नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर जनपदों में कल अवकाश घोषित

नवीन समाचार, नैनीताल, 21 जुलाई 2024 (Holiday declared in Nainital Champawat and UDN)। नैनीताल जनपद में मौसम विभाग की हाई अलर्ट की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने कल सोमवार 22 जुलाई को नैनीताल जनपद में अवकाश घोषित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने रविवार व सोमवार के लिये हाई अलर्ट घोषित किया था, लेकिन आज रविवार को नैनीताल में केवल बूंदाबांदी ही देखने को मिली। बताया गया है कि नैनीताल के अतिरिक्त चंपावत व उधमसिंह नगर जनपद में भी सोमवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है।
इस कारण अवकाश घोषित (Holiday declared in Nainital Champawat and UDN)
अलबत्ता सोमवार के अवकाश के संबंध में नैनीताल की जिलाधिकारी के हवाले से अपर जिलाधिकारी के हस्ताक्षरों से जारी अवकाश में कहा गया है कि भारत मौसम विभाग, देहरादून से 21 जुलाई 2024 के प्रातः 10 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार जनपद नैनीताल में 22 जुलाई को कहीं-कहीं भारी वर्षा होने के साथ कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने, वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर (रेड एलर्ट) की सम्भावना व्यक्त सम्भावना व्यक्त की गई हैं। इसके अलावा बीते कई दिनों में जनपद के समस्त क्षेत्रों में कहीं कहीं वर्षा हो रही है। इससे नदी-नालों में तेज जल प्रवाह के आने की संभावना है।
इस कारण 22 जुलाई सोमवार को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में 1 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किय गये हैं। आदेश की अवहेलना पर कार्रवाई की जाएगी।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Holiday declared in Nainital Champawat and UDN, Holiday, Chhutti, Nainital Weather, Nainital Mausam, Mausam, Avkash, Holiday declared in Nainital, Champawat, Udham Singh Nagar)