नैनीताल के लिये इसी माह हेली सेवा की घोषणा, किंतु तैयारियां नदारद

नवीन समाचार, नैनीताल, 18 जनवरी 2025 (Heli Service for Nainital-Preparations Missing)। उत्तराखंड सरकार ने इसी माह के अंत तक देहरादून से बागेश्वर व मसूरी के अलावा नैनीताल के लिये हेली सेवा शुरू करने की घोषणा की है। इसके अलावा राज्य सरकार की नैनीताल के प्रसिद्ध बाबा नीब करौरी के कैंची धाम के लिये हेली सेवा शुरू करने की भी योजना है। किंतु नैनीताल में इस संबंध में खासकर हेलीपैड को लेकर कोई तैयारी नहीं दिखती है।
अलबत्ता लोनिवि के अधिकारियों ने इस संबंध में अपनी तैयारियों से अवगत कराया है। गौरतलब है कि अभी इस बारे में उत्तराखंड में हवाई सेवाएं संचालित करने वाली उकाडा यानी उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण एवं किसी हेली कंपनी से कोई सटीक सूचना भी नहीं मिल रही है। देखें उत्तराखंड में हेली सेवाओं के बारे में टिकट एवं समय आदि की पूरी जानकारी:
उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर सेवाओं की पूरी जानकारी, समय-सारिणी और टिकट मूल्य…
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रत्नेश कुमार सक्सेना ने बताया कि नैनीताल के निकट रूसी बाइपास पर किलोमीटर संख्या 3 के पास दो-तीन हेलीकॉप्टरों के खड़े होने की क्षमता युक्त हेलीपोर्ट बनाने की योजना है। अलबत्ता इसका प्रस्ताव वन भूमि के हस्तांतरण के लिये भारत सरकार में लंबित है। अलबत्ता उन्होंने बताया कि इधर नैनीताल से लगभग 27 किलोमीटर दूर नौकुचियाताल में एक हेलीपैड बनकर तैयार है। लिहाजा नैनीताल के नाम से हेलीकॉप्टर को नौकुचियाताल में उतारा जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि देहरादून से नैनीताल के लिये हेलीकॉप्टर की यात्रा में लगने वाला समय लगभग सवा घंटे का है और नौकुचियाताल से सड़क मार्ग से नैनीताल पहुंचने में सवा घंटा यानी कुल ढाई घंटे लग सकता है, जबकि इतने समय में ही देहरादून से यात्री देहरादून से हल्द्वानी आकर भी आ सकते हैं। इसलिये इसका कोई विशेष लाभ नैनीताल को मिलने की संभावना नहीं है। हां इसका लाभ नौकुचियाताल व भीमताल के पर्यटन को लाभ मिल सकता है।
भवाली सेनिटोरियम व कैंची धाम में भी हेलीपैड बनाने की योजना (Heli Service for Nainital-Preparations Missing)
नैनीताल। लोनिवि के अधिशासी अभियंता रत्नेश कुमार सक्सेना ने बताया कि भवाली सैनिटोरियम एवं कैंची धाम में भी हेलीपैड बनाने की योजना है। भवाली सेनिटोरियम में हेलीपैड बनाने के लिये आवश्यक भूमि के लिये चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ वार्ता चल रही है। जबकि कैंची धाम में बन रही पार्किंग की छत में हेलीपैड बनाने की भी योजना है। (Heli Service for Nainital-Preparations Missing)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Heli Service for Nainital-Preparations Missing, Uttarakhand News, Heli Services, Dehradun-Nainital Heli Services, Helicopter Services, Uttarakhand Tourism, Dehradun to Nainital, Helicopter Routes, Helicopter Tickets, Uttarakhand Air Travel, Nainital Helicopter Services, Baba Neem Karoli, Kainchi Dham Helicopter, Naukuchiatal Helipad, Bhimtal Tourism, Bhowali Helipad, Air Travel Infrastructure, Uttarakhand Civil Aviation, Helicopter Tourism Plans, Heli Service for Nainital announced this month, but preparations missing,)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।