धर्म नगरी के आस्था स्थल पर अश्लील वीडियो बनाने वाले निकले पति-पत्नी, पुलिस ने दबोचे…
नवीन समाचार, ऋषिकेश, 23 नवंबर 2024 (Husband-Wife Caught to make Pornographic Videos)। उत्तराखंड की धर्म नगरी ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में गंगा किनारे अश्लील रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले लड़का-लड़की को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आपस में पति-पत्नी निकले। इसके बाद पुलिस ने आरोपितों को अश्लील वीडियो दोबारा न बनाने की सख्त हिदायत और दोबारा ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजने की चेतावनी दी है।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जानकी सेतु के पास गंगा किनारे शूट की गई अश्लील रील कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। वीडियो में युवक और युवती को अश्लील हरकतें करते देखा गया। इस पर क्षेत्रवासियों ने आपत्ति जताई। मामला लक्ष्मण झूला पुलिस के संज्ञान में आया। इसके बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 और 67A आईटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया।
सोशल मीडिया की आईडी और लोकेशन के आधार पर हुई पहचान (Husband-Wife Caught to make Pornographic Videos)
थाना प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि आरोपितों की पहचान संबंधित सोशल मीडिया की आईडी और लोकेशन के आधार पर पति-पत्नी के रूप में की गई। इसके बाद रुड़की से दोनों को गिरफ्तार कर लक्ष्मण झूला थाने लाया गया। पूछताछ के दौरान दोनों को धारा 35 (3) बीएनएस का नोटिस दिया गया, जिसमें निर्देश दिया गया कि न्यायालय और पुलिस के समन पर नियत तिथि को उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
गिरफ्तारी के बाद आरोपित पति-पत्नी ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए सार्वजनिक और आस्था वाले स्थलों पर इस तरह की गतिविधियों से दूर रहने की बात की है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Husband-Wife Caught to make Pornographic Videos, Rishikesh News, Illicit Video, Pornographic Videos, Husband and wife made pornographic videos, Pornographic Videos Made at a place of faith in the religious city, Police caught Husband-Wife for Pornographic Videos, Rishikesh, Laxman Jhula, Obscene Reels, Social Media, Arrest, IT Act, Public Places, Ganga River,)