हल्द्वानी में युवक ने प्रेमिका के लिये दोस्त को पीटा, उसका मोबाइल और कार का शीशा भी तोड़ डाला
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 24 जून, 2024 (Haldwani-Youngman beat his friend for Girlfriend)। हल्द्वानी के धान मिल निवासी एक युवक ने अपने दोस्त को पहले पीटा और उसकी कार का शीशा और उसका मोबाइल भी जमीन में पटककर तोड़ दिया। ऐसा इसलिये कि दोस्त ने युवक की प्रेमिका के घर जाने के लिये कार देने से मना कर दिया था। यह भी हुआ कि आरोपित युवक शिकायत मिलने पर पहुंचे पुलिस कर्मियों से भी भिड़ गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
दोस्त की कार से प्रेमिका के घर चलने को कह रहा था (Haldwani-Youngman beat his friend for Girlfriend)
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मयूर विहार बरेली रोड निवासी लक्ष्य जोशी के पिता का हल्दूचौड़ में होटल है। लक्ष्य ने पुलिस को बताया कि रविवार रात वह होटल से घर लौट रहा था। घर के पास धान मिल बरेली रोड में रहने वाला उसका दोस्त अक्कू ठाकुर मिल गया। अक्कू नशे में था। उसने कार से आस-पास का एक राउंड लगाया और अपनी प्रेमिका से फोन पर बात करने लगा। वह लक्ष्य से प्रेमिका के घर लक्ष्य की कार से चलने को कहने लगा। रात काफी होने के कारण लक्ष्य ने जाने से इंकार कर दिया।
इससे गुस्साए अक्कू ने मारपीट शुरू कर दी। लक्ष्य का मोबाइल जमीन में पटककर और कार के शीशे को पत्थर मारकर तोड़ दिया। शिकायत पर जब पुलिस पहुंची तो अक्कू ने पुलिस कर्मियों के सामने भी जमकर हंगामा किया। पुलिस ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सोमवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया। यहां से उसे जमानत मिल गई। (Haldwani-Youngman beat his friend for Girlfriend)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Haldwani-Youngman beat his friend for Girlfriend, Haldwani, Marpeet, Premi-Premika, Lover, Dost ko Pita, Friend, Girlfriend,Broke mobile and car glass)