‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.35 करोड़ यानी 23.5 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

February 11, 2025

कोई सरकार न होते हुए और पद की लालसा के बिना भी की है गरीबों की सेवा: सरस्वती

Dr. Saraswati Khetwal

नवीन समाचार, नैनीताल, 17 जनवरी 2025 (I Cared for Poor without any Desire-Dr Saraswati) नैनीताल नगर में एक दिन पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भाषण पर नैनीताल नगर पालिका में अध्यक्ष पद की प्रत्याशी डॉ. सरस्वती खेतवाल का पक्ष सामने आया है। पूछे जाने पर डॉ. खेतवाल की ओर से कहा गया है कि वह सीधे तौर पर मुख्यमंत्री के बयान पर कुछ नहीं कहना चाहतीं, किंतु इतना जरूर है कि सरकारें आती-जाती रहती हैं, लेकिन वह उन गरीबों को देखती हैं जिन तक सरकार नहीं पहुंच पातीं। वह ऐसे गरीबों-जरूरतमंदों के बीच हमेशा बिना किसी पद की लालसा में रही हैं। देखें वीडिओ कांग्रेस प्रत्याशी ने चुनाव प्रचार के बीच किया यह भी… :

(I Cared for Poor without any Desire-Dr Saraswati)कोरोना की दूसरी अत्यधिक जानलेवा रही ‘डेल्टा’ लहर के दौरान भी, जब हर कोई घर से बाहर निकलने से डर रहा था, वह लगातार बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में थीं और कोरोना के मरीजों को बिना उनका नाम, धर्म या जाति जाने दवाइयां, बेड व ऑक्सीजन दिलाने के लिये कार्य कर रही थीं।

डॉ. खेतवाल के इस बयान को मुख्यमंत्री धामी के उस बयान से हुई पीड़ा की अभिव्यक्ति माना जा रहा है, जिसमें कहा गया था कि कांग्रेसियों को वोट देने का अर्थ अपना वोट खराब करना होगा। क्योंकि वह जीतने पर कार्य नहीं करेंगे। कहेंगे-उनकी केंद्र व राज्य में सरकार नहीं है। जब उनकी सरकार आएगी, तभी काम हो पाएंगे। तब तक वे काम के लिये लटकाते रहेंगे। क्योंकि न नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी।

एसटीपी और मेट्रोपोल संबंधी मुख्यमंत्री के बयान पर भी नाराजगी

इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री के द्वारा गिनाये गये विकास कार्यों पर भी कांग्रेस जनों में तीखी प्रतिक्रिया देखी जा रही है। कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने एसटीपी और मेट्रोपोल कार पार्किंग को सरकार की उपलब्धि के रूप में गिनाया है, जबकि मेट्रोपोल में मल्टी लेवल पार्किंग की बात कही जा रही थी और केवल सर्फेस पार्किंग ही हो रही है, जबकि करोड़ों रुपये खर्च कर बनी एसटीपी पहले ही ध्वस्त हो चुकी है, तो मुख्यमंत्री किन विकास कार्यों के लिये वोट मांग रहे हैं।

कल भगत जीवंती के लिये और कुंजवाल सरस्वती के लिए मागेंगे वोट(I Cared for Poor without any Desire-Dr Saraswati)

नैनीताल। भारतीय जनता पार्टी से नगरपालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी जीवंती भट्ट के समर्थन में कल 18 जनवरी को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं कालाढुंगी से भाजपा विधायक बंशीधर भगत दिन में 12 बजे से नैनीताल कार्यालय में कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगें। साथ ही उनका जीवंती के समर्थन में बाजार भ्रमण तथा 1 बजे से सूखाताल में 2 बजे तल्लीताल में सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम भी है। इसी तरह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सरस्वती खेतवाल के समर्थन में पार्टी के मल्लीताल कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। साथ ही मल्लीताल बाजार का भ्रमण करेंगे। (I Cared for Poor without any Desire-Dr Saraswati)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(I Cared for Poor without any Desire-Dr Saraswati, Nainital News, Nikay Chunav, Political News, Nainital Nagar Palika, Dr. Saraswati Khetwal, Congress Candidate Dr. Saraswati Khetwal, Nagar Palika Nainital, Civic Election, Congress Candidate, Even without any government and without any desire for power, I have cared for the poor, I have cared for the poor, Dr. Saraswati,) 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page