उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.5 करोड़ यानी 25 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

November 16, 2025

मंदिरों में दर्शनों से हुई हिंदू नव वर्ष की शुरुआत, फागोत्सव 2025 फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत, भागवत कथा का भी हुआ शुभारंभ

Dharm-Astha Hindu

नवीन समाचार, नैनीताल, 30 मार्च 2025 (Hindu New Year Started with Darshan in Temples)। सामान्यतया अंग्रेजी नव वर्ष की शुरुआत पर शाम से ही अनेक लोगों के द्वारा शराब पीकर नाचने-झूमने, मीट-मांस खाने जैसे कार्य होते हैं, लेकिन हिंदू नव वर्ष की शुरुआत कुछ अलग तरह से होती है। हिंदू नव वर्ष पर नैनीताल के सभी मंदिरों में सुबह से ही और पूरे दिन धार्मिक हर्षोल्लास का माहौल एवं श्रद्धालुओं की भीड़भाड़ रही। नगर की आराध्य देवी माता नयना के मंदिर में सुबह से श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते रहे।

श्रीराम सेवक सभा में हुआ विशेष कार्यक्रम

नैनीताल। नगर की प्रमुख धार्मिक संस्था श्रीराम सेवक सभा के द्वारा रविवार को हिन्दू नव वर्ष-नव संवत्सर 2082, चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन चैत्र प्रतिपदा के अवसर पर परंपरागत तौर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में सर्वप्रथम आचार्य भगवती प्रसाद जोशी ने वार्षिक राशिफल एवं संवत्सर का वर्षफल सुनाया। श्री राम सेवक सभा भवन में नव संवत्सर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पंडित भगवती प्रसाद जोशी ने मंत्रोच्चार के साथ राशि फल एवं वर्ष फल सुनाया।  इस दौरान श्री राम सेवक सभा के बाल कलाकारों ने देवी भगवती मैया, महिषासुर मर्दिनी आदि कुमाउनी नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया

कार्यक्रम का संचालन प्रो. ललित तिवारी ने किया। इस अवसर पर गिरीश जोशी, अशोक साह, जगदीश बवाड़ी, विमल चौधरी, विमल साह, राजेंद्र बिष्ट, राजेंद्र लाल साह, मुकेश जोशी, दिनेश भट्ट, हरीश राणा, घनश्याम साह, हीरा रावत, कमलेश ढौंढियाल, रेखा त्रिवेदी, अतुल साह, देवेंद्र लाल साह, भुवन बिष्ट, गोविंद, डॉ. मनोज बिष्ट सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।

फागोत्सव 2025 फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत 

कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, पूर्व सभासद ईशा साह, आशीष बजाज और डॉ किरण लाल साह ने कूर्मांचल नगर सहकारी बैंक लिमिटेड के सहयोग से आयोजित फागोत्सव 2025 फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 7500 रुपये और ट्रॉफी मनोज कुमार मन्नू को, द्वितीय पुरस्कार 5000 रुपये विमल जोशी को और तृतीय पुरस्कार 3500 रुपये समय राज साह को प्रदान किया गया।

(Hindu New Year Started with Darshan in Temples)
फागोत्सव फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कार प्राप्त करते हुए।

इसके अलावा चार सांत्वना पुरस्कार स्वरूप 1000-1000 रुपये डॉ. मोहित सनवाल, प्रखर साह, प्रमोद प्रसाद और संभू को दिए गए। प्रथम पुरस्कार विजेता को श्री कपूर के द्वारा आयोजित होने वाली फोटोग्राफी कार्यशाला में निःशुल्क प्रतिभाग करने का अवसर भी दिया जाएगा। प्रतियोगिता के संयोजक हिमांशु जोशी और राजीव दुबे ने फागोत्सव की फोटो प्रदर्शनी लगाई, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

बेतालघाट में कलश यात्रा के साथ शुरू हुई 9 दिवसीय श्रीमद देवी भागवत कथा (Hindu New Year Started with Darshan in Temples)

बेतालघाट। हिंदू वर्ष पर बेतालघाट के दुर्गापुरी मंदिर में 9 दिवसीय श्रीमद देवी भागवत कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। दुर्गापुरी मंदिर से शुरू होकर कौशल्या नदी में पूजा-अर्चना के बाद बेतालघाट बाजार, बेतालेश्वर महादेव मंदिर और नकुआ बुबू मंदिर होते हुए पुनः दुर्गापुरी मंदिर तक पहुंची कलश यात्रा में आसपास के गांवों की महिलाओं ने पारंपरिक पिछौड़ा परिधान पहनकर सिर पर कलश धारण किए माता रानी के जयकारे और भजनों के साथ भाग लिया। संत पूज्य रविशंकर महाराज की अध्यक्षता में श्रीमद देवी भागवत कथा का शुभारंभ हुआ।

(Hindu New Year Started with Darshan in Temples)
बेतालघाट में 9 दिवसीय श्रीमद देवी भागवत कथा के शुभारंभ पर निकली कलश यात्रा एवं मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु।

व्यास मंगला माधुरी के वाणी से कथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक होगी, जिसके बाद भजन संध्या और आरती का आयोजन किया जाएगा। कथा के यजमान बालम बोहरा, प्रताप बोहरा, ख्याली दत्त रिखाड़ी और पान सिंह जलाल रहे। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना आचार्य प्रेम जोशी और कैलाश कांडपाल ने करवाई। कलश यात्रा में केवल सिंह भंडारी, गणेश जलाल, तारा भंडारी, तरुण शर्मा, अतुल भंडारी, चतुर भंडारी, राजेंद्र भंडारी, संतोष जलाल, महेंद्र जैड़ा, हरीश जोशी, पुष्कर जलाल, विपिन रिखाड़ी, प्रकाश आर्या, मोहित खंडूरी सहित बड़ी संख्या में युवा, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल रहे। (Hindu New Year Started with Darshan in Temples)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Hindu New Year Started with Darshan in Temples, Nainital News, Hindu New Year, Darshan in Temples, Photography Competition, Fagotsav 2025 Photography Competition, Chaitra Pratipada, Hindu Nav Samvatsar, Chaitra Navratra, Winners of Fagotsav 2025 Photography Competition, Winners of Fagotsav 2025 photography competition were awarded, Shrimad Devi Bhagwat Katha, Bhagwat Katha, Bhagwat Katha was also started, Hindu New Year started with darshan in temples,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :