🚩🚩आप सभी को मां नंदा देवी महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाऐं। डी०एन०भट्ट, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, नैनीताल। 🚩🚩श्रीनंदा देवी महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. माता नंदा-सुनंदा की सभी पर कृपा बनी रहे। जगमोहन रौतेला, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षा विभाग, उत्तराखंड। 🚩🚩श्रीनंदा देवी महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. माता नंदा-सुनंदा की सभी पर कृपा बनी रहे। श्रीमती तारा बोरा, प्रधानाचार्य-राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ नैनीताल। 🚩🚩 श्री माता नंदा-सुनंदा महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. सभी पर कृपा बनी रहे। अमन बजाज, प्रतिष्ठान-एंबेसडर होटल, नैनीताल।🚩🚩

‘नवीन समाचार’ के ‘2 करोड़ प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।
September 10, 2024

9वीं पास पेंटर के साथ लिव इन में रह रही होटल मैनेजमेंट पास युवती चली थी कोर्ट मैरिज करने, घंटों चले हंगामे के बाद आखिर परिजनों के आगे हारी

0

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 16 मई 2024 (Hotel Management pass Girl with 9th pass Painter)। हल्द्वानी की एक होटल मैनेजमेंट पास युवती दूसरे संप्रदाय केे 9वीं पास पुताई का काम करने वाले लिव इन पार्टनर के साथ कोर्ट मैरिज करने चली थी, लेकिन उसके परिजनों को इसका पता चल गया। इस पर घंटों तक हंगामा हुआ। पेंटर का कहना था उन दोनों का निकाह भी हो चुका है। अलबत्ता वह इसके प्रमाण नहीं दे पाया और फिलहाल युवती अपने परिजनों के आगे हार गयी और दोनों की कोर्ट मैरिज नहीं हो पायी।

पड़ोस में पुताई करने आया था, तब हुई थी पहली बार बात (Hotel Management pass Girl with 9th pass Painter)

(Hotel Management pass Girl with 9th pass Painter) वॉल पुट्टी करने का सही तरीका || वॉल पुट्टी का ज्यादा एवरेज कैसे निकाले ||  How to apply wall putty ||प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब दो साल पहले हल्द्वानी निवासी लड़की के पड़ोस में बनभूलपुरा निवासी युवक पुताई करने पहुंचा तो दोनों की बातचीत और प्रेम का सिलसिला शुरू हुआ और बाद में दोनों के बीच कथित प्रेम संबंध बन गये। लड़की के परिवार ने इसका विरोध किया तो करीब दो महीने से वह लड़के के साथ उसके घर लिव-इन में रहने लगी। इधर पिछले माह 18 अप्रैल को दोनों ने एसडीएम कोर्ट में विवाह के लिए आवेदन किया था। इसके बाद एसडीएम कोर्ट में दोनों के विवाह का नोटिस चस्पा कर दिया गया।

हंगामा हो गया (Hotel Management pass Girl with 9th pass Painter)

इधर कुछ दिन पहले कायस्थ महासभा के लोगों ने नोटिस देखा तो लड़की के परिजनों को खबर की। आज कोर्ट में दोनों का विवाह होना था। इसकी सूचना पर परिजन और कायस्थ सभा के लोग सुबह 10 बजे एसडीएम कार्यालय पहुंच गए और प्रेमी युगल का इंतजार करने लगे। करीब दो बजे प्रेमी युगल कोर्ट पहुंचे। कोर्ट पहुंचने पर परिजनों ने लड़की को समझाने का प्रयास किया। दोनों समझने को तैयार नहीं हुए। इस बात पर हंगामा शुरू हो गया। इस पर पुलिस भी आ गयी और पुलिस ने दोनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने।

हाथापाई भी हुई (Hotel Management pass Girl with 9th pass Painter)

इसी बीच युवती पक्ष की कुछ महिलाओं ने युवक की मां और अन्य लोगों के साथ कहासुनी के बाद अचानक हाथापाई शुरू कर दी। समय रहते महिला दरोगा और सिपाहियों ने दोनों पक्षों को अलग किया और मामले में शांति बनाते हुए एसडीएम कोर्ट परिसर से बाहर लेकर गए। विवाद बढ़ने पर कोतवाली, बनभूलपुरा से पुलिस बल भेजी गई। पांच बजे दोनों को कोतवाली लाया गया। यहां दोनों के परिजनों को समझाया गया। (Hotel Management pass Girl with 9th pass Painter)

आपसी सहमति से लिखित तौर पर अलग होने का फैसला किया (Hotel Management pass Girl with 9th pass Painter)

शाम करीब 7 बजे दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से लिखित तौर पर हार मानकर अलग होने का फैसला किया। इसके बाद युवती को बयान के लिए रात करीब साढ़े 8 बजे दोनों को सिटी मजिस्ट्रेट की अदालत में प्रस्तुत किया गया। यहां मजिस्ट्रेट के सामने दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से लिखित तौर पर अलग होने का फैसला किया। बयान दर्ज होने के बाद पुलिस ने युवक-युवती को उनके परिजनों के साथ भेज दिया। कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि लड़की को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। लड़की अपने परिवार के साथ रहना चाहती है। (Hotel Management pass Girl with 9th pass Painter)

युवक बोला हमने निकाह कर लिया है, पर नहीं दिखा पाया निकाहनामा (Hotel Management pass Girl with 9th pass Painter)

इस दौरान युवक ने कहा कि उसने युवती से बरेली की एक मस्जिद में निकाह कर लिया है। हालांकि वह निकाह की रसीद नहीं दिखा पाया। युवक के पिता ने भी निकाह होने से मना कर दिया। कहा कि उनके पास कोई रसीद नहीं है। इधर, युवती भी अपने घर जाने के लिए तैयार नहीं थी। अलबत्ता देर रात उसने परिजनों के साथ जाने पर हामी भर दी। (Hotel Management pass Girl with 9th pass Painter)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Hotel Management pass Girl with 9th pass Painter)

Leave a Reply