नैनीताल जनपद के विद्यालयों में 14 फरवरी को अवकाश घोषित

नवीन समाचार, नैनीताल, 12 फरवरी 2025 (Holiday Declared on 14th February in the Schools)। नैनीताल जनपद के विद्यालयों में आगामी 14 फरवरी को भी अवकाश रहेगा। उल्लेखनीय है कि राज्य में आज 12 फरवरी को गुरु रविदास जयंती का अवकाश है। इसके बाद 14 फरवरी को शब ए बारात का निर्बंधित अवकाश है, जिसे मरकजी चांद कमेटी की शब ए बारात के एक दिन पहले होने की घोषणा के दृटिगत 13 फरवरी को किये जाने की मांग की जा रही है। अलबत्ता इस बारे में आदेश जारी नहीं हुए हैं। लेकिन इस बीच नैनीताल जनपद के 13 फरवरी को विद्यालयों में अवकाश घोषित करने के आदेश जारी किये हैं।
आदेश के अनुसार जिलाधिकारी के 9 फरवरी को आयोजित राष्ट्रीय खेलों के 13 फरवरी को प्रस्तावित समापन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशों के क्रम में यह अवकाश घोषित किया गया है। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में इस वर्ष की छुट्टियों के साथ ही इस वर्ष के लगनों यानी शादी के लिए शुभ दिनों की पूरी जानकारी ..
उत्तराखंड में इस वर्ष की छुट्टियों के साथ ही इस वर्ष के लगनों यानी शादी के लिए शुभ दिनों की पूरी जानकारी ..
निर्बंधित अवकाश के दिन अवकाश घोषित होने के औचित्य पर भी उठ रहे हैं प्रश्न (Holiday Declared on 14th February in the Schools)
गौरतलब है कि यदि शब ए बारात का निर्बंधित अवकाश 14 की जगह 13 को होता है तो लगातार 3 दिन अवकाश हो जाएगा, और यदि नहीं होता है तो 14 को पहले ही निर्बंधित अवकाश घोषित है। निर्बंधित अवकाश के बारे में नियम है कि राजकीय कर्मचारी वर्ष में कोई दो निर्बंधित अवकाश ले सकते हैं, किंतु कार्यालय खुले रहते हैं, परंतु आम तौर पर विद्यालय निर्बंधित अवकाश के दिनों में भी खुले रहते हैं। ऐसे में पहले से निर्बंधित अवकाश के दिन जनपद में अवकाश घोषित करने के आदेश के औचित्य पर भी प्रश्न उठ रहे हैं।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Holiday Declared on 14th February in the Schools, Holiday, National Games, Shab-E-Barat Holideay, Holiday declared on 14th February 2025, 14th February 2025, Holiday in the schools of Nainital district, Nainital district, Holiday on Valentine Day, Valentine Day, Valentine Day-2025, Shab-E-Barat,)