‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 4, 2024

नंदा देवी महोत्सव के लिये विश्व शांति की कामना के लिये हुआ हवन का आयोजन

Nanda Sunanda Navin Samachar

नवीन समाचार, नैनीताल, 12 सितंबर 2024 (Havan organized for peace in Nanda Devi Mahotsav) सरोवरनगरी में आयोजित हो रहे 122वें श्री नंदा महोत्सव के अंतर्गत गुरुवार को भारी बारिश के बीच विश्व शांति के लिए हवन का आयोजन किया गया, जिसमें दुर्गा सप्तशती के पाठ के बाद हवन आहुति दी गई। हवन का संचालन पंडित भगवती प्रसाद जोशी द्वारा किया गया, जिन्होंने सभी के निरोगी एवं सुख-शांति से रहने की प्रार्थना की गयी।

हवन में नारायण सिंह देव कुंवर, भगवान सिंह देव कुंवर, धीरेंद्र सिंह देव कुंवर, चंचल सिंह, देवेंद्र जीना, गोविंद जीना, गौरव भाकुनी, सौरव बिष्ट और सुंदर सिंह यजमान के रूप में उपस्थित रहे। आगे हर शाम का आकर्षण रहने वाली पंच आरती के कार्यक्रम में विधायक सरिता आर्य, नगर पालिका के प्रशासक केएन गोस्वामी और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट शामिल हुए।

(Havan organized for peace in Nanda Devi Mahotsav)
नंदा देवी महोत्सव के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते

इस दौरान आयोजन स्थल नयना देवी मंदिर परिसर में लोगों ने हाथों में हाथ डालकर झोड़ा-चांचरी पर नृत्य कर लोक सांस्कृतिक झांकी प्रस्तुत की। श्रीराम सेवक सभा में भी लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। पंच आरती से पहले बृजमोहन जोशी, मुकुल जोशी, कैलाश जोशी और पारस ने भक्ति पूर्ण भजन प्रस्तुत किए।

श्रीराम सेवक सभा के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। हवन के पश्चात डीएसए पैविलियन के पास बड़ी संख्या में लोगों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे का कार्यक्रम सहित सभी कार्यक्रम भारी बारिश से प्रभावित रहे। (Havan organized for peace in Nanda Devi Mahotsav)

सीधा प्रसारण में रखे गये विचार (Havan organized for peace in Nanda Devi Mahotsav)

इस दौरान आयोजित हुए महोत्सव के सीधा प्रसारण में लोक कर्मी बृजमोहन जोशी ने लोक गीतों पर प्रकाश डाला। ग्राम रोखड़ निवासी दीपक जीना, जिनके घर से कदली दल लाये गये थे, उन्होंने कदली वृक्ष का महत्व बताया। स्वयं सेवी संस्था मोनाल के प्रतिनिधियों ने जीरो वेस्ट, पर्यावरण सुरक्षा और वेस्ट से गिफ्ट बनाने की कला पर चर्चा की। इसके साथ ही नायला खान, प्रेमलता, नेहा, प्रेरणा, नाहिद और कविता ने महिला पोषण पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जानकारी दी, जिसमें डॉ दीप्ति धामी, निर्मला, अमृता और गीता ने अहम भूमिका निभाई।

साथ ही त्रिवेणी ग्रुप की गीता साह, हेमा नेगी, गीता बवाड़ी और भावना रावत ने संस्कृति पर विचार साझा किए। पारस, विनोद जोशी, वंश, और रक्षित ने मां को समर्पित भजन प्रस्तुत किए। सफाई और सुरक्षा अभियान के तहत ‘मेरा कूड़ा, मेरी जिम्मेदारी’ के साथ-साथ ड्रग्स पर चर्चा की गई, जिसमें पालिका की अधिशासी अधिकारी पूजा, मनोज साह जगाती, अरविंद पडियार और दिनेश कटिया शामिल रहे। प्रदीप पांडेय ने मशरूम पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन हेमंत बिष्ट, डॉ. ललित तिवारी, डॉ. कपिल जोशी, मीनाक्षी कीर्ति, ईशा साह और नवीन पांडे ने किया। 

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Havan organized for peace in Nanda Devi Mahotsav, Uttarakhand Culture, Nanda Devi Mahotsav, Havan organized for peace in World, Nanda Devi Mahotsav, Havan, Peace, Nanda Devi, Nanda-Sunanda,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page