4 वर्ष के संबंधों के बीच आया कोई और ! … हरिद्वार में युवती की गला रेतकर हत्या, युवती के भाई के साथ रहता था हत्यारा

नवीन समाचार, हरिद्वार, 7 जुलाई 2025 (Haridwar-Girl Murder by slitting Throat by Lover)। उत्तराखंड के औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल, हरिद्वार में सोमवार को दिनदहाड़े घटित एक सनसनीखेज घटना में प्रेम प्रसंग के विवाद में एक युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया है।
चार वर्षों के प्रेम संबंधों के बाद अन्य से करीबी, परिणति हत्या में !
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना सिडकुल थाना क्षेत्र के एक प्रमुख मार्ग पर हुई, जहां लोगों की आवाजाही के बीच युवक ने युवती का गला रेत दिया। मृतका की पहचान मूलरूप से आजाद नगर, नाथपुरी, सीतापुर (उत्तर प्रदेश) निवासी 22 वर्षीया हंसिका यादव पुत्री सत्यप्रकाश यादव के रूप में हुई है, जो वर्तमान में नवोदय नगर क्षेत्र में निवास कर रही थी।
बताया गया है कि हंसिका और आरोपित युवक सीतापुर के ही हुसैनगंज में रहने वाले प्रदीप कुमार के बीच बीते चार वर्षों से प्रेम संबंध थे। यह भी दिलचस्प बात है कि हंसिका खुद ही चार साल पहले प्रदीप को सीतापुर से हरिद्वार लेकर आई थी और उसके साथ लिव इन में रह रही थी। लेकिन पिछले कुछ समय से उनके संबंधों में खटास आ गई थी।
करीब एक माह पहले हंसिका व प्रदीप अलग हो गए थे । इसके बाद हंसिका रोशनाबाद में अपनी सहेली के पास रहने चली गई और प्रदीप हेतमपुर गांव में वरुण के साथ रहने लगा। प्रदीप को शक था कि हंसिका किसी और युवक के संपर्क में है। इसलिए उसने सोमवार दोपहर उसे नवोदय नगर कालोनी में मिलने बुलाया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि दोनों साथ में टहलते हुए बातचीत कर रहे थे। कुछ देर बाद उनके बीच कहासुनी शुरू हो गई। फिर प्रदीप ने अपनी जेब से चाकू निकाला और हंसिका का गला काटकर फरार हो गया। हंसिका काफी देर तक सड़क पर ही छटपटाती रही। पुलिस उसे अस्पताल लेकर गई, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि आरोपित की तलाश की जा रही है। हंसिका और वरुण की सीतापुर से ही प्रदीप से जान-पहचान थी।
हत्या के बाद हिरासत में लिया गया आरोपित (Haridwar-Girl Murder by slitting Throat by Lover)
घटना की सूचना मिलते ही सिडकुल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवती को तत्काल चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार आरोपित से पूछताछ जारी है और हत्या के पीछे के सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है।
इस घटना से क्षेत्र में रोष का माहौल है, तथा स्थानीय नागरिकों व महिला संगठनों ने इस जघन्य घटना पर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है। पुलिस ने मृतका के शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपित के विरुद्ध विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।
लड़की के भाई के साथ ही रह रहा था
हैरानी की बात यह है कि हंसिका से अलग होने के बाद प्रदीप एक महीने से हंसिका के सगे भाई वरुण के साथ रह रहा था। साथ रहने, खाने-पीने के बावजूद वरुण को भनक तक नहीं लगी कि प्रदीप उसकी बहन के कत्ल की तैयारी कर रहा है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Haridwar-Girl Murder by slitting Throat by Lover, Haridwar Murder Case, Sidcul Haridwar News, Love Affair Murder Haridwar, Harsika Yadav Murder)