‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.30 करोड़ यानी 23 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

January 20, 2025

आईआईटी रुड़की के कर्मचारी ने की आत्महत्या, महिला अधिकारी को जिम्मेदार बताते हुए लगाये आरोप

Kitnashak Vish Suicide zahar jahar poison suicide

नवीन समाचार, हरिद्वार, 7 अगस्त 2024 (IIT Roorkee Employee commit Suicide-Accused Lady)। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के रुड़की में स्थित आईआईटी में तैनात एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। कर्मचारी के परिजनों ने विभाग की एक महिला अधिकारी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर कर्मचारी के परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर हंगामा भी किया।

(IIT Roorkee Employee commit Suicide-Accused Lady)
मृतक का फोटो

पुलिस एवं संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आईआईटी रुड़की के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मेहता फैमिली स्कूल में जूनियर असिस्टेंट के पद पर तैनात शरद पंवार ने मंगलवार देर शाम कीटनाशक का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे शहर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान कर्मचारी की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल चिकित्सालय की मोर्चरी में भेज दिया।

परिजनों ने लगाये यह आरोप

बुधवार को मृतक कर्मचारियों के परिजन कोतवाली रुड़की पहुंचे। यहां उन्होंने आईआईटी की एक महिला अधिकारी पर शरद के उत्पीड़न का आरोप लगाया। मृतक के अंबाला निवासी जीजा संदीप कुमार ने बताया कि शरद को एक अधिकारी उसे परेशान करती थी। इस कारण वह बेहद परेशान था और तंग आकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। इस आधार पर उन्होंने आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।

मामले में मृतक कर्मचारी की पत्नी दीपा निवासी ओल्ड सोलानी कुंज आईआईटी रुड़की ने पुलिस में ऑपचारिक शिकायत भी की है। पत्नी ने लिखित शिकायत में कहा है कि उच्चाधिकारी महिला लिपिक के पद पर होते हुए उनसे चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी का काम करवाती थी। इस कारण शरद महिला अधिकारी की शिकायत उच्चाधिकारी से करने और अपना तबादला करवाने की बात कहकर घर से निकला था।

रात नौ बजे शरद ने अपनी बहन को बताया कि अधिकारी पूरे परिवार को तबाह कर देगी और वह उसे मरने के लिए उकसा रही है। तंग आकर उसने जहर खा लिया है। परिजनों ने शरद को तलाश किया तो वह आईआईटी परिसर स्थित एबीएन स्कूल के पास मिला। परिजन उसे एक निजी चिकित्सालय लेकर गए, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

मृतक के परिवार में पत्नी, छह माह की एक बेटी, 3 साल का बेटा और वृद्ध मां (IIT Roorkee Employee commit Suicide-Accused Lady)

कोतवाली रुड़की के उप निरीक्षक अभिनव शर्मा ने बताया कि मामले में अभियोग दर्ज किया जा रहा है। मृतक कर्मचारी के घर में उसकी पत्नी, छह माह की एक बेटी, 3 साल का बेटा और वृद्ध मां हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपों की सत्यता की पुष्टि के लिए सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है। परिजनों के आरोपों के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। (IIT Roorkee Employee commit Suicide-Accused Lady)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (IIT Roorkee Employee commit Suicide-Accused Lady, Haridwar, Roorkee, Suicide. Karmchari, IIT Roorkee, Employee commits suicide, Accused Female Officer, Lady Officer accused for Suicide)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page