गैर खेल से शुभारंभ से राष्ट्रीय खेलों तक, रोचक और कई उतार-चढ़ावों से भरा रहा है इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम हल्द्वानी का सफर

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 3 फरवरी 2025 (Indira Gandhi International Stadium in Haldwani)। उत्तराखण्ड राज्य के हल्द्वानी नगर में स्थित इंदिरा गांधी अन्तरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम एक विश्व स्तरीय सुविधाओं से युक्त स्टेडियम है। इसका निर्माण 2015-16 में हरीश रावत के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी के नाम पर किया था। स्टेडियम के फेसबुक पेज के अनुसार 15,000 दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम का उद्घाटन 18 दिसंबर 2016 को उत्तराखण्ड के तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के रूप में किया था। देखें वीडिओ :
विवादात्मक तरीके से अपनों की ही नाराजगी के बीच एक गैर खेल से हुआ था शुभारंभ
हालांकि यह भी दिलचस्प रहा कि हरीश रावत के नेतृत्व वाली निजी संस्था सीएम फ्रेंड्स सोसायटी द्वारा आयोजित महाबली खली के नाम पर प्रचारित सीडब्लूई यानी कांटिनेंटल रेसलिंग इंटरटेनमेंट यानी एक गैर खेल या कहें कि एक मनोरंजक कार्यक्रम से इसका शुभारंभ इसके औपचारिक लोकार्पण से भी पहले फरवरी 2016 में तब के अपनी ही पार्टी के क्षेत्रीय विधायक हरीश दुर्गापाल की नाराजगी के बीच किया।
स्टेडियम की सुविधाएं
यह स्टेडियम 70 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है और इसमें क्रिकेट का मैदान है जिसमें आज तक क्रिकेट का तो कोई राष्ट्रीय स्तर का मैच नहीं खेला गया हे, अलबत्ता राष्ट्रीय खेलों के तहत यहां फुटबाल के मुकाबले खेले जा रहे हैं। साथ ही यहां खेल परिसर में स्विमिंग पूल, 800 मीटर दौड़ के लिए एक ट्रैक, बैडमिंटन कोर्ट, लॉन टेनिस कोर्ट, बॉक्सिंग रिंग और खो खो जैसे खेलों की सुुविधाएं भी उपलब्ध हैं।
स्थिति और पहुंच
यह स्टेडियम हल्द्वानी नगर के गौलापार (ग्रेटर हल्द्वानी) क्षेत्र में गौला नदी के तट पर स्थित है। यह हल्द्वानी बस स्टेशन से लगभग 3 किमी और रेलवे स्टेशन से 2.5 किमी की दूरी पर है।
विकास यात्रा
7 नवम्बर 2014 को उत्तराखण्ड सरकार ने हैदराबाद की एनसीसी लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके अनुसार एनसीसी लिमिटेड को 30.20 हेक्टेयर भूमि पर 18 महीनों में स्टेडियम का निर्माण करना था। उस समय इस परियोजना के लिए 225 करोड़ रूपये आवंटित किए गए थे। 9 नवंबर 2014 को इस स्टेडियम की नींव उत्तराखण्ड के तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रखी थी।
वर्तमान स्थिति
हाल ही में वर्ष 2024 की बरसात के दौरान भारी बारिश और गौला नदी के भूकटाव के कारण स्टेडियम को खतरा उत्पन्न हुआ। नदी ने स्टेडियम के चारदीवारी के पास 200 मीटर भूकटाव किया है। इस स्थिति से निपटने के लिए सिंचाई विभाग ने अस्थाई रूप से कार्य किया है, और दीर्घकालीन योजना के तहत 500 मीटर आरसीसी सपोर्ट दीवार बनाने का प्रस्ताव है, जिसके लिए करीब 178 करोड़ रुपये का बजट खर्च किया जाएगा।
राष्ट्रीय खेलों का आयोजन इस तरह 15 वर्षों के बाद हुआ सच (Indira Gandhi International Stadium in Haldwani)
उत्तराखंड की राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिये उत्तराखंड इसकी स्थापना से पहले से ही प्रयास कर रहा था। 2010 में राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए उत्तराखंड के साथ ही मिजोरम और छत्तीसगढ़ भी दावा ठोक रहे थे। तब उत्तराखंड की तत्कालीन खेल सचिव भूपिंदर कौर औलख और खेल निदेशक प्रताप साह दिल्ली में आयोजित हुई भारतीय ओलंपिक संघ की सामान्य सभा की बैठक में पहुंचे थे। अलबत्ता राज्य की ओर से उत्तराखंड का यह सपना अब 15 वर्ष के बाद सफल हुआ है।
उत्तराखंड में वर्ष 2018 में राष्ट्रीय खेल आयोजित किए जाने की 19 दिसंबर 2014 को भारतीय ओलंपिक संघ ने घोषणा कर दी थी। इसे उत्तराखंड सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्वप्न के सच होने के रूप में प्रचारित किया गया था। 2019 में भी राज्य में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की कोशिश थी। लेकिन ऐन वक्त पर भारतीय ओलंपिक संघ ने गोवा को राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी सौंप दी। इसके बाद प्रदेश ओलंपिक संघ और राज्य सरकार ने 2020 में राष्ट्रीय खेल कराने की तैयारी शुरू की। 2020 में ही राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए ओलंपिक संघ की जनरल बॉडी ने उत्तराखंड को चुना। (Indira Gandhi International Stadium in Haldwani)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Indira Gandhi International Stadium in Haldwani, Nainital News, Haldwani News, International Cricket Stadium, Indira Gandhi International Sports Stadium Haldwani, Indira Gandhi International Cricket Stadium Haldwani, Indira Gandhi International Sports Center Haldwani, From non-sports to inauguration to national games, the journey of Indira Gandhi International Sports Stadium Haldwani has been interesting and full of many ups and downs, 38th National Games, National Games 2025, Uttarakhand National Games, Uttarakhand 2025, The Great Khali, Khali, CWE, Continental Wrestling Intertainment, Harish Rawat,)