नवीन समाचार, देहरादून, 22 जून 2025 (Horrific Road Accident in Dehradun-4 Youth Died)। उत्तराखंड के देहरादून जनपद के क्लेमेंट टाउन क्षेत्र के आशारोड़ी चेकपोस्ट पर रविवार प्रातः हुई भीषण सड़क दुर्घटना में हरियाणा निवासी चार युवकों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का उपचार दून कोरोनेशन चिकित्सालय में चल रहा है। यह दुर्घटना उस समय हुई जब तेज गति कार एक भारी ट्रॉला को ओवरटेक करने के प्रयास में पीछे से उसमें जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गये और उसके दरवाजे लॉक हो गये, जिससे भीतर फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए अग्निशमन दल को बुलाना पड़ा। देखें संबंधित वीडिओ :
तेज गति व ओवरटेक करना बना जानलेवा, दरवाजे काटकर निकाले गये शव
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटना रविवार प्रातः करीब सवा तीन बजे हुई। सहारनपुर की ओर से आ रहा एक ट्रॉला जब आशारोड़ी चेकपोस्ट के पास अचानक रुका, तब पीछे से आ रही मारुति रिट्ज कार सीधे ट्रॉले के नीचे घुस गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के अगले हिस्से में बैठे दो युवक बुरी तरह कुचल गये, जबकि पीछे की सीटों पर बैठे तीन अन्य युवक भी घायल हो गये। क्लेमेंट टाउन थाना पुलिस की सहायता से सभी को बाहर निकाला गया। अग्निशमन विभाग की टीम ने कटर से कार के दरवाजे काटकर फंसे हुए शवों को बाहर निकाला।
108 आपातकालीन सेवा के माध्यम से सभी घायलों को तत्काल दून कोरोनेशन चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने चार को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक का इलाज जारी है। मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है।
मृतकों की पहचान व पुलिस जांच जारी
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान अंकुश पुत्र अजीत, पारस पुत्र जयकरण, विनय पुत्र विजय (सभी निवासी पुरखास धीरन, सोनीपत, हरियाणा), नवीन पुत्र नरेश (निवासी खेड़ी, तहसील रोहतक, हरियाणा) तथा अंकित पुत्र राजेश (निवासी मेरिडा, तहसील जुलाना, जींद, हरियाणा) के रूप में हुई है। दुर्घटना में गंभीर घायल युवक की पहचान भी की जा रही है। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है तथा मृतकों के स्वजनों को सूचना दे दी गई है।
ट्रॉला जब्त, चालक हिरासत में
दुर्घटना के बाद पुलिस ने ट्रॉले को जब्त कर उसके चालक को हिरासत में लिया है। क्लेमेंट टाउन के थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दुर्घटना ओवरटेक करने के प्रयास में हुई। कार की गति अत्यधिक थी, जिसके कारण चालक समय रहते नियंत्रण नहीं रख सका।
पूर्व में भी हुआ था इसी स्थान पर हादसा
स्थानीय लोगों का कहना है कि आशारोड़ी चेकपोस्ट पर ट्रॉला व भारी वाहनों की अचानक ब्रेक लगाने से पूर्व में भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। कुछ दिन पूर्व भी एक ट्रक ने ब्रेक फेल होने के कारण पीछे से एक वाहन को टक्कर मारी थी। इस क्षेत्र में ट्रैफिक संकेतों, रफ्तार नियंत्रण व अलग लेन की आवश्यकता महसूस की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने की पुष्टि (Horrific Road Accident in Dehradun-4 Youth Died)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि ट्रॉला व कार दोनों सहारनपुर से देहरादून की ओर आ रहे थे। ओवरटेक की कोशिश में यह दुर्घटना हुई। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है तथा वाहन की गति, ब्रेक व चालक की स्थिति को भी जांच के दायरे में लिया गया है। दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। (Horrific Road Accident in Dehradun-4 Youth Died)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Horrific Road Accident in Dehradun-4 Youth Died, Dehradun News, Dehradun Accident, Accident, Accidental Death, Maut, Dehradun Road Accident, AshaRodi Accident, Clement Town News, Four Dead In Car Crash, Haryana Youths Killed, Uttarakhand Accident, Doon Coronation Hospital, Fire Service Rescue, Early Morning Crash, Speeding Car Crash, Trailer Collision, Overtaking Mishap, Car Under Truck, Road Safety Uttarakhand, Dehradun News Update, Emergency Medical Response, Vehicle Collision Uttarakhand, Postmortem Dehradun, Police Investigation Dehradun, Road Accident Awareness,)