स्थानीयों पर शुल्क वृद्धि से गुस्साए भाजपाइयों ने सोंपा ज्ञापन, नगर पालिका के प्रवेश शुल्क में भी प्रस्तावित है बढ़ोत्तरी

नवीन समाचार, नैनीताल, 3 जुलाई 2025 (Increase in Parking and Entry Fees in Nainital)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के मुख्यालय नैनीताल में सूखाताल पार्किंग स्थल पर स्थानीय निवासियों से बढ़े हुए शुल्क लिये जाने और नगर में गैस सिलेंडरों की आपूर्ति में हो रही देरी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज कराया है। भाजपाइयों ने मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की के नेतृत्व में केएमवीएन–कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक को ज्ञापन सोंपकर स्थानीय नागरिकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने की मांग की है।
स्थानीय वाहनों के लिये शुल्क वृद्धि को बताया अन्यायपूर्ण
प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि सूखाताल स्थित पार्किंग को स्थानीय नागरिकों की सुविधा के लिये विकसित किया गया था, लेकिन अब यहां बाहरी पर्यटकों के समान स्थानीय निवासियों से भी वाणिज्यिक दरों पर शुल्क वसूला जा रहा है, जो अन्यायपूर्ण है। उन्होंने इसे स्थानीय नागरिकों के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार करार देते हुए तुरंत शुल्क दरें पूर्ववत करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में मनोज जोशी, आशीष बजाज, विकास जोशी, जीवंती भट्ट, अरविंद पडियार, दयाकिशन पोखरिया, भारत सिंह मेहरा व देवेंद्र बगड़वाल सहित अनेक कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।
इसके साथ ही ज्ञापन में नगर क्षेत्र में गैस सिलेंडर की आपूर्ति में अनावश्यक विलंब और होम डिलीवरी में तीन से पांच दिन की देरी को गंभीर विषय बताते हुए इस पर भी शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की गई है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अग्रिम भुगतान करने के बावजूद समय पर गैस नहीं मिलने से उपभोक्ताओं को घरेलू कार्यों में कठिनाई उठानी पड़ रही है।
सरोवरनगरी में बाहरी वाहनों के प्रवेश पर शुल्क वृद्धि का गजट अधिसूचना जारी, भाजपा का ऐतराज
नगर पालिका परिषद नैनीताल द्वारा सरोवरनगरी में बाहरी वाहनों के प्रवेश पर शुल्क वृद्धि का गजट अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। अधिसूचना के अनुसार ऑनलाइन, क्यूआर कोड या यूपीआई से भुगतान करने पर 300 रुपये, और नगर में भुगतान करने पर 500 रुपये शुल्क प्रस्तावित किया गया है। वहीं यूके04 नंबर के स्थानीय वाहनों से 200 रुपये तथा नगर पालिका सीमा के बाहर के दोपहिया वाहनों से 100 रुपये शुल्क लिये जाने का प्रस्ताव है। साथ ही वाणिज्यिक वाहनों को 5000 रुपये वार्षिक शुल्क पर पास दिये जाने की व्यवस्था भी की गई है।
अभी यह वृद्धि लागू नहीं, होगा संशोधन
हालांकि अभी यह वृद्धि लागू नहीं की गई है। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने गजट अधिसूचना में कुछ त्रुटियों की बात कहते हुए पूरे जनपद के दोपहिया वाहनों को शुल्क से मुक्त रखने, यूके04टीबी नंबर की टैक्सी बाइकों से शुल्क लेने तथा छोटे व्यवसायिक वाहनों के लिये 3000 व बड़े वाणिज्यिक वाहनों के लिये 5000 रुपये में वार्षिक पास जारी करने का इरादा जताया है। उन्होंने कहा कि पालिका बोर्ड की आगामी बैठक में इस पर विचार कर निर्णय लिया जाएगा और संशोधन के बाद ही नयी दरें लागू होंगी।
भाजपा का ऐतराज (Increase in Parking and Entry Fees in Nainital)
इस पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की ने कहा कि राज्य सरकार जहां एक ओर पर्यटन विकास को बढ़ावा देने के लिये प्रयासरत है, वहीं नगर पालिका द्वारा लगातार करारोपण और शुल्क वृद्धि करके पर्यटन और आमजन दोनों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाला जा रहा है। यदि पालिका ने यह निर्णय वापस नहीं लिया तो भारतीय जनता पार्टी जन समर्थन के साथ बड़ा जन आंदोलन करेगी।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Increase in Parking and Entry Fees in Nainital, Nainital News, Sukhatal Parking Fee, Nainital BJP Protest, Uttarakhand Politics, Local Vehicle Charges, Parking Fee Hike, Gas Cylinder Delay, Gas Delivery Problem, KMVN News, Uttarakhand Governance, Nainital Nagar Palika, Nainital Entry Fee, Tourist Vehicle Charges,)