नवीन समाचार, नैनीताल, 23 मई 2023। संघ लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2022 में हुई सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इसमें आईएएस के पदों पर चयन के लिए 180 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है। इनमें उत्तराखंड के भी करीब एक दर्जनयुवा शामिल हैं। इनमें रुद्रपुर की गरिमा नरुला ने 39वाँ, कर्णप्रयाग की मुद्रा गैरोला ने 53वाँ, हल्द्वानी की दीक्षिता जोशी ने 58वाँ, रुद्रपुर के चन्द्रकांत बगोरिया ने 75वाँ, बागेश्वर की कल्पना पांडे ने 102वाँ, नैनीताल के देवब्रत जोशी ने 125वाँ, देहरादून की सुरभि पाठक ने 156वाँ, मुकुल जमलोकी ने 161वाँ व हिमांशु सामन्त ने 348वाँ, मसूरी के माधव भारद्वाज ने 536वाँ, जखोली की कंचन डिमरी ने 654वाँ व देहरादून के तस्कीन खान ने 736वाँ स्थान प्राप्त किया है। यह भी पढ़ें : OnePlus के जिस नए सस्ते 5G मोबाईल फोन का था इंतजार, उसकी बिक्री के लिए आई अपडेट, यहाँ से खरीदें, दो अन्य नए फोन भी आए…
शुरुआती जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के रुद्रपुर की गरिमा नरूला देश भर में 39वें, हल्द्वानी निवासी दीक्षिता 58वें, बागेश्वर के गरुड़ की रहने वाली कल्पना पांडे 102वें, काशीपुर के देवव्रत जोशी 125वें, दून निवासी हिमांशु सामंत 348वें, अल्मोड़ा के लमगड़ा की श्वेता नगरकोटी ने 410वीं व मसूरी निवासी माधव भारद्वाज 536वें रैंक के साथ उत्तीर्ण हुए हैं। यह भी पढ़ें : फायदे का समाचार: यहां चल रही है 85 फीसद तक छूट, बस कल तक मौका…
प्राप्त जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के ईश्वर कॉलोनी की रहने वाली गरिमा नरुला ने पहले ही प्रयास में 39वीं रैंक हासिल की है। उल्लेखनीय है कि गरिमा ने वर्ष 2017 में सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परिक्षा में जनपद उधमसिंह नगर में टॉप किया था। उनके पिता बिपिन नरूला एक पैथोलॉजी लैब में प्रबंधक व माता शारदा नरूला गृहणी हैं। यह भी पढ़ें : यहां चल रही है खरीददारी पर 80 फीसद तक की छूट, एक दिन में डिलीवरी की सुविधा भी
जबकि चमोली जिले के कर्णप्रयाग तहसील के बांगड़ी गांव की मुद्रा गैरोला ने 53वीं व नैनीताल जनपद की बेटी हल्द्वानी पीलीकोठी निवासी दीक्षिता ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 58वीं रैंक हासिल की है। मुद्रा ने इससे पहले पिछले वर्ष 163वीं रैंक के साथ यह परीक्षा पास की थी और तब उनका चयन आईपीएस के रूप में हुआ था। आईपीएस के प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने पुनः परीक्षा दी और अब वह आईएएस बनने जा रही हैं। दीक्षिता की मां दीपा पहाड़पानी के खीमराम आर्य राजकीय इंटर कॉलेज में हिंदी विषय की प्रवक्ता है और पिता आईके पांडे नैनीताल बीडी पांडे अस्पताल में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात हैं। दीक्षिता ने बिना कोचिंग लिए तीसरे प्रयास में यह बड़ी सफलता प्राप्त की है। यह भी पढ़ें : गौरव: उत्तराखंड के मेधावियों लिए छप्पर फाड़ रही सिविल सेवा परीक्षा, अब तक रिकॉर्डएक दर्जन के परीक्षा उत्तीर्ण करने की जानकारी
वहीं बागेश्वर जनपद के गरुड़ के निकट खडेरिया गांव की की रहने वाली कल्पना पांडे ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 102वां स्थान प्राप्त किया है। कल्पना के पिता दुकान चलाते हैं, और उनकी मां बैजनाथ में एएनएम हैं। कल्पना की प्रारंभिक पढ़ाई बागेश्वर के निजी विद्यालय से आगे की पढ़ाई दिल्ली से हुई है। इनके अलावा देहरादून निवासी व सीएजी कार्यालय कोलकाता में डिप्टी अकाउंटेंट जनरल के पद पर कार्यरत मुकुल जमलोकी ने चौथी बार में पूरे देश में 161वीं रैंक हासिल की है। यह भी पढ़ें : शादी के 8 दिन पहले ‘कुंवारी’ दुल्हन की ऐसी हकीकत आई सामने कि… दुल्हन आत्महत्या की धमकी देकर मांगने लगी 30 लाख रुपए
जबकि सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के रहने वाले और वर्तमान में दून निवासी हिमांशु सामंत ने परीक्षा में 348वीं रैंक हासिल की है। जबकि 410वीं रैंक के साथ आईएएस बनने वाली श्वेता नगरकोटी के पिता गाजियाबाद में एक फैक्टरी में काम करते थे और नौकरी छूटने पर उन्होंने हल्द्वानी के डहरिया में परचून की दुकान भी चलाई। यह भी पढ़ें : भारी पड़ा सोशल मीडिया पर सांप को चबा जाना, नदी में उत्पात मचा रहे लोगों पर भी हुई कार्रवाई
वहीं वर्तमान में शामली में तहसीलदार के पद पर कार्यरत मसूरी निवासी माधव भारद्वाज ने सिविल सेवा परीक्षा में 536वीं रैंक हासिल की है। इससे पहले उन्होंने यूपीपीसीएस परीक्षा में सफलता अर्जित की थी। इनके अलावा उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद के जखोली विकास खंड के स्वीली गांव निवासी कंचन डिमरी ने 654वीं रैंक के साथ सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की है। उनके पिता देवी प्रसाद डिमरी दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।