‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.4 करोड़ यानी 24 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

Holi Essentials | Beauty Edit

March 17, 2025

कुमाऊं विवि-KMVN में हरेला महोत्सव, परीक्षा परिणाम व नया पाठ्यक्रम प्रारंभ

0
NCC cadets will get SSB coaching in Kumaon Univ, Kumaun University Kumaon application process

कुमाऊं विश्वविद्यालय में ‘एक पेड़ मां के नाम’ थीम पर मनाया गया हरेला महोत्सव

नवीन समाचार, नैनीताल, 12 जुलाई 2024 (Harela Festival-Exam Results-New Course Started)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी हरेला महोत्सव का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम ‘एक पेड़ मां के नाम’ पर आधारित रही। महोत्सव का शुभारम्भ कुलपति प्रो. दीवान रावत ने भौतिकी विभाग के सामने बांज का पौधा रोप कर किया।

उधर कुमाऊं-गढ़वाल संयुक्त कर्मचारी महासंघ ने भी आज अपने अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी की पहल पर चलाये जा रहे अनूठे आंदोलन के 9वें दिन सूखाताल परिसर में लगातार हरेला सप्ताह के तहत दूसरे दिन बड़ी संख्या में पौधे रोपे।

(Harela Festival-Exam Results-New Course Started)डीएसबी परिसर में पौधरोपण करते कुलपति एवं अन्य।
डीएसबी परिसर में पौधरोपण करते कुलपति एवं अन्य।

कार्यक्रम की शुरुआत में एमएससी वनस्पति विज्ञान के तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने कुलपति का स्वागत परिजात हरसिंगार का पौधा भेंट कर किया। बताया कि यह पौधा स्वर्ग से पृथ्वी पर आया और शुभता का प्रतीक माना जाता है। विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने इस पहल में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

इस अवसर पर डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो. चित्रा पांडे, संकायाध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो. संजय पंत, प्रो. राजीव उपाध्याय, प्रो. गीता तिवारी, प्रो. नीलू लोधियाल, प्रो. सुषमा टम्टा, प्रो. गिरीश रंजन तिवारी, डॉ. विजय कुमार, डॉ. प्रियंका रूबली, डॉ. दीपिका गोस्वामी, डॉ. सीमा चौहान, छात्र संघ सचिव हिमांशु मेहरा, छात्र महासंघ के सचिव भावेश सोंटियाल, नंदा बल्लभ पालीवाल, कुंदन, गोपाल बिष्ट, वसुंधरा, दिशा, कुंजिका, आनंद, स्वाति, शिवानी रावत, अंजली, विदुषी, कृतिका, दीपक अग्री सहित अन्य विद्यार्थियों ने भी पौंधरोपण किया।

कुमाऊं विवि ने घोषित किए परीक्षा परिणाम

नैनीताल। कुमाऊं विवि ने शुक्रवार को परीक्षा सत्र 2024 में पंजीकृत इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम-प्रिपरेटरी स्टेज के पहले, बीए, बीएससी व कीकॉम के दूसरे, बीए एलएलबी, बीए एलएलबी ऑनर्स, बीकॉम टैक्सेसन, बीएफए व बीएससी-कृषि के छठे, बीबीए एलएलबी, बीए एलएलबी व एमबीए इंटीग्रेटेड के आठवें, एमए-एनीमेशन एंड डिजाइन, इंटीग्रेटेड बीएससी-एमएससी बायोटेक्नोलॉजी, एमएससी फूड टेक्नोलॉजी, बीएससी-कृषि व बीएससी ऑनर्स-गणित,

बीवॉक एचएम, एमबीए एग्जीक्यूटिव, एमएससी-गृह विज्ञान-फूड एंड न्यूट्रीशन, बीसीए, बीबीए, बीए एलएलबी, बीएससी ऑनर्स रसायन विज्ञान, एमएससी फैशन डिजाइनिंग व बीकॉम ऑनर्स के चौथे एवं बीकॉम फाइनेंसियल अकाउंटिंग के चौथे व छठे, सेमेस्टर के विद्यार्थियों की मुख्य व बैक परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा की ओर से बताया गया है कि परीक्षा परिणाम विवि की आधिकारिक वेबसाइट केयूएनटीएल डॉट नेट पर लॉग इन करके अथवा अपने परिसर या महाविद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

कुमाऊं विवि में महिला अध्ययन में एमए पाठ्यक्रम प्रारंभ (Harela Festival-Exam Results-New Course Started)

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र के द्वारा इस सत्र से महिला अध्ययन पर एमए पाठ्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। डीएसबी परिसर की एवं महिला अध्ययन केंद्र की निदेशक डॉ. नीता बोरा शर्मा ने बताया कि किसी भी किसी भी संकाय से स्नातक किये हुए विद्यार्थी इस पाठ्क्रवम में प्रवेश ले सकते हैं। इस पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु समर्थ पोर्टल से पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई है। इस पाठ्यक्रम की कक्षाएं हाइब्रिड मोड में यानी ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से चलेंगी। (Harela Festival-Exam Results-New Course Started)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Harela Festival-Exam Results-New Course Started, Kumaon University, KMVN, Nainital, Harela Festival, Harela, Exam Results, New Course Started)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page