नवीन समाचार, हरिद्वार, 13 जून 2025 (Haridwar-Prostitution in Spa-4 Women Arrested)। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के बहादराबाद क्षेत्र अंतर्गत रामनगर चौक स्थित कथित ‘स्पा सेंटर 20-20’ में देह व्यापार के काले धंधे का खुलासा हुआ है। पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) और गंगनहर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने स्पा सेंटर में दबिश दी। इस दौरान वहां से चार महिलाओं और एक युवक को आपत्तिजनक सामग्री, नगदी, मोबाइल फोन और निरोध आदि के साथ हिरासत में लिया गया, जबकि कथित मुख्य संचालक सहारनपुर निवासी गुरमीत सिंह मौके से फरार हो गया।
स्पा की आड़ में अनैतिक कार्यों का पर्दाफाश
टीम को लंबे समय से संदेह था कि रामनगर चौक स्थित ‘स्पा सेंटर 20-20’ में अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं। दबिश के दौरान वहां चल रहे देह व्यापार की पुष्टि हुई। हिरासत में ली गई महिलाओं में एक युवती स्पा सेंटर के मालिक और मुख्य आरोपित गुरमीत सिंह की मंगेतर निकली, जो मौके पर ग्राहकों से बातचीत में लिप्त मिली। वहीं पकड़ा गया युवक सौरभ सैनी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद का निवासी है।
मुख्य सरगना की तलाश में जुटी पुलिस
छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर के रिसेप्शन पर बैठी महिला के दराज से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। इसके बाद टीम ने जब अंदर जाकर एक कमरा खोला तो एक युवक और युवती आपत्तिजनक अवस्था में और दूसरे कमरे में भी दो युवतियां मिलीं। टीम द्वारा पूछताछ करने पर युवतियों ने बताया कि स्पा सेंटर गुरमीत पुत्र मदन सिंह निवासी सहारनपुर का है। स्पा सेंटर का मालिक और मुख्य आरोपित गुरमीत सिंह अभी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए हरिद्वार पुलिस व एएचटीयू की टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
दबिश में ये अधिकारी रहे शामिल (Haridwar-Prostitution in Spa-4 Women Arrested)
पूरे अभियान का नेतृत्व एएचटीयू की उप निरीक्षक राखी रावत और उप निरीक्षक देवेंद्र रावत ने किया। इस दौरान गंगनहर थाना पुलिस भी पूरी टीम के साथ मौजूद रही। छापे के बाद स्पा सेंटर को सील कर दिया गया है और पूरे घटनाक्रम की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इस कार्रवाई के बाद हरिद्वार पुलिस ने स्पष्ट संकेत दिया है कि जनपद में देह व्यापार जैसे अनैतिक और अवैध कार्यों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे तमाम कथित स्पा सेंटरों की जांच की जाएगी जो संदेह के घेरे में हैं। (Haridwar-Prostitution in Spa-4 Women Arrested)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Haridwar-Prostitution in Spa-4 Women Arrested, Haridwar News, Spa Cener, Sex Racket, Prostitution, Spa center became a hub of prostitution, four women including the operator’s fiancée were caught, the operator abscondedSpa Center Raid, Illegal Prostitution, Human Trafficking, Haridwar Police, Crime in Uttarakhand, Ganganhar Police Station, AHTU Uttarakhand, Spa Sex Racket, Gurmeet Singh Spa Owner, Haridwar Crime News, Ramnagar Chowk Spa Raid, Uttarakhand Police Action, Spa Center Sealed, Sex Racket Exposed, Haridwar AHTU Raid, Illegal Activities Spa, Red Light Operation, Haridwar Spa News, Uttarakhand Crime Branch,)