हरिद्वार: पारिवारिक विवाद में पति ने पत्नी और सास की हत्या कर स्वयं भी की आत्महत्या
नवीन समाचार, हरिद्वार, 26 नवंबर 2024 (Haridwar-Husband killed Wife and Mother-in-Law)। उत्तराखंड के हरिद्वार में रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की टिहरी विस्थापित कॉलोनी में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहाँ एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी और सास की गोली मारकर हत्या की और फिर खुद को भी गोली मार ली। घटना के पीछे पारिवारिक विवाद को कारण माना जा रहा है।
मृतकों की पहचान राजीव अरोड़ा (60), उनकी पत्नी सुनीता (55) और सास शंकुतला (78) के रूप में हुई। राजीव अरोड़ा दिल्ली में एक कंपनी में कार्यरत थे। उनका परिवार मूल रूप से हरिद्वार के आर्यनगर ज्वालापुर का निवासी है और हाल ही में हरिद्वार आए थे।
घटना का विवरण (Haridwar-Husband killed Wife and Mother-in-Law)
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार शाम पुलिस को गली नंबर आठ टिहरी विस्थापित कॉलोनी के एक घर से गोली चलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने पाया कि घर का मुख्य द्वार अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़ने पर तीनों के शव खून से लथपथ हालत में मिले।
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, एसपी अपराध पंकज गैरोला और एएसपी जितेंद्र मेहरा सहित फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
प्रारंभिक जांच
फॉरेंसिक टीम द्वारा जुटाए गए साक्ष्यों और किरायेदारों के बयान के आधार पर पुलिस ने आशंका जताई है कि राजीव अरोड़ा ने पहले पत्नी और सास की हत्या की और फिर खुद को गोली मार ली। घटना के पीछे पति-पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद का कारण बताया जा रहा है।
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि घटना की विस्तृत जांच जारी है। सभी कोणों से मामले की पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Haridwar-Husband killed Wife and Mother-in-Law, Double Murder, Suicide, Haridwar News, Family Dispute, Murder Suicide, Uttarakhand Crime News, Forensic Investigation, Parivarik Vivad, In a family dispute, the husband killed his wife and mother-in-law and then committed suicide,)