Court News Crime Rape

होम स्टे में रात्रि साढ़े तीन बजे युवती के कमरे में घुसे तीन कर्मी, की दुष्कर्म की कोशिश, कोर्ट ने दिखाया कड़ा रुख…

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, नैनीताल, 10 मई 2023। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुजाता सिंह की अदालत ने बलात्कार के प्रयास के तीन आरोपितों की जमानत याचिकाओं को खारिज कर दिया है। यह भी पढ़ें : होम स्टे में रात्रि साढ़े तीन बजे युवती के कमरे में घुसे तीन कर्मी, की दुष्कर्म की कोशिश, कोर्ट ने दिखाया कड़ा रुख…

जिला शासकीय अधिवक्ता-फौजदारी सुशील कुमार शर्मा ने आरोपितों-किशोर राम पुत्र देव राम निवासी ग्राम बांसटोली, पोस्ट ऑफिस विजय पुर थाना कांडा जिला बागेश्वर, रोशन लाल पुत्र राजन राम निवासी ग्राम मडगोपेश्वर पोस्ट सिमकूना जिला बागेश्वर व दीप चंद्र उर्फ दीपक पुत्र प्रेम प्रकाश निवासी साकेत कॉलोनी राम निवास भीमताल जिला नैनीताल की जमानत याचिका का विरोध किया। यह भी पढ़ें : नैनीताल में ‘ऑपरेशन मर्यादा’ के तहत चाय की दुकान व जनरल स्टोर स्वामी शराब पिलाते पकड़े गए

कहा कि इनके विरुद्ध गत 26 अप्रैल को प्रफुल गोयल पुत्र राजेश गोयल निवासी जमुनाधाम मथुरा उत्तर प्रदेश ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उनके परिवार के लगभग 13 सदस्य छुट्टी के लिए भीमताल में सजावट होम स्टे में 22 अप्रैल से रुके थे। उनके साथ उनके बच्चों की देखभाल करने वाली एक युवती भी थीं। यह भी पढ़ें : नैनीताल: अधिशासी अधिकारी ने बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर लिया मध्याह्न भोजन

इस बीच 26 अप्रैल की रात लगभग साढ़े तीन बजे पता चला कि होम स्टे के इन तीन लड़कों ने युवती के कमरे का दरवाजा तोड़कर उनके साथ जबरन छेडछाड और उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की। यह भी पढ़ें : भाजपा द्वारा लगाए जा रहे भ्रष्टाचार के आरोपों पर नगर पालिका अध्यक्ष की ‘फ्रंटफुट’ पर बल्लेबाजी, खुद की जांच कराने की मांग

युवती ने तुरंत शिकायतकर्ता की पत्नी को कॉल कर दी। इस पर वह लोग उसके कमरे पर पहुंचे तो आरोपित भाग गये। पुलिस की पूछताछ में अन्य गवाहों के साथ ही आरोपितों ने भी अपना जुर्म स्वीकारा है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply