हरिद्वार में मुठभेड़ में नशा तस्कर के पैर में लगी गोली, पिथौरागढ़ में 5.26 लाख की स्मैक के साथ दंपति गिरफ्तार…

नवीन समाचार, हरिद्वार, 16 जनवरी 2025 (Haridwar-Drug Smuggler shot in Leg in Encounter)। उत्तराखंड पुलिस लगातार नशा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है, इसी कड़ी में राज्य के हरिद्वार जनपद के पथरी थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस और नशा तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से एक आरोपित घायल हो गया। उसे घायल अवस्था में चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल और चिकित्सालय पहुंचकर घटना की जानकारी ली। आरोपित की कार से 900 से अधिक नशे के कैप्सूल बरामद हुए। पुलिस के अनुसार, आरोपित नशे की दवाइयों की डिलीवरी देने आया था।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि पथरी थाना क्षेत्र के सुभाषगढ़ बूढ़ाहेड़ी गांव के पास थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक सफेद कार को आते देख पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया। इसी बीच कार में सवार बदमाश ने तमंचे से पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गये। बदमाश कार छोड़कर जंगल की ओर भागा और दोबारा पुलिस पर फायरिंग की।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, जिससे बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह गिर पड़ा। पुलिस ने घायल बदमाश को तत्काल चिकित्सालय भिजवाया। थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया कि आरोपित की पहचान बिट्टू निवासी जटोला, दामोदरपुर, थाना देवबंद, जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। कार से 900 से अधिक नशे के कैप्सूल, एक तमंचा, खोखा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। आरोपित के विरुद्ध पहले से कई आपराधिक अभियोग दर्ज हैं। उसके साथियों की तलाश जारी है।
पिथौरागढ़ में 5.26 लाख की स्मैक के साथ दंपति गिरफ्तार (Haridwar-Drug Smuggler shot in Leg in Encounter)
दूसरी ओर, पिथौरागढ़ में एसओजी और कोतवाली पुलिस ने शातिर नशा तस्कर दंपति को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 13.17 ग्राम स्मैक और 90,150 रुपये नकद बरामद हुए। बरामद स्मैक की कीमत करीब 5,26,800 रुपये आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बताया कि ड्रग्स फ्री उत्तराखंड अभियान के तहत लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर सीओ गोविंद बल्लभ जोशी के नेतृत्व में एसओजी और पुलिस टीम ने चेकिंग की। इसी दौरान पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा कर दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम सूरज भंडारी, निवासी कनालीछीना, पिथौरागढ़ बताया। उसके साथ एक महिला मीनाक्षी थी, जिसके पास से नकदी बरामद हुई।
महिला ने बताया कि यह धनराशि स्मैक बेचकर मिली है और वह अपने पति सूरज के साथ इस कारोबार में लिप्त है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया है। एसपी रेखा यादव ने बताया कि पकड़े गये दंपति के विरुद्ध पूर्व में भी चार मामले दर्ज हैं। पूछताछ में यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि स्मैक कहां से लाई गई थी।
उत्तराखंड पुलिस नशा मुक्त अभियान के तहत सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। इस अभियान के अंतर्गत बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। पथरी और पिथौरागढ़ की घटनाओं ने नशे के विरुद्ध अभियान को गति प्रदान की है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के अभियानों से नशा तस्करों के हौसले पस्त होंगे और राज्य को नशा मुक्त बनाने में सफलता मिलेगी। (Haridwar-Drug Smuggler shot in Leg in Encounter, Haridwar News, Pithauragarh News, Nasha Taskar Giraftar, Drug Smuggler Arrested)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Haridwar-Drug Smuggler shot in Leg in Encounter, Haridwar News, Pithauragarh News, Nasha Taskar Giraftar, Drug Smuggler Arrested, Drug Smuggling, Haridwar News, Uttarakhand Police, Pathri Police Encounter, Smack Seized, Narcotics Case, Uttarakhand News, Pithoragarh Smuggling, Encounter, Anti-Drug Campaign, Bittu Accused, Haridwar Narcotics, Police Checkpoints, Crime in Uttarakhand, Arrest of Couple, NDPS Act, Drug smuggler shot in leg in encounter in Haridwar, Couple arrested with smack worth Rs 5.26 lakh in Pithoragarh, Laksar drug smuggler encounter,)