21 वर्षीय लड़की को ऐसा चढ़ा प्यार का बुखार, प्रेमी के कहने पर अपने ही घर में कर दिया कांड, ले गई नकदी व जेवरात…

प्रतीकात्मक चित्र
नवीन समाचार, हरिद्वार, 6 अप्रैल 2025 (Haridwar-21 year Girl Committ Theft in Own House)। उत्तराखंड में प्रेम प्रसंग से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसे जानकर आम जन ही नहीं, पुलिस कर्मी भी दंग रह गये। मामला हरिद्वार जनपद के रुड़की क्षेत्र के झबरेड़ा थाना अंतर्गत एक गांव का है, जहां एक युवती को कथित प्रेमी के प्रति इस कदर आकर्षण हो गया कि उसने घर में गंभीर कृत्य कर दिया और फिर चुपचाप फरार हो गई। युवती के पिता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने अभियोग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
2 अप्रैल को सुबह लगभग सात बजे हुई गायब
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार झबरेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उनकी 21 वर्षीय पुत्री बीते 2 अप्रैल को सुबह लगभग सात बजे बिना किसी को बताए घर से निकल गई। परिजनों को जब उसकी अनुपस्थिति का अहसास हुआ, तब उन्होंने आसपास खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।
17 हजार रुपये नकद तथा लाखों रुपये मूल्य के स्वर्ण व रजत आभूषण भी ले गई साथ
परिजनों का आरोप है कि युवती ने जाने से पूर्व घर में रखा 17 हजार रुपये नकद तथा लाखों रुपये मूल्य के स्वर्ण व रजत आभूषण भी अपने साथ ले लिये। पीड़ित पिता का कहना है कि गांव का ही एक युवक, जो उनके घर के पास रहता है, उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। आरोप लगाया गया कि आरोपित युवक ने उनकी पुत्री को प्रेमजाल में फंसाया और अपने कहने पर उससे यह कृत्य करवाया।
पिता ने यह भी आरोप लगाया कि युवक ने योजनाबद्ध ढंग से पहले युवती से मेल-जोल बढ़ाया और फिर उसे अपने प्रभाव में लेकर घर से भागने के लिए प्रेरित किया। साथ ही घर से नकदी और जेवर ले जाने को भी कहा। पिता ने पुलिस से मांग की है कि उनकी पुत्री को तत्काल बरामद किया जाए और आरोपी युवक के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए।
थानाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि प्राप्त शिकायत के आधार पर भारतीय दंड विधान की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए युवती की बरामदगी व आरोपित की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस की प्राथमिकता युवती की सकुशल बरामदगी है। विभिन्न संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है, एवं तकनीकी सहायता भी ली जा रही है।
वहीं क्षेत्रीय जनों में भी इस घटना को लेकर चर्चाएं बनी हुई हैं। गांव के कुछ लोगों का कहना है कि युवती व युवक के बीच काफी समय से मेल-जोल था, परंतु परिवार वालों को इसकी भनक नहीं थी। अब जब युवती इस प्रकार घर से नकदी और जेवर लेकर फरार हो गई है, तो परिजन सदमे में हैं। युवती के इस कदम से न केवल परिजन, बल्कि पूरा गांव स्तब्ध है।
मामला केवल घर से भागने भर का नहीं, इसमें चोरी, विश्वासघात व संभावित षड्यंत्र भी (Haridwar-21 year Girl Committ Theft in Own House)
पुलिस का कहना है कि यह मामला केवल घर से भागने भर का नहीं है, बल्कि इसमें चोरी, विश्वासघात व संभावित षड्यंत्र की भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। इसलिए विवेचना में सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही युवती को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा और दोषियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
यह प्रकरण समाज में प्रेम संबंधों की दिशा और असर को भी दर्शाता है, जहां युवाओं को अपने निर्णयों की गंभीरता समझने की आवश्यकता है। साथ ही यह माता-पिता के लिए भी संकेत है कि वे अपने बच्चों के व्यवहार, संपर्कों और मानसिक स्थिति पर सतत निगरानी रखें ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। (Haridwar-21 year Girl Committ Theft in Own House)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Haridwar-21 year Girl Committ Theft in Own House, Haridwar News, Roorkee News, Love, Gayab, Lover, Theft, Crime News, 21 year old girl was so in love that she committed a crime in her own house at the behest of her lover, took away cash and jewellery, Love Affair Case, Girl Elopes With Boyfriend, Missing Girl Uttarakhand, Ruhelkhand News, Haridwar Police, Ruhelkhand Crime News, Girl Steals Cash, Theft And Elopement, Emotional Trap, Youth Crime Uttarakhand, Ruhelkhand Girl Missing, Jewelry Theft Case, Police Investigation, Family Shocked, Love Trap Crime, Ruhelkhand News Today, Girl Elopes With Cash, Jhabbreda Police, Haridwar Elopement Case, Missing Girl Search, Emotional Manipulation Case, Young Couple Crime, Police Teams Formed, Love And Crime, Social Impact Case, Uttarakhand Crime Update,)










सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।

You must be logged in to post a comment.