हरिद्वार : निजी चिकित्सालय के शौचालय में मिला नर्स का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

नवीन समाचार, हरिद्वार, 14 फरवरी 2025 (Haridwar-Nurses Body Found in Toilet of Hospital) । सिडकुल क्षेत्र के एक निजी चिकित्सालय में कार्यरत 23 वर्षीय नर्स का शव संदिग्ध परिस्थितियों में चिकित्सालय के शौचालय में मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने युवती की हत्या की आशंका जताई है, जिस पर पुलिस जांच कर रही है।
शाम से थी गायब, शौचालय का दरवाजा अंदर से था बंद (Haridwar-Nurses Body Found in Toilet of Hospital)
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका की ड्यूटी बीते दिन दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक थी, लेकिन शाम करीब 5 बजे से वह अचानक लापता हो गई। चिकित्सालय के स्टाफ ने उसे पूरे परिसर में खोजने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बाद में एक शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद मिला। स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई हलचल नहीं हुई। संदेह होने पर दरवाजा तोड़ा गया, तो अंदर युवती का शव पड़ा मिला। उसका मोबाइल फोन भी वहीं पड़ा था।
मृतका की पहचान ज्वालापुर हाल निवासी जमालपुर की रहने वाली 23 वर्षीय नर्स के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि जब वे चिकित्सालय पहुंचे, तो उनकी बेटी आईसीयू में थी। उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को शिकायत दी है।
घटना की सूचना पर सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी व पुलिस अधीक्षक नगर पंकज गैरोला मौके पर पहुंचे और चिकित्सालय प्रबंधन व स्टाफ से पूछताछ की। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि नर्स की मृत्यु का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण का पता चलेगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। (Haridwar-Nurses Body Found in Toilet of Hospital)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Haridwar-Nurses Body Found in Toilet of Hospital, Haridwar News, Nurse’s Death, Body of a nurse found in the toilet of a private hospital, family members suspect murder, police engaged in investigation,)