उत्तराखंड में इस वर्ष की छुट्टियों के साथ ही इस वर्ष के लगनों यानी शादी के लिए शुभ दिनों की पूरी जानकारी ..

नवीन समाचार, देहरादून, 3 जनवरी 2025 (Holidays-Lagan details for 2025 in Uttarakhand)। शिक्षा विभाग ने वर्ष 2025 के लिए विद्यालयों में अवकाश का वार्षिक कैलेंडर जारी किया है। इस बार राज्य के विद्यालयों में ईगास बग्वाल और हरेला पर भी अवकाश रहेगा। 5000 फीट से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सर्दियों के दौरान 37 दिनों का अवकाश घोषित किया गया है जबकि कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में यह अवधि 13 दिनों की होगी। इस सत्र में सरकारी विद्यालयों में कुल 240 दिन ही यानी 12 में से 8 माह ही विद्यालय खुलेंगे और पढ़ाई होगी। वर्ष 2025 में छुट्टियों की पूरी सूची देखने के लिए यहाँ क्लिक करें : Holiday List 2025
सत्र 2025-26 में अवकाश का विवरण
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. एसबी जोशी ने बताया कि 5000 फीट से कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 1 जनवरी से 13 जनवरी तक सर्दियों का अवकाश रहेगा। वहीं, 5000 फीट से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों के विद्यालय 26 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगे। गर्मियों के लिए 5000 फीट से अधिक ऊंचाई वाले विद्यालयों में 20 जून से 30 जून तक अवकाश रहेगा जबकि कम ऊंचाई वाले विद्यालयों में यह 27 मई से 30 जून तक होगा।
शिक्षा निदेशक आरके उनियाल ने बताया कि प्रधानाध्यापक तीन दिनों तक विवेकाधीन अवकाश दे सकते हैं। हालांकि, इन्हें दीर्घावकाश के साथ जोड़ने की अनुमति नहीं होगी।
प्रदेश के हरेला, ईगास सहित 40 सार्वजनिक अवकाश
इस वर्ष विद्यालयों में 40 सार्वजनिक अवकाश रहेंगे। इनमें गुरु गोविंद सिंह जयंती, मकर संक्रांति, गणतंत्र दिवस, वसंत पंचमी, महाशिवरात्रि, होली, वैशाखी, रामनवमी, गुड फ्राइडे, हरेला, ईगास, दीपावली और क्रिसमस प्रमुख हैं।
मांगलिक कार्यों के लिए 50 शुभ मुहूर्त
विवाह और अन्य मांगलिक कार्यों के लिए इस वर्ष 50 दिन शुभ माने गये हैं। 14 जनवरी को मकर संक्रांति से शुभ कार्य आरंभ होंगे। जनवरी में तीन, फरवरी में नौ, मार्च में चार, अप्रैल में नौ, मई में 13, जून में चार, और नवंबर में सात शुभ मुहूर्त रहेंगे।
उत्तराखंड विद्वत सभा के अध्यक्ष आचार्य विजेंद्र प्रसाद ममगाईं के अनुसार 14 जनवरी को सूर्य देव के मकर राशि में गोचर के साथ खरमास समाप्त होगा। इसके बाद विवाह, सगाई, नामकरण, मुंडन, और जनेऊ जैसे धार्मिक कार्य प्रारंभ होंगे।
ये हैं मांगलिक कार्य के दिन
जनवरी- 14, 15, 16
फरवरी- 2, 3, 6, 7, 8, 13, 20, 21, 25
मार्च- 3, 5, 6, 7
अप्रैल- 14, 16, 18, 19, 20, 21, 22, 29, 30
मई- 1, 5, 6, 7, 8, 10, 13, 17, 18, 19, 24, 28
जून- 1, 2, 4, 7
अक्टूबर- 2
नवंबर- 22, 23, 24, 25, 27, 29, 30
दिसंबर – 4, 5 और 6
खरमास और चातुर्मास का प्रभाव (Holidays-Lagan details for 2025 in Uttarakhand)
धर्मपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पंडित अरुण सती ने बताया कि खरमास 14 मार्च से 13 अप्रैल तक रहेगा। इस अवधि में विवाह और मांगलिक कार्यों पर रोक रहेगी। चातुर्मास 6 जुलाई से 1 नवंबर तक रहेगा जिसमें केवल अबूझ मुहूर्त पर ही कार्य संभव होंगे। (Holidays-Lagan details for 2025 in Uttarakhand)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Holidays-Lagan details for 2025 in Uttarakhand, Uttarakhand News, Lagans in 2025, Holidays in 2025, 2025 men Chhuttiyan, 2025 men Avkash, Days for Marriage in 2025, Complete information about 2025’s Lagan, Auspicious days for marriage in 2025, School Holidays, Academic Calendar, Uttarakhand Education, Vivah Muhurat, Public Holidays, Winter Break, Summer Break, Festivals, Dehradun News, holidays in 2025 in Uttarakhand,)










सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।

You must be logged in to post a comment.