पति ने नर्स पत्नी को चाकू मानकर किया घायल…
नवीन समाचार, पिथौरागढ़, 28 मई 2024 (Husband injures Wife by mistaking her with Knife)। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला में एक पति द्वारा अपनी पत्नी को चाकू से कई वार कर घायल करने की घटना सामने आयी है। घायल महिला नर्स है। उसे धारचूला के संयुक्त चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्साल पिथौरागढ़ भेज दिया गया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है।
पड़ोसियों ने मुश्किल से जान बचाई (Husband injures Wife by mistaking her with Knife)
प्राप्त जानकारी के अनुसार उप जिला चिकित्सालय धारचूला में कार्यरत नर्स हेमलता अस्पताल के आवासीय परिसर में रहती हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात नर्स और उसके पति दिनेश ऐरी का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान दिनेश ने चाकू से हमला कर हेमलता को गंभीर रूप से घायल कर दिया। नर्स के शोर मचाने पर पड़ोसियों ने मुश्किल से उसकी जान बचाई और अस्पताल पहुंचाया।
चिकित्सा प्रभारी डॉ. एमके जायसवाल और अन्य चिकित्सकों की टीम ने घायल नर्स का प्राथमिक इलाज किया। इसके बाद गंभीर उसकी हालत को देखते हुए सोमवार रात ही उसे जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ रेफर कर दिया गया। (Husband injures Wife by mistaking her with Knife)
घटना की सूचना पर कोतवाली धारचूला से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपित पति दिनेश ऐरी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बताया कि आरोपित पति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 यानी जानलेवा हमले के आरोप में अभियोग दर्ज किया गया है। (Husband injures Wife by mistaking her with Knife)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Husband injures Wife by mistaking her with Knife)