नैनीताल के एक होटल संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, 29500 में दो सुपर डीलक्स कमरे बुक कराए थे, देने लगे सामान्य कमरे, बैरंग घर लौटने को मजबूर हुए सैलानी (Hotel fraud, cheating tourists)
Hotel fraud, cheating tourists, A case has been registered against the operators of a hotel in Nainital, Uttar Pradesh, following a report of hotel fraud and cheating tourists. The complainant had booked two super deluxe rooms for Rs 29,500 but was given ordinary rooms upon arrival. When the complainant objected, the hotel staff became aggressive and threatened him. As a result, the complainant and his family were forced to return home. The Kotwali police have initiated an investigation based on the victim’s report.

नवीन समाचार, रामपुर, 15 जून 2023। पर्यटन नगरी नैनीताल के एक होटल के संचालकों के खिलाफ उत्तर प्रदेश के रामपुर कोतवाली में धोखाधड़ी व जान से मारने की धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। (Hotel fraud, cheating tourists)
कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसरा रामपुर तहसील के गांव घोसीपुरा पट्टीकलां निवासी जयवीर सिंह पुत्र ओमप्रकाश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उन्होंने गत 9 जून को अपने मुंशी मजहर हुसैन के खाते से 11 जून के लिए ऑनलाइन 29500 रुपये ऑनलाइन जमा कर नैनीताल स्थित स्विस होटल मे दो सुपर डीलक्स कमरे बुक कराये थे।
लेकिन 11 जून को वह अपने परिवार के साथ स्विस होटल पहुंचे वहां मौजूद होटल के एमडी, मैनेजर से होटल मे दो सुपर डीलक्स कमरों की बुकिंग बताकर कमरे उपलब्ध कराने को कहा तो एमडी और मैनेजर साधारण कमरे देने लगे।
आपत्ति जताने पर एमडी व मैनेजर आगबबूला हो गये ओर गाली गलौज करने लगे। समझाने का काफी प्रयास लेकिन वह नहीं माने। इस पर जयवीर सिंह ने उनसे ऑनलाइन जमा की गई धनराशि वापस करने की मांग की तो एमडी व मैनजर सहित होटल के कर्मी धमकाने लगे। आरोप है कि उन्होंने जान से मारने की धमकी देकर होटल से भगा दिया। इस पर उन्हें अपने परिवार सहित रात को ही नैनीताल से वापस अपने घर आना पड़ा।
लौटने पर पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को मामले से अवगत कराया। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की ओर से मिली तहरीर के आधार पर स्विस होटल के एमडी, मैनेजर समेत स्टाफ के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।