बिग ब्रेकिंग : नैनीताल जनपद में सोमवार को अवकाश घोषित

नवीन समाचार, नैनीताल, 29 जून 2024 (Holiday declare in Nainital District on Monday)। नैनीताल जनपद में सोमवार 30 जून को अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस संबंध में नैनीताल की जिलाधिकारी के हस्ताक्षरों से अवकाश का आदेश जारी किया गया है।
30 जून को भारी से अत्यन्त भारी वर्षा का रेड एलर्ट (Holiday declare in Nainital District on Monday)
जारी आदेश के अनुसार भारत मौसम विभाग देहरादून के 29 जून 2025 को जारी पूर्वानुमान के अनुसार जनपद नैनीताल में 30 जून को जनपद में कहीं-कहीं भारी से अत्यन्त भारी तथा कुछ जगह पर बहुत वर्षा होने के साथ वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर (रेड एलर्ट) की सम्भावना व्यक्त की गई हैं।
साथ ही वर्तमान में जनपद के समस्त पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी वर्षा हो रही है। इसके फलस्वरूप नदियों, नालों व गधेरों में तेज जल प्रवाह आने की सम्भावना है। इन स्थितियों को देखते हुए छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत गुरुवार 30 जून को जनपद के कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शासकीय व अर्द्धशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं व निजी विद्यालयों एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में 1 दिवसीय अवकाश घोषित किया जा रहा है। यह भी कहा है कि आदेश की अवहेलना की दशा में संबंधितों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Holiday declare in Nainital District on Monday, Holiday, Avkash, Chhutti, Nainital,)