‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 11, 2024

हरिद्वार: मामूली बात पर आपा खोकर चलाई थी सड़क पर गोली, जाना पड़ा जेल

Goli Firing Navin Samachar

 नवीन समाचार, हरिद्वार, 27 अगस्त 2024 (Haridwar-Big cost for loosing temper-Firing-Jail)। हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में एक कार स्वामी को ठेला चालक पर मामूली बात पर गोली चलाने के कारण जेल जाना पड़ा है। आरोपित ने ठेला चालक की शिकायत के बाद दर्ज हुए मामले में पुलिस के समक्ष खुद आत्मसमर्पण कर दिया है।

ऐसे खोया था आपा (Haridwar-Big cost for loosing temper-Firing-Jail)

(Haridwar-Big cost for loosing temper-Firing-Jail)पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते माह 26 अगस्त की शाम को सुल्तानपुर निवासी ठेला चालक इकराम कुछ सामान लेकर दरगाहपुर जा रहा था। इसी दौरान खानपुर निवासी युगम गुप्ता अपनी कार से पीछे आ रहा था। इस दौरान ठेला चालक इकराम से जल्दी साइड यानी कार को आगे जाने की जगह न मिलने पर वह नाराज हो गया और इस्माइलपुर चौक पर उसने अपनी कार ठेला के सामने लगाई और गाली-गलौज करने लगा।

बात बढ़ने पर युगम ने पिस्टल निकालकर इकराम पर फायरिंग कर दी, जिससे वहां हड़कंप मच गया। फायरिंग के बाद युगम गुप्ता ठेला चालक को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। इकराम ने इस घटना की जानकारी अपने परिजनों के साथ मिलकर चौकी सुल्तानपुर में दी और आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।

चौकी प्रभारी लोकपाल परमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर युगम गुप्ता के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर उसकी गिरफ्तारी के लिए संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी से घबराकर युगम गुप्ता ने घटना में प्रयुक्त अपनी कार, लाइसेंसी पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस के साथ कोतवाली में आत्मसमर्पण कर दिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और विधिक कार्रवाई कर रही है। आरोपित को न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी की जा रही है। (Haridwar-Big cost for loosing temper-Firing-Jail)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Haridwar-Big cost for loosing temper-Firing-Jail, Haridwar News, Laksar News, Crime News, Haridwar, Laksar, Loosing temper, trivial issue, fired a bullet, Firing, Firing on the road, had to go to jail, Fired Bullet,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page