उत्तराखंड में 12 फरवरी को गुरु रविदास जयंती का अवकाश, ‘शब-ए-बारात’ का अवकाश 14 की जगह 13 को करने की मांग, जानें क्यों ?

नवीन समाचार, नैनीताल, 11 फरवरी 2025 (Holiday on 12 Feb in Uttarakhand-Demand for 13)। उत्तराखंड में बुधवार 12 फरवरी को गुरु रविदास जयंती का अवकाश रहेगा। इसे राज्य के अवकाशों की सूची में निर्बंधित अवकाशों की सूची में रखा गया है। इधर राज्य सरकार ने देर शाम एक आदेश जारी कर 12 फरवरी को गुरु रविदास जयंती के निर्बंधित अवकाश को बदलकर राज्य सरकार के कार्यालयों के लिये सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। अलबत्ता इस दिन प्रदेश का सचिवालय तथा बैंक एवं कोषागार सामान्य कार्य दिवसों की तरह यथावत खुले रहेंगे।
वहीं इसके बाद 14 फरवरी को ‘शब-ए-बारात’ का निर्बंधित अवकाश भी सूची में है। अलबत्ता इस अवकाश को 14 की जगह 13 फरवरी को बदले जाने की मांग भी की जा रही है। देखें उत्तराखंड के वर्षभर में होने वाले अवकाशों की सूची यहां क्लिक करके।
उत्तराखंड में इस वर्ष की छुट्टियों के साथ ही इस वर्ष के लगनों यानी शादी के लिए शुभ दिनों की पूरी जानकारी ..
इस संबंध में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की जिला नैनीताल की कार्यकारिणी ने ‘शब-ए-बारात’ के अवकाश की तिथि में बदलाव की मांग की है। जिला मंत्री डीएन भट्ट ने कहा है कि मरकजी चांद कमेटी के अनुसार चन्द्र दर्शन के आधार पर शब-ए-बारात का त्योहार 14 की जगह 13 फरवरी 2025 को मनाया जायगा। विद्यालयो की अवकाश सूची मे शब-ए-बारात का त्योहार का अवकाश दिनांक 14 फरवरी 2025 को दिखाया गया है। इसलिये इस अवकाश को 14 फरवरी के स्थान पर 13 फरवरी को घोषित करने की मांग की गयी है।
मरकजी चांद कमेटी की ओर से यह घोषणा की गयी है (Holiday on 12 Feb in Uttarakhand-Demand for 13)
बताया गया है कि मरकजी चांद कमेटी फिरंगी महल के अध्यक्ष इमाम ईदगाह लखनऊ के शहर काजी मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महल ने पिछले माह 30 जनवरी को घोषणा की थी कि उस दिन 29 रजब अल-मुजाब 1346 को देश के विभिन्न हिस्सों और शहरों से ‘शाबान अल-मुअज्जम के चांद’ की पुष्टि हुई है। इसलिए ‘शाबान अल-मुअज्जम 1346’ का अंत 31 जनवरी 2025 को होगा और शब-ए-बारात 13 फरवरी 2025 को होगी।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Guru Ravidas Jayanti, Shab-E-Barat, School, Government Notice, Festival, Religious Observance, Chand Committee, Uttarakhand News, Public Holiday, Education Department, Teachers Association, Cultural Events, India News, Guru Ravidas Jayanti holiday on 12 February in Uttarakhand, demand for ‘Shab-e-Barat’ holiday on 13 instead of 14, know why,)