उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.47 करोड़ यानी 24.7 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

June 14, 2025

हरिद्वार: रेलवे ट्रैक पर दंपति के शव मिलने से सनसनी, आत्महत्या की आशंका

(22 Year Man-45 Year Woman Died due to Lightning)

नवीन समाचार, हरिद्वार, 11 मई 2025 (Haridwar-Dead Body of Couple found on Rail Track)उत्तराखंड के  जनपद हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रविवार दोपहर एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। भगत सिंह चौक और सेक्टर-2 बैरियर के बीच रेलवे ट्रैक पर एक महिला और पुरुष के क्षत-विक्षत शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों मृतक पति-पत्नी थे और आशंका है कि उन्होंने तेज रफ्तार ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की। घटना ने स्थानीय समुदाय को स्तब्ध कर दिया और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

घटना का विवरण और पुलिस की कार्रवाई

Youth woman diesघटना रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे की है। स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक पर दो शव देखे और तत्काल ज्वालापुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। ज्वालापुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है। घटनास्थल पर कोई पहचान पत्र या सुसाइड नोट नहीं मिला, जिसके कारण मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पहचान स्थापित करने का प्रयास कर रही है।

माना जा रहा है कि वंदे भारत ट्रेन की टक्कर से मौत उनकी मौत हुई है। फिलहाल युवक युवती की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस जिले के सभी थानों और कोतवाली में युवक युवती की गुमशुदगी की दर्ज रिपोर्ट के आधार पर भी दोनों की पहचान करने की प्रयास कर रही है। 

 ट्रेन पहुंचने से पहले रेल लाइन के किनारे खड़े थे-ट्रेन नजदीक पहुंचते ही पटरी पर लेट गए 

एसपी सिटी ने बताया कि घटना के बाद जीआरपी एसओ अनुज सिंह ने वंदे भारत एक्सप्रेस के लोको पायलट बृजमोहन मीणा से बातचीत की। लोको पायलट ने जानकारी दी कि ट्रेन पहुंचने से पहले एक पुरुष व महिला रेल लाइन के किनारे खड़े थे। ट्रेन नजदीक पहुंचते ही पहले पुरुष ट्रेन के आगे लेटा और फिर महिला भी आकर लेट गई। 90 किलोमीटर प्रति घंटा की गति होने के कारण ट्रेन को रोका जाना मुश्किल था। दोनों रेलगाड़ी से कट गए। ज्वालापुर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि दोनों मृतकों की उम्र करीब 50 वर्ष है। दोनों की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। पहचान होने के बाद ही पूरे मामले की कहानी सामने आ सकेगी।

जांच के सभी पहलुओं पर ध्यान

पुलिस ने आत्महत्या की आशंका को प्राथमिक माना है, लेकिन अन्य संभावनाओं को भी खारिज नहीं किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि शवों की स्थिति को देखते हुए ट्रेन से टकराने की बात सामने आई है। इसके बावजूद, यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई आपराधिक कोण नहीं है, पुलिस सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों के बयानों का विश्लेषण किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मृत्यु के कारण और समय की पुष्टि होने की उम्मीद है।

सामाजिक और मनोवैज्ञानिक आयाम (Haridwar-Dead Body of Couple found on Rail Track)

यह घटना हरिद्वार जैसे आध्यात्मिक और पर्यटन के लिए प्रसिद्ध शहर में मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक दबावों पर सवाल उठाती है। सामाजिक कार्यकर्ता रजनीश बत्रा ने बताया कि आत्महत्या के मामले बढ़ रहे हैं, और समाज को मनोवैज्ञानिक सहायता और जागरूकता पर ध्यान देना होगा। हरिद्वार में पहले भी रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या के मामले सामने आ चुके हैं, जिसके चलते रेलवे और स्थानीय प्रशासन से सुरक्षा उपायों की मांग उठ रही है। स्थानीय निवासियों ने रेलवे ट्रैक पर बैरियर और निगरानी बढ़ाने की आवश्यकता जताई है। (Haridwar-Dead Body of Couple found on Rail Track)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Haridwar-Dead Body of Couple found on Rail Track, Haridwar News, Dead Bodies on Railway Track, Couple’s Death, Haridwar Incident, Jwalapur Railway Track, Couple Suicide, Bhagat Singh Chowk, Sector 2 Barrier, Police Investigation, Postmortem Report, Mental Health, Haridwar Police, Suicide Prevention, Railway Safety, Community Concerns, Uttarakhand News, Social Issues, Public Safety, Spiritual City, Local Outrage, Investigation Updates, Tragic Event, Safety Measures, Sensation, dead bodies of a couple Find on railway track, suspicion of suicide,)

 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page