Crime

उत्तराखंड में बड़ा हाई प्रोफाइल दहेज-तलाक संबंधी मामला, विवाहिता के अपने आरोप, पर विवाहिता पर 100 करोड़ रुपए व विधानसभा की सीट मांगने के बड़े आरोप..

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, देहरादून, 16 मई 2023। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में इन दिनों उड़ीसा के राजपरिवार का एक हाईप्रोफाइल मामला सुर्खियों में है। इस मामले में पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की पौत्री और उड़ीसा के पूर्व मुख्यमंत्री के पौत्र शामिल हैं। मामले में आरोप इतने संगीन हैं कि एक पक्ष दहेज के लिए उत्पीड़न व मारपीट का आरोप लगा रहा है तो दूसरा करोड़ों रुपए के साथ उड़ीसा की एक विधानसभा सीट की मांग करता बताया जा रहा है। यह भी पढ़ें : गंगोलीहाट में चौहरे हत्याकांड के मामले में 4 दिन बाद हुआ ऐसा खुलासा कि कोई सोच भी नहीं सकता था…

मामला पूर्व प्रधानमंत्री जनता दल नेता विश्वनाथ प्रताप सिंह की पौत्री अद्रिजा मंजरी सिंह (अद्रिजा का अर्थ है पहाड़ से उत्पन्न, माता पार्वती का एक नाम) द्वारा अपने पति आरकेश नारायण सिंह देव (आरकेश नाम का मतलब सितारों के भगवान (चंद्रमा) ससुराल वालों पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार से मिलकर शिकायत करने से शुरू हुआ है। यह भी पढ़ें : पहाड़ के बेटे को मिली सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में सबसे बड़ी जिम्मेदारी

अद्रिता ने कहा है कि उनकी शादी 23 नवंबर 2017 में उड़ीसा के बोलनगीर राजघराने से आने वाले उड़ीसा के पूर्व मुख्यमंत्री आरएन देव के पोते आरकेश नारायण सिंह देव के साथ हुई थी। आरकेश के भाई सांसद हैं। आरकेश और अद्रिजा शादी के बाद से देहरादून के राजपुर स्थित एक बंगले में रहते थे। लेकिन वर्ष 2020 से दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई। इस बीच कई बार अद्रिजा राजपुर थाने में पति अरकेश व अन्य ससुराल वालों के विरुद्ध शिकायत करती रही। यह भी पढ़ें : नैनीताल: युवती से जंगल में दो युवकों ने की हैवानियत

इधर अद्रिजा ने प्रदेश के डीजीपी अशोक कुमार से मुलाकात कर कहा है कि इधर बीती 13 मई को उनके पति आरकेश ने जान से मारने की नीयत से घर में घुसकर उन पर हमला किया। इस कारण वह बुरी तरह से घायल हो गई। यह भी कहा कि वह समाजसेवा करती हैं। अपनी शादी को बचाने की हर सम्भव कोशिशों में लगी हैं, लेकिन न उनका पति और न पुलिस उनका साथ दे रही है। यह भी पढ़ें : बड़ा समाचार: मशीनरी को हाईकोर्ट के आदेशों का भी भय नहीं, आदेश की हीलाहवाली पर इंस्पेक्टर व महिला दरोगा सहित 3 पर कार्रवाई

यह भी कहा है कि उनके पति और ससुराल वालों ने शादी के कुछ समय बाद से ही दहेज में करोड़ों रुपए की मांग को पूरा करने के लिए उनका मानसिक उत्पीड़न करना शुरू कर दिया था। आरोप के अनुसार सितंबर 2022 में उनके पति अरकेश द्वारा न सिर्फ तलाक लेने के लिए कागज भेजे, बल्कि उन्हें घर से बाहर निकालने की सुनियोजित योजना भी बनाई। वर्तमान में पति ने घर पर निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे के अलावा गार्ड सहित अन्य कर्मचारियों को उन्हें तंग और परेशान करने की नीयत से रखा है। यह भी पढ़ें : बड़ा समाचार: सुबह-सुबह पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़, पुलिस ने पैर में गोली मारकर दो बदमाश दबोचे

वहीं इस मामले में उनके पति आरकेश का आरोप है कि उनकी पत्नी उन्हें फंसा रही है। आपसी तलाक के लिए 100 करोड़ रुपए एवं उड़ीसा में एक विधानसभा सीट से टिकट देने की मांग कर रही है। यह भी आरोप लगाया कि अद्रिजा ने उनके राजपुर स्थित घर पर अपने परिजनों के साथ कब्जा किया है। इस कारण वह अपने घर पर भी नही जा पाते हैं। यह भी पढ़ें : बड़ा समाचार : हाईकोर्ट ने एलटी संवर्ग की भर्ती परीक्षा नए सिरे से कराने के आदेश, योग्यता पर भी साफ की स्थिति

इस मामले में कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। इनमें से एक वीडियो में कुछ महिलाओं में पुलिस की मौजूदगी में किसी कमरे में ताला लगाने को लेकर बहस हो रही है। इस वीडियो में अद्रिजा के पति अरकेश आरोप लगा रहे है कि अद्रिजा के पिता द्वारा उन्हें धमकाया गया है। यह भी पढ़ें : दोस्तों ने ही कर दी 19 वर्षीय युवक की हत्या, युवती से अवैध संबंध बताए जा रहे हत्या का कारण

डीजीपी ने देहरादून एसएसपी को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इसके बाद पुलिस अधिकारियों के जांच शुरू कर दी है। मामले में एसपी सिटी सरिता डोभाल का कहना है कि दोनों के बीच तलाक का मामला न्यायालय में चल रहा है। दोनों पक्षों की तहरीर उनके पास आ गई है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply