होटल कारोबारी से बेटी के इलाज का झांसा देकर ठगे 22 लाख रुपए, गिरोह के सदस्य लगातार कर रहे पीछा

नवीन समाचार, देहरादून, 11 मई 2025 (Hotelier Cheated 22 Lakh on Pretext of Treatment)। उत्तराखंड के जनपद देहरादून में नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक होटल कारोबारी से बेटी के इलाज का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले गिरोह ने दर्ज अभियोग के बावजूद दोबारा कारोबारी से संपर्क कर झांसे में लेने का प्रयास किया गया है। गिरोह द्वारा लगातार संपर्क किए जाने से पीड़ित परेशान हैं, वहीं पुलिस ने मामले में पुनः सक्रियता दिखाते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिये हैं।
इकलौते पुत्र के निधन व बेटी की समस्या से मानसिक तनाव में हैं पीड़ित
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रेस कोर्स निवासी होटल कारोबारी हरजीत सिंह ने शिकायत दी है कि पिछले वर्ष उनके इकलौते पुत्र का निधन हो गया था, जिससे परिवार मानसिक तनाव में है। उनकी पुत्री को चलने-फिरने में कठिनाई होती है, जिसके कारण विवाह भी नहीं हो पा रहा है। हरजीत सिंह को कुछ दिन पूर्व सुबह की सैर के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति मिला, जिसने अहमदाबाद के चिकित्सक डॉक्टर जरीवाला के बारे में जानकारी दी।
शुरुआत में उन्होंने इस बात को नजरअंदाज कर दिया, लेकिन कुछ दिन बाद वही व्यक्ति दोबारा मिला और घुटनों की समस्या के संबंध में बातचीत करते हुए डॉक्टर जरीवाला का संपर्क नंबर दे गया। 19 अप्रैल को हरजीत सिंह अपनी पत्नी और पुत्री के साथ एक मॉल में फिल्म देखने गये। फिल्म समाप्त होने के बाद उसी व्यक्ति ने उनकी पुत्री की शारीरिक समस्या पर चर्चा कर डॉक्टर जरीवाला से संपर्क करने की बात कही।
23 अप्रैल को घर आकर लिया 22 लाख रुपए
हरजीत सिंह ने उस व्यक्ति की बातों पर भरोसा कर डॉक्टर जरीवाला से संपर्क किया। बातचीत में उसने बताया कि वह 23 अप्रैल को देहरादून आ रहा है और इस दौरान उनकी पुत्री को देखकर इलाज प्रारंभ कर सकता है। डॉक्टर जरीवाला बताकर आये व्यक्ति ने उनके आवास पर पहुंचकर इलाज की पूर्ण गारंटी दी और 22 लाख रुपए ले लिये।
बाद में जब हरजीत सिंह ने उसके मोबाइल नंबरों पर संपर्क करने का प्रयास किया तो सभी बंद मिले। उन्होंने 30 अप्रैल को नेहरू कॉलोनी थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कराया।
शिकायत के बाद भी पीछा नहीं छोड़ रहे गिरोह के सदस्य
इधर शनिवार को एक बार फिर इस गिरोह का एक अन्य सदस्य गुरुद्वारा साहिब के बाहर हरजीत सिंह को मिला और इलाज का झांसा देने लगा। जब हरजीत सिंह ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो वह मौके से भाग गया। इस पर उन्होंने तत्काल थाने जाकर पुनः शिकायत दर्ज कराई। हरजीत सिंह का कहना है कि गिरोह के सदस्य लगातार उनका पीछा कर रहे हैं जिससे वे और उनका परिवार भयभीत हैं।
गिरोह की गिरफ्तारी के प्रयास तेज (Hotelier Cheated 22 Lakh on Pretext of Treatment)
थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी उप निरीक्षक संजीत कुमार ने बताया कि हरजीत सिंह की शिकायत पर 30 अप्रैल को अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया है। अब जबकि पीड़ित से दोबारा संपर्क किया गया है, तो यह स्पष्ट संकेत है कि गिरोह अभी सक्रिय है। पुलिस शीघ्र ही गिरोह के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उसका अनावरण करेगी। (Hotelier Cheated 22 Lakh on Pretext of Treatment)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Hotelier Cheated 22 Lakh on Pretext of Treatment, Dehradun News, Crime News, Hotelier Cheated, Fraud on Pretext of Treatment, Hotel businessman cheated of Rs 22 lakh on the pretext of daughter’s treatment, gang members Constantly following, Fraud Case Dehradun, Fake Doctor Gang, Hotel Businessman Fraud, Medical Treatment Fraud, Uttarakhand Crime News, Doctor Zariwala Fraud, Gandhi Park Incident, Nehru Colony Police, Dehradun Gang Exposed, Crime Against Businessman, Police Complaint Fraud Case, Medical Scam Dehradun, Uttarakhand Latest Crime, Fake Treatment Fraud,)