नैनीताल में लेक ब्रिज चुंगी व कार पार्किंग का स्वयं सहायता समूहों की मदद से नगर पालिका स्वयं करेगी संचालन, नैनीताल प्रवेश शुल्क के नाम से सभी मार्गों से बढ़ा हुआ शुल्क लिया जाएगा…

नवीन समाचार, नैनीताल, 3 अप्रैल 2025 (High Court Orders Nainital Lake Bridge-Parking)। उत्तराखंड उच्च न्यायालय में गुरुवार को नैनीताल नगर पालिका के लेकब्रिज चुंगी व कार पार्किंग की निविदा प्रक्रिया के विरुद्ध दायर विभिन्न याचिकाओं की सुनवाई हुई। इस दौरान उच्च न्यायालय के 1 अप्रैल को जारी निर्देशों के क्रम में गुरुवार को नगर पालिका की ओर से न्यायालय को बताया गया कि नैनीताल में लेक ब्रिज चुंगी व कार पार्किंग की निविदाएं अब नहीं होंगी। इनका संचालन नगर पालिका स्वयं सहायता समूहों की मदद से स्वयं करेगी।
नैनीताल प्रवेश शुल्क के नाम से सभी मार्गों से बढ़ा हुआ शुल्क लिया जाएगा
नगर पालिका ने लेकब्रिज चुंगी, डीएसए कार पार्किंग व मेट्रोपोल कार पार्किंग की निविदाएं पहले ही निरस्त कर दी हैं। नगर पालिका अब नैनीताल में आने वाले वाहनों से “नैनीताल प्रवेश शुल्क” के नाम से बढ़ा हुआ शुल्क लेगी और शहर में प्रवेश करने वाले तीनों मार्गों में कर वसूली बूथ भी बनाए जाएंगे। इस संबंध में नगर पालिका द्वारा पालिका उपविधियों में संशोधन भी किया जाएगा।
केवल ‘यूपीआई स्कैनर कोड’ के माध्यम से होगी वसूली
लेक ब्रिज चुंगी व कार पार्किंग की निविदा प्रक्रिया के विरुद्ध दीवान फर्त्याल, सुमित जेट्टी व ठाकुर इंटरप्राइजेज की ओर से दायर याचिकाओं की गुरुवार को मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी. नरेंद्र व न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दीपक गोस्वामी भी न्यायालय में मौजूद रहे।
आज नगर पालिका की ओर से लेकब्रिज चुंगी व कार पार्किंग के संचालन के संबंध में विस्तृत उत्तर प्रस्तुत किया गया। उच्च न्यायालय ने नगर पालिका के उत्तर के बाद निर्देश दिया कि नगर पालिका “नैनीताल इंट्री टैक्स” केवल ‘यूपीआई. स्कैनर कोड’ के माध्यम से वसूल करेगी, ताकि चुंगी वसूली बूथों में नकदी लेनदेन के कारण अनावश्यक जाम से बचा जा सके। इस मामले में नगर पालिका की ओर से नेटवर्क में कमी के कारण ऑनलाइन चुंगी वसूली प्रक्रिया में कठिनाई होने का हवाला दिया गया, लेकिन न्यायालय ने इस तर्क को अस्वीकार कर दिया।
पदों को शीघ्र भरने के निर्देश
सुनवाई के दौरान नगर पालिका की ओर से न्यायालय को बताया गया कि पालिका में कर अधीक्षक, सफाई अधीक्षक, कर निरीक्षक, सफाई निरीक्षक, लेखाकार, सहायक लेखाकार सहित 8 महत्वपूर्ण पद रिक्त होने से कार्य प्रभावित हो रहा है। इस पर उच्च न्यायालय ने सचिव, शहरी विकास को इन पदों को शीघ्र भरने के निर्देश दिए हैं। न्यायालय ने नगर पालिका को आज जारी दिशा-निर्देशों पर 17 अप्रैल से पूर्व प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। इन मामलों की अगली सुनवाई 17 अप्रैल को होगी।
पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं को यातायात योजना का विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश
शहर की यातायात व्यवस्था व बिड़ला रोड में वाहनों के अनियंत्रित खड़े होने के विरुद्ध अधिवक्ता श्रुति जोशी की जनहित याचिका की भी उच्च न्यायालय ने इसी मामले के साथ सुनवाई की।
नैनीताल में वाहनों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के संबंध में खंडपीठ ने पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं को यातायात योजना का विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं और उन्हें 17 अप्रैल को न्यायालय में उपस्थित होने के लिए कहा है। न्यायालय ने उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं व नैनीताल की प्रबुद्ध जनता से भी शहर में यातायात व्यवस्था को सामान्य बनाने के सुझाव देने को कहा है। न्यायालय ने कहा कि यातायात समस्या के कारण व उसके समाधान के उपाय शपथ पत्र के साथ उच्च न्यायालय में प्रस्तुत किए जाएं।
उच्च न्यायालय के तीन वाद धारक पदोन्नत (High Court Orders Nainital Lake Bridge-Parking)
नैनीताल। उत्तराखंड शासन ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय में राज्य सरकार की ओर से पैरवी करने के लिये 3 फौजदारी वाद धारकों को उच्चीकृत करते हुए ‘सहायक शासकीय अधिवक्ता’ के पद पर पदोन्नत कर दिया है। पदोन्नत किये गये वाद धारकों में अधिवक्ता विपुल पैन्यूली, संदीप शर्मा व अक्षय लटवाल शामिल हैं। प्रमुख सचिव कीे ओर से प्रदेश के राज्यपाल की स्वीकृति के बाद जारी अधिसूचना के अनुसार उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से अग्रेत्तर आदेशों तक के लिये की गयी है। (High Court Orders Nainital Lake Bridge-Parking, Nainital News, High Court Orders, Court News, Court Orders)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(High Court Orders Nainital Lake Bridge-Parking, Nainital News, High Court Orders, Court News, Court Orders, Nainital Lake Bridge Chungi, Nainital Parking, In Nainital, the municipality itself will operate the lake bridge toll and car parking with the help of self-help groups, an increased fee will be charged from all routes in the name of Nainital entry fee… Collection will be done only through ‘UPI Scanner Code’, Nainital, Uttarakhand High Court, Nainital Entry Tax, Lake Bridge Toll, Car Parking, Municipal Corporation,
Traffic Management, Public Interest Litigation, Court Hearing, Uttarakhand News, Judiciary, Tax Collection, Urban Development, Transport Policy, Legal Proceedings, Public Administration, Road Safety, Nainital, Uttarakhand, High Court, Government of Uttarakhand, Promotion, Assistant Government Advocate, Criminal Cases, Legal Affairs, Advocate Vipul Panyuli, Advocate Sandeep Sharma, Advocate Akshay Latwal, Notification, Chief Secretary, Governor Approval, Law and Order, Judiciary, Legal Appointment, Government Notification, Court Proceedings,)








सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर। 
You must be logged in to post a comment.