होटल में होता मिला अनैतिक देह व्यापार, संचालक सहित चार पुरुष और तीन महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार…

नवीन समाचार, हरिद्वार, 5 फरवरी 2025 (Haridwar-Immoral Prostitution Found in a Hotel)। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के थाना सिडकुल क्षेत्रांतर्गत मानव तस्करी निरोधक इकाई (AHTU) और सिडकुल पुलिस की संयुक्त टीम ने महादेवपुरम फेस-2 स्थित होटल अनंत में छापेमारी कर होटल संचालक सहित चार पुरुष और तीन महिलाओं को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है। मौके से आपत्तिजनक सामग्री और दवाइयां भी बरामद हुई हैं।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनैतिक देह व्यापार से संबंधित लगातार मिल रही शिकायतों पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने संज्ञान लेते हुए इस अवैध गतिविधि में संलिप्त लोगों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई के निर्देशों पर हुई इस कार्रवाई में आरोपितों के विरुद्ध थाना सिडकुल मेंअनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धारा 3/4/5 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। यह भी देखें :
यह हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपितों में होटल संचालक जॉनी कुमार पुत्र राम कुमार निवासी मकान नंबर 1260, जनकपुरी, मुजफ्फरनगर; नकुल पुत्र पवन निवासी वजीदपुर, थाना शिरकोट, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश; सुमित पुत्र तेलूराम निवासी मकान नंबर 115, रोशनाबाद, थाना सिडकुल, हरिद्वार; अशरफ पुत्र यूनुस निवासी भजनपुर, सैफनी, थाना सैफनी, जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश; एक महिला निवासी बुड्ढा खेड़ा पुंडीर, थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश; दूसरी महिला निवासी सरकडी, थाना जनकपुरी, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश; तथा तीसरी महिला निवासी भागोवाला, थाना बेहट, जनपद सहारनपुर, उत्तर प्रदेश शामिल हैं।
पुलिस की टीम में यह शामिल (Haridwar-Immoral Prostitution Found in a Hotel)
पुलिस की इस कार्रवाई में निरीक्षक विजय सिंह प्रभारी AHTU, उप निरीक्षक राखी रावत AHTU, उप निरीक्षक योगेश कुमार, महिला उप निरीक्षक राजेश कुमारी AHTU, मुख्य आरक्षी सुनील सैनी, आरक्षी जयराज AHTU, विजय नेगी, आरक्षी अनिल कंडारी तथा महिला होमगार्ड अरुण बाला शामिल रहे। पुलिस द्वारा अनैतिक देह व्यापार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही गई है। (Haridwar-Immoral Prostitution Found in a Hotel)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Haridwar-Immoral Prostitution Found in a Hotel, Haridwar News, Sex Racket Busted, Prostitution Found in a Hotel, Human Trafficking, Illegal Trade, Crime in Haridwar, Sex Racket, Police Raid, Haridwar News, Crime Investigation, Law Enforcement, Hotel Crime, Prostitution Racket, AHTU, Sidcul Police, Criminal Activities, Illegal Activities, Haridwar Police Action, Immoral Prostitution, Immoral Prostitution found going on in a hotel, four men including the operator and three women were caught in objectionable condition,)