उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.5 करोड़ यानी 25 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

November 18, 2025

कहा गया-बढ़ी हुई चुंगी व पार्किंग शुल्क का स्थानीय निवासियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन नगर की आर्थिकी व पर्यटन पर कैसा प्रभाव पड़ेगा ?

(Nainital-CMPlanted Sapling-Palikadhyaksh Finance)

नवीन समाचार, नैनीताल, 9 अप्रैल 2025 (Increased Toll and Parking Fee not Impact Locals) नगर पालिका नैनीताल द्वारा बाहरी पर्यटक वाहनों हेतु कार पार्किंग व लेकब्रिज चुंगी शुल्क में की गई वृद्धि का स्थानीय निवासियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। अलबत्ता इस प्रश्न के जवाब नहीं मिले कि नगर पालिका के द्वारा सैलानियों से अधिक शुल्क का नगर की आर्थिकी व पर्यटन पर कैसे सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव पड़ेंगे।

(Increased Toll and Parking Fee not Impact Locals)
नगर पालिका की पत्रकार वार्ता में उपस्थित पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल एवं सभासद।

कहा- पर्यटन मंदा रहने का कारण पालिका जिम्मेदार नहीं

बुधवार को पालिका सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए अध्यक्ष सरस्वती खेतवाल ने कहा कि नगर में वर्तमान में पर्यटन मंदा रहने का कारण शुल्क वृद्धि नहीं बल्कि पुलिस द्वारा सैलानी वाहनों को नगर में प्रवेश से रोकना भी हो सकता है। पालिका ने स्थानीय लोगों के लिये निर्धारित शुल्कों व निःशुल्क पार्किंग स्थलों की स्पष्ट व्यवस्था की है।

पालिका अध्यक्ष ने बताया कि बाहर से आने वाली निजी कारों के लिए पार्किंग शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है जबकि स्थानीय लोगों को बीडी पांडे चिकित्सालय के पास 25 रुपये प्रति घंटा की दर से पार्किंग सुविधा दी गई है। इसके अतिरिक्त स्थानीय बाइक व स्कूटी चालकों को मस्जिद के पीछे, मेट्रोपोल होटल के नीचे व धर्मशाला के सामने निःशुल्क पार्किंग दी जा रही है। टैक्सी बाइक के लिए 1300 रुपये का पास बनाकर पार्किंग सुविधा उपलब्ध रहेगी। प्रस्तावित 300 रुपये का लेकब्रिज शुल्क अभी लागू नहीं हुआ है, इसके लिए पहले बायलॉज में संशोधन व गजट अधिसूचना आवश्यक है।

800 रुपये में जारी किया जाएगा पास (Increased Toll and Parking Fee not Impact Locals)

उन्होंने कहा कि लेक ब्रिज शुल्क केवल बाहरी वाहन स्वामियों से लिया जाएगा जबकि नैनीताल के निवास प्रमाण पत्र या तैनाती प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने वालों को 800 रुपये में पास जारी किया जाएगा। आवश्यक सेवाओं जैसे सब्जी, फल, दूध आदि आपूर्ति वाहनों पर पुराना शुल्क ही लागू रहेगा, ऐसे में खाद्य सामग्री की महंगाई का औचित्य नहीं है।

गुरुवार को अशोक पार्किंग क्षेत्र में डबल स्टोरी पार्किंग निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा जिसमें ग्राउंड व प्रथम तल पर पार्किंग की सुविधा रहेगी। उन्होंने जिला प्रशासन व पुलिस से अनुरोध किया कि नगर में पार्किंग उपलब्ध होने की स्थिति में पर्यटक वाहनों को नगर में प्रवेश की अनुमति दी जाए ताकि स्थानीय पर्यटन व्यवसाय पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। पत्रकार वार्ता में कई सभासद उपस्थित रहे। (Increased Toll and Parking Fee not Impact Locals)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Increased Toll and Parking Fee not Impact Locals, Nainital News, Increased Toll and Parking Fee in Nainital, Nainital Nagar Palika, Lake Bridge Chungi in Nainital, Parking in Nainital, Parking fees in Nainital, It was said that the increased toll and parking fee will not have any impact on the local residents, but what impact will it have on the city’s economy and tourism,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :