी का काम करते हैं। गंगा देवी के घर के पास शीशगढ़ बरेली निवासी अर्जुन भी अपनी पत्नी के साथ किराये पर रहता है। अर्जुन गंगा देवी की बहू शीला का भाई है और उसका अपनी पत्नी के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा है।

बताया गया है कि गंगा देवी अर्जुन पर अपनी पत्नी को तलाक देने का दबाव बना रही थी। अर्जुन तलाक नहीं देना चाहता था। इसलिये वह गंगा देवी से नाराज था। रविवार को अर्जुन गंगा देवी के घर चाकू लेकर पहुंचा। वहां उसकी बहन शीला भी मौजूद थी। इस दौरान अर्जुन और गंगा देवी के बीच बहस हुई और अर्जुन ने गंगा देवी पर चाकू से हमला कर दिया। गंगा देवी बचने के लिए भागी लेकिन अर्जुन ने उन पर दो वार किए, जिससे वह सड़क पर गिर गई।

लोगों के शोर मचाने पर अर्जुन मौके से भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंगा देवी को डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया और बताया कि उनकी हालत नाजुक है। घर में शीला के अलावा कोई नहीं है। पुलिस आरोपित को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। मामले में अब तक किसी की ओर से कोई तहरीर भी नहीं मिली है।

बचने के लिये 100 मीटर तक भागी गंगा देवी (Haldwani-Young man Attacked Old Woman with Knife)

यातायात नगर पुलिस चौकी प्रभारी दीपक बिष्ट ने बताया कि गंगा देवी आरोपित से बचने के लिए 100 मीटर तक भागी। अर्जुन ने पहले से ही इस हमले की योजना बनाई थी और लोहार से चाकू खरीदकर लाया था। उसने गंगा देवी के कंधे और हाथ पर वार किया। पुलिस आरोपित को पकड़ने की कोशिश में लगी है। (Haldwani-Young man Attacked Old Woman with Knife)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Haldwani-Young man Attacked Old Woman with Knife, Haldwani, Marpeet, Hamla, Chakoo, Family Dispute, Knife Attack, Police Investigation, Domestic Violence, Man Attacked Woman with Knife, Knife,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page