March 28, 2024

(Industry) बोले गृह मंत्री शाह-उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आज समापन नहीं, अनंत उत्तराखंड को तराशने की शुरुआत, हुए 3.5 लाख करोड़ के निवेश समझौते…

0

Industry

नवीन समाचार, देहरादून, 9 दिसंबर 2023 (Industry)। उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Uttarakhand Global Investors Summit) के समापन कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उपस्थित रहे। इस दौरान श्री शाह ने कहा, ‘अटल जी ने उत्तराखंड को बनाया, मोदी जी ने संवारा है और अब धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड आगे बढ़ रहा है’। उन्होंने बताया कि अभी तक उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में साढ़े तीन लाख करोड़ के एमओयू हो चुके हैं। जिन्हें जल्द धरातल पर उतारा जाएगा।

Industryइस दौरान श्री शाह ने धामी सरकार की जमकर तारीफ की और उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पहुंचे सभी उद्यमियों और डेस्टिनेशन उत्तराखंड को सफल बनाने के लिए आए लोगों का अभिवादन किया। उन्होंने कहा आज का कार्यक्रम उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट समारोह का समापन नहीं बल्कि अनंत उत्तराखंड को तराशने की शुरुआत है। उन्होंने कहा, यहां दैवीय शक्ति और विकास भी है। अमित शाह ने पुष्कर सिंह धामी की तारीफ करते हुए कहा उन्होंने विकास के साथ परफॉर्मेंस को भी जोड़ दिया है। जिससे उत्तराखंड लगातार आगे बढ़ रहा है।

इस दौरान अमित शाह ने उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा उत्तराखंड की धामी सरकार के प्रयासों ने ही 41 मजदूरों को टनल से बाहर निकाला। जब पूरा देश सोच रहा था क्या होगा मजदूरों का लेकिन धामी ने धैर्य पूर्वक उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल के सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए उत्तराखंड सरकार को बधाई भी दी।

अमित शाह ने कहा इस दशक में भारत तेजी से आगे बढ़ा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया भारत की ओर एक नई आशा से देख रही है। उन्होंने कहा पीएम मोदी ने 2047 तक भारत सर्वप्रथम का लक्ष्य रखा है। जिसे प्राप्त करने की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें

यह भी पढ़ें : (Industry) उत्तराखंड में दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन की शुरुआत, देश-दुनिया के 5000 से अधिक निवेशकों के साथ प्रधानमंत्री मोदी भी हैं मौजूद, देखें लाइव:

नवीन समाचार, देहरादून, 8 दिसंबर 2023 (Industry)। उत्तराखंड में ‘शांति से समृद्धि’ की थीम पर दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन (Global Investors Summit) की शुरुआत हो गयी है। सम्मेलन में देश-दुनिया के 5000 से अधिक निवेशक और प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। इनके द्वारा राज्य में विभिन्न सेक्टर में निवेश के लिए अभी तक तीन लाख करोड़ रुपये के एमओयू हो चुके हैं। वहीं तीन विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद पीएम मोदी पहली बार उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। देखें कार्यक्रम का लाइव वीडियो:

Imageप्रधानमंत्री मोदी ने सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश के उत्पादों के अपने अंब्रेला ब्रांड ‘House of Himalaya’ का अनावरण किया। कहा-इससे हिमालयी क्षेत्र के ‘लोकल उत्पादों को ग्लोबल बाजार’ मिलेगा। मोदी ने कहा, उन्होंने दो करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाने का संकल्प लिया है। इसके लिये उन्होंने लखपति दीदी योजना चलाई है। आज लांच किया गया ‘हाउस ऑफ हिमालय’ ब्रांड इसमें सहयोगी होगा।

इस दौरान अपने संबोधन की शुरुआत करते हुये उन्होंने कहा कि यहां आकर मन धन्य हो जाता है। उन्होंने पुनः केदारनाथ में कही अपनी बात दोहराई कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को डबल इंजन की सरकार का लाभ मिल रहा है।

राज्य सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं को पूरी तेजी से जमीन पर उतारती है। उत्तराखंड में चार धाम यात्रा मार्ग से लेकर गांवों की सड़कों पर अभूतपूर्व तेजी से काम हो रहा है। देहरादून व पंतनगर हवाई अड्डों के विस्तार के साथ राज्य में हेली टैक्सी सेवाओं को विस्तार, कर्णप्रयाग रेल लाइन से रेल कनेक्टिविटी जीवन के साथ खेती, पर्यटन, उद्योगों सहित हर तरह के सेवा क्षेत्र को मजबूती मिल रही है। यह कनेक्टिविटी निवेशकों के लिये उत्तराखंड में नये अवसर लेकर आयी है। पूर्व की सरकारें कनेक्टिविटी को रोकती थीं, जबकि हमारी सरकार सीमांत गांवों को देश के प्रथम गांव के रूप में आगे ला रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘वेड इन इंडिया’ का नारा देते हुये कहा कि जब जोड़े ईश्वर बनाता है तो जोड़े बनाने और जोड़े बनाकर विदेश क्यों जाते हैं। उन्होंने आह्वान किया कि उत्तराखंड को ‘वेडिंग डेस्टिनेशन’ बनायें। यह देश का सर्वश्रेष्ठ ‘वेडिंग डेस्टिनेशन’ हो सकता हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने उद्योगपतियों का आह्वान किया कि जहां सस्ता मिले वहां से लेने की जगह अपने देश में ही ‘क्षमता विकास’ पर भी कार्य करें। निर्यात को बढ़ाने के साथ आयात बढ़ाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि उनके तीसरे कार्यकाल में देश दुनिया के तीसरे नंबर का देश होकर रहेगा

मोदी ने कहा अपने विकास के साथ राज्य व देश के विकास में भी योगदान दें, नीतियों का लाभ उठायें। क्योंकि यही इसके लिये सही समय है। वह गारंटी देते हैं, जो कहते हैं-उसे पूरा भी करते हैं, उसके लिये खड़े भी रहते हैं। उन्होंने कहा, पहाड़ की जवानी व पहाड़ का पानी भी पहाड़ के काम आयेगा। वह संकल्प लेते हैं कि देश हर कोने में नई ऊर्जा-नई सामर्थ्य के साथ खड़ा हो सकता हैं। कहा, उनके जीवन को बनाने में इस धरती का बड़ा योगदान है। यदि उसे लौटाने का कोई अवसर मिलता है, तो इससे बड़ी कोई बात नहीं है, बड़ा आशीर्वाद है। 

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंयदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : Industry : सीएम धामी ने उत्तराखंड के लिये इंग्लेंड में किये 4800 करोड़ के निवेश समझौते, दो पूर्व सीएम आये आमने-सामने

नवीन समाचार, नैनीताल, 28 सितंबर 2023 (Industry)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर लंदन के दौरे पर हैं। इसी कड़ी में आज सीएम धामी ने बार्मिघम में रोड शो किया। साथ ही बार्मिघम में सीएम धामी ने 250 से अधिक व्यवसाइयों से मुलाकात की। साथ ही बर्मिंघम के विभिन्न उद्योगपतियों के साथ बैठक की। बर्मिंघम में आयोजित रोड शो के दौरान शिक्षा, आईटी, हेल्थ, मैन्युफैक्चरिंग इन्डस्ट्री से जुड़े 250 से अधिक डेलिगेट्स ने प्रतिभाग किया।

Industryरोड शो के दौरान विदेशी निवेशकों ने राज्य सरकार के प्रतिनिधियों से विभिन्न नीतियों के बारें में जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी निवेशकों को आगामी दिसम्बर माह में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए आमंत्रित किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने सभी निवेशकों को उत्तराखण्ड सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया।

इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने 4800 करोड़ के निवेश का करार किया है। साथ ही कई एमओयू भी साइन किए हैं। लंदन के औद्योगिक समूह कयान जेट के साथ दो अलग-अलग एमओयू में 3800 करोड़ और उषा ब्रेको के साथ 1000 करोड़ रुपए के निवेश के एमओयू साइन किए गए हैं। कयान जेट की ओर से उत्तराखंड में स्कीइंग रिजॉर्ट विकसित करने के लिए 2100 करोड़ और केबल कार प्रोजेक्ट के लिए 1700 करोड़ रुपए का इनवेस्टमेंट एमओयू साइन किया गया।

दो पूर्व मुख्यमंत्री टकराये
इन्वेस्टर्स समिट को लेकर राज्य के दो पूर्व मुख्यमंत्री आमने-सामने आ गये हैं। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह और हरीश रावत आमने सामने आ गये हैं। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इन्वेस्टर्स समिट के प्रयासों की जमकर तारीफ की। उन्होंने प्रदेश में होने वाले इन्वेस्टर्स समिट को अच्छा बताया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि उत्तराखंड में निवेशक निवेश करने जरूर आएंगे। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन पर कटाक्ष किया है।

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आज निवेशकों को ग्लोबल इनवाइट किया जा रहा है। जिसके तहत भारत ही नहीं, बल्कि अन्य देशों के निवेशकों को आमंत्रित कर रहे हैं और अब तक जो अपने ही देश से बाहर नहीं निकलते थे, उन देशों को भी यह जरूरी लगने लगा है। उन्होंने कहा कि आज भारतीय बाजार को देखते हुए तमाम निवेशक आकर्षित हो रहे हैं। ऐसे में इन्वेस्टर समिट के जरिए कई निवेशक यहां पर निवेश करेंगे।

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इन्वेस्टर्स समिट को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि इससे पहले भी इन्वेस्टर समिट हुआ था। उस समिट ने हमारी जमीन छीन ली। उत्तराखंड के हर गांव में निवेश आया और हमारी जमीने बिक गई, जहां वंतरा जैसे रिजॉर्ट बन गए हैं। इससे हमारी संस्कृति भी खतरे में पड़ गई है। उन्होंने कहा कि जो बची संस्कृति और अस्मिता है, भगवान उसे दूसरे समिट के बाद बचा लेना।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंयदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें  Industry: उत्तराखंड स्थित एशिया की प्रतिष्ठित पेपर मिल के सीईओ से लिया गया इस्तीफा !

नवीन समाचार, लालकुआं, 3 दिसंबर 2021।उत्तराखंड की सबसे बड़ी व एशिया की प्रमुख पेपर मिलो में शामिल लालकुआं स्थित सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के सीईओ जेपी नारायण ने इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि वास्तव में उन्होंने इस्तीफा दिया नहीं, बल्कि दो दिन पूर्व नई दिल्ली में उनसे इस्तीफा लिया गया है। उनके स्थान पर बिरला ग्रुप द्वारा विजय कौल को नए सीईओ के रूप में बनाए गए हैं।

बताया जाता है कि नारायण ने 2013 में जब सेंचुरी पेपर मिल की बागडोर संभाली थी जब मिल नीलामी की कगार पर थी। लेकिन बताया जा रहा है कि नारायण के इस्तीफे पर कर्मचारियों के एक बड़े वर्ग में खुशी की लहर है। इस वर्ग का ही कहना है कि उनसे दिल्ली बुलाकर बुधवार को इस्तीफा लिया गया। इस वर्ग ने आज अपने-अपने समूहों में मिठाई भी बांटी है।

इस वर्ग का कहना है कि नारायण ने कोरोना काल में उनसे जून 2020 से अक्टूबर 2020 तक 12 घंटे ड्यूटी कराई। बाद में यूनियनों के दबाव में नवंबर से 8 घंटे की ड्यूटी लगाई गई। ओवर टाइम को भी ड्यूटी समय में दिखाया गया। यह मामला श्रम न्यायालय में चल रहा है। एक यूनियन के पदाधिकारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया था। नारायण अनुबंधित कर्मचारियों के तीन वर्षीय अनुबंध में भी कटौती कर गए हैं। वे लंबे समय से फैक्टरी में ‘शेड्यूल मेंटीनेंस’ भ नहीं करा रहे थे। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें  Industry : उत्तराखंड वासियों को रोजगार देने के लिए राज्य सरकार लाने जा रही है कानून, पर राज्य के मूल निवासियों को रोजगार मिलना मुश्किल…

नवीन समाचार, देहरादून, 7 नवम्बर 2020। उत्तराखंड सरकार राज्य के नागरिकों को रोजगार के अधिक अवसर देने के उद्देश्य से प्रदेश के उद्योगों में 70 फीसदी नौकरियां स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित करने का एक कानून लागू करने की तैयारी में है। कहा जा रहा है कि इससे राज्यवासियों के लिए नौकरी के अवसर बढ़ेंगे। अलबत्ता राज्य के मूल मुद्दों से जुड़े लोगों का मानना है कि इस कानून का लाभ तब तक वास्तविक लाभ नहीं मिलेगा, जब तक इस कानून को ‘राज्य के मूल निवासियों के लिए’ सीमित नहीं किया जाता। राज्य के नागरिकों के लिए यह कानून होने पर वास्तविक लाभ वे लोग ले जाएंगे तो वास्तव में राज्य के मूल निवासी ही नहीं हैं।

उल्लेखनीय है कि श्रम एवं रोजगार विभाग की समीक्षा बैठक में इस मुद्दे के उठने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उद्योग विभाग को प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया था। इस प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए राज्य मंत्रिमंडल के सामने पेश किया जाएगा। इधर प्राप्त आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश से अलग होकर 20 साल पहले बने उत्तराखंड में उद्योग ही रोजगार के प्रमुख साधन हैं। वर्तमान में यहां 327 बड़े उद्योग, 64619 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग हैं। इनमें कुल 4 लाख 35 हजार लोगों को रोजगार मिला हुआ है। इन उद्योंगों में कुल 51 हजार 511 करोड़ रुपये का निवेश है। जबकि उत्तर प्रदेश का हिस्सा रहने के दौरान उत्तराखंड में 14,163 लघु एवं मध्यम उद्योग थे। 700 करोड़ के निवेश के साथ ही 38 हजार 504 लोगों को नौकरियां मिली हुई थीं। इसी तरह से 39 बड़े उद्योगों में 8369 करोड़ के निवेश के साथ ही 29 हजार 197 लोगों को रोजगार मिला था।

आंकड़े के अनुसार पिछले 20 सालों में 50 हजार 456 लघु एवं मध्यम सेक्टर में 12 हजार 916 करोड़ के निवेश के साथ ही 2 लाख 85 हजार लोगों को रोजगार मिला हुआ है। वहीं बड़े उद्योगों में भी पिछले दो दशकों में 288 नई इकाइयों के साथ 29,525 करोड़ का निवेश और 82 हजार 24 लोगों को रोजगार मिला हुआ है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : खबर का असर : हिल्ट्रान के एमडी के खिलाफ सीबीसीआईडी जांच की संस्तुति

गणेश पाठक, हल्द्वानी। बीते 4 अप्रैल मई माह में प्रकाशित लंबी सीरीज की खबरों के बाद हरकत में आयी जीरो टॉलरेंस सरकार ने आखिरकार एक और बड़े भूमि घोटाले से जुड़े भीमताल इलेक्ट्रानिक सिटी में शराब बॉटलिंग प्लांट लगाने की अनुमति देने व जमीन की खरीद-फरोख्त के मामले में सीबीसीआईडी जांच की संस्तुति कर दी है। इस मामले की एनएच 74 घोटाले की तरह जांच होने पर कई बड़े नौकरशाहों की गर्दन नप सकती है। यही नहीं जीरो टॉलरेंस की सरकार में बैठे कुछ सफेदपोश चेहरे भी बेनकाब हो सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि हमने पहले चरण में 4 अप्रैल को ‘‘ इलेक्ट्रॉनिक आस्थना में शराब बॉटलिंग प्लांट’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थीं। इसके बाद पूरे मामले की परत दर परत पूरी एक सीरीज प्रकाशित की थी। इस सीरीज की अंतिम किस्त 17 मई को ‘‘इलेक्ट्रॉनिक सिटी में वाइन प्लांट घोटाले में बैंक भी लपेटे में’ शीर्षक से छपी थी। इन तमाम खबरों के बाद पुलिस, प्रशासन, शासन एवं सरकार में जबरदस्त खलबली मची। इसके बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास एवं सचिव सूचना प्रौद्योगिकी को जांच के लिए लिखा जबकि प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास ने सिडकुल को पृथक से जांच के आदेश दिए।

करीब छह माह की पड़ताल के बाद अब जाकर सचिव सूचना प्रौद्योगिकी ने इस मामले में यूके हिल्ट्रान की संदेहास्पद भूमिका के खिलाफ सीबीसीआईडी जांच की संस्तुति करते हुए पूरा मामला गृह विभाग को सौंप दिया है। इस आशय की पुष्टि सूचना प्रौद्योगिकी संयुक्त सचिव एसएस टोलिया ने बीती चार अक्टूबर के एक पत्र में की है। यह पत्र सूचनाधिकार कार्यकर्ता को भेजा गया है। चूंकि इस मामले में एक पीड़ित कार्मिक (एक्वामाल वॉटर सोल्यूशन प्रा.लि भीमताल) लीला सुनाल ने मुख्यमंत्री को कई शिकायती पत्र भेजे थे। इन शिकायती पत्रों के बाद राष्ट्रीय सहारा के खुलासे से सीएम ने पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए थे। इसमें मां शीतला इंडस्ट्रीज पर नियमों के खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक औद्योगिक आस्थान में बॉटलिंग प्लांट लगाने का आरोप लगाया गया था। चूंकि इस भूमि का स्वामित्व तो औद्योगिक विकास विभाग के पास था, जबकि चौकीदारी का काम हिल्ट्रान को दिया गया था। यह भी आरोप था कि मां शीतला इंडस्ट्रीज को बैंक लोन दिलाने के लिए हिल्ट्रान के एमडी ने कूटरचित दस्तावेजों (लीज डीड) के सहारे अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया और ओरियंटल बैंक आफ कामर्स की हल्द्वानी शाखा से 6.25 करोड़ का ऋण दिलाने में मदद की थी।

चूंकि बैंक ने एमडी के अनापत्ति प्रमाण पत्र के बाद ही इतनी बड़ी धनराशि बतौर ऋण दी गई। ऋण की यह धनराशि दिसम्बर 2017 में जारी की गई थी।इस पूरे मामले में शिकायतकर्ता ने सीएम से एमडी हिल्ट्रान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का अनुरोध किया था। चूंकि शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया था कि इस तरह के कूटरचित दस्तावेज तैयार करने में एक्वामॉल वाटर सोल्यूशन प्रा.लि भीमताल कंपनी भी शामिल है। इस तरह की जालसाजी श्रमिक शोषण की परिधि में आती है। शिकायतकर्ता श्रीमती सुनाल ने भीमताल में शीतला इंडस्ट्रीज प्रा.लि द्वारा बॉटलिंग प्लांट बंद करने, बैंक प्रबंधक ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स के विरुद्ध भी कार्रवाई की मांग की थीं। इन सभी पत्रों में सीएम के निर्देश के बाद अनुसचिव प्रदीप कुमार शुक्ल ने पृथक से आबकारी आयुक्त को कार्रवाई के लिए लिखा था। इन पत्रों पर भी कार्रवाई शुरू हो गई है।इस बीच लीज डीड के फर्जी एवं कूटरचित बनाए जाने के कारण एसआईटी के निर्देश के बाद थाना भीमताल ने भी नैनीताल जिला न्यायालय में पहले से ही चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसकी पुष्टि आईजी कुमाऊं पूरन सिंह रावत ने की है। इसमें सहायक महाप्रबंधक हिल्ट्रान एवं निदेशक मां शीतला उद्योग प्रा.लि आरोपित हैं। माना जा रहा है कि सीबीसीआईडी जांच की संस्तुति के बाद इस मामले में कई बड़े नौकरशाहों के साथ ही कुछ चर्चित सफेदपोश भी लपेटे में आ सकते हैं। सिर्फ शर्त यही है कि सीबीसीआईडी पूरी निष्पक्षता से जांच करें। जीरो टॉलरेंस की सरकार से यह उम्मीद तो की ही जा सकती है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह थी मूल खबर : उत्तराखंड की भीमताल ‘इलेक्ट्रॉनिक आस्थान’ से भी फुर्र हो चुके हैं कई ‘नीरव मोदी’

-उत्तराखंड में पूंजीपतियों का फंडा- पांच साल तक सरकारी अनुदान लो और कारखाना बेच कर चले जाओ
-एक्वामाल ही नहीं पिछले 17 साल में तीन दर्जन से ज्यादा कंपनियां भाग चुकीं
-एक भी कंपनी के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई, नाम बदलकर अनुदान लेने का भी चल रहा है खेल
गणेश पाठक, हल्द्वानी। अविभाजित यूपी के दौर में उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में सरकार के द्वारा भारी अनुदान देकर खोले गये इलेक्ट्रॉनिक आस्थानों में उद्योगों का जाल बिछाने के लिए सरकार ने नियम एवं कानून के इतर काफी उदारता दिखाई। इसका कई कंपनियों ने बेजा इस्तेमाल किया। नैनीताल जिले के भीमताल स्थित ‘इलेक्ट्रॉनिक आस्थान’ में यूरेका फोर्ब्स ग्रुप के साथ ही उस दौर में स्थापित कई कंपनियां उत्तराखंड सरकार का सैकड़ों हजार करोड़ रुपये का अनुदान हड़प कर ‘नीरव मोदी’ बन फुर्र हो गई हैं। ताजा जानकारी के अनुसार उत्तराखंड बनने के बाद पिछले 18 साल में अकेले भीमताल में तीन दर्जन से अधिक कम्पनियाँ करोड़ों रुपयों का अनुदान हड़प कर फरार हो गई हैं। जबकि फोर्ब्स ग्रुप ने तो एक ही परिसर में आधा दर्जन कंपनियां बनाकर सरकार की तिजोरी को अनुदान के रूप में जमकर लूटा है। एक अनुमान के अनुसार एक्वामाल ने अभी तक भीमताल में 12 हजार करोड़ का घोटाला कर दिया गया है।

इस बात का खुलासा सिडकुल के महाप्रबंधक जीएस रावत द्वारा एक्वामाल कंपनी की एक शिकायतकर्ता कर्मचारी को मांगने पर दी गई सूचना से हुआ है। सिडकुल ने यह सूचना आयोग की फटकार के बाद दी है। इस सूची के अनुसार राज्य गठन के बाद अब तक दो दर्जन कंपनियां अपना कारोबार बंद कर चुकी हैं। इसमें सीधे तौर पर 5000 से ज्यादा कर्मचारी बेरोजगार हुए हैं, जबकि 14 कंपनियों को प्लाट आवंटन का नोटिस जारी किया जा चुका है जबकि कई कंपनियां केवल सरकार द्वारा मिलने वाला अनुदान हड़पने के लिए बोर्ड लगाकर फरार हो गई हैं।

उद्योग विभाग के एक बड़े अफसर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि एक अनुमान के तहत एक कंपनी को कारखाना लगाने के लिए सरकार ने 15 से लेकर 35 फीसदी अनुदान दिए जाने का प्रावधान तय किया था। इसके आधार पर सौ से ज्यादा कार्मिकों वाली कंपनी को राज्य सरकार की ओर से बैंक ऋण में 25 से 50 लाख तक की रियायत मिली है। इसके अलावा यातायात, बिजली, पानी, टेलीफोन संयोजनों में रियायतों के साथ ही उद्योगों को सड़क से जोड़ने में भी लाखों रुपए खर्च हुए हैं। मोटे तौर पर एक कंपनी को स्थापित करने में सरकार की तिजोरी पर 30 से 60 लाख का भार पड़ा है। चूंकि कंपनी बंद या दीवालिया होने पर यह सारा खर्च सरकार को ही भुगतना होता है। इसमे बैंकों का एनपीए तो बढ़ता ही है, बैंकों में राज्य का विकास पर खर्च होने वाला हिस्सा भी बरबाद हो जाता है। कुछ इसी तरह का खेल भीमताल इलेक्ट्रॉनिक स्टेट में चल रहा है।
उच्चपदस्थ सूत्रों के अनुसार राज्य में सरकार किसी की भी हो, नौकरशाह, नेता एवं कारोबारियों का गठजोड़ इस तरह के काम को काफी सफाई से अंजाम तक पहुंचाता रहा है। कुछ इसी तरह का खेल भीमताल इलेक्ट्रॉनिक आस्थान में शराब के एक बॉटलिंग प्लांट खुलने तक की कहानी में भी हुआ है।

इस तरह फोर्ब्स ग्रुप ने कंपनियों के नाम बदलकर किया 12 हजार करोड़ का घोटाला

बताया गया है कि 1988 में अविभाजित यूपी में फोर्ब्स ग्रुप ने भीमताल में दो कंपनियां स्थापित कीं। इसमें एक कंपनी मेहरागांव तथा दूसरी इलेक्ट्रॉनिक आस्थान में स्थापित की। इसमें मेहरागांव की कंपनी का नाम फैसिट एशिया लिमिटेड रखा गया। कुछ समय बाद इस कंपनी को बंद कर यूरेका फोर्ब्स कंपनी वजूद में आ गई। 2002 में यह कंपनी भी बंद हो गई। कंपनी ने अनुदान हड़पा लेकिन इसके खिलाफ आज तक उत्तराखंड सरकार ने कुछ भी नहीं किया। सूचनाधिकार से मिली जानकारी के अनुसार फोर्ब्स ग्रुप ने इसके अलावा 1989 में भीमताल में एपी इंडस्ट्रयिल कंपोनेंट के नाम से भी एक अन्य कंपनी स्थापित की, और 2003 में इसका नाम बदलकर एक्वामाल वाटर सोल्यूशन लिमिटेड कर दिया। आगे 2007 में इस कंपनी को दो भागों में बांट दिया गया। इसमें एक का नाम फोर्ब्स एक्वामाल लिमिटेड कर दिया, जबकि दूसरी कंपनी एक्वामाल के नाम से ही चलती रही। यह कंपनी भी 8 मार्च 2008 को बंद हो गई। यही नहीं फोर्ब्स एक्वामाल लिमिटेड का नाम 2010 में ‘फॉल’ कर दिया गया। 2015 मंे यह कंपनी भी बंद हो गई। इन दोनों कंपनियों में 500 से ज्यादा कर्मचारी काम करते थे। इधर 5 मई 2017 को एक्वामाल ने दोनों कंपनियों को शराब बॉटलिंग प्लांट की कंपनी शीतला उद्योग इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेट को बेच दिया। बताया जाता है कि यह सारा खेल सरकारी अनुदान को हड़पने के लिए किया गया।

सरकारी अनुदान डकार कर अब तक फरार हुई कंपनियां

अलग राज्य के वजूद में आने के बाद उत्तराखंड के पहाड़ों से पलायन रोकने के लिए औद्योगिक विकास की रफ्तार शुरू के पांच साल में काफी तेजी से आगे बढ़ी। सिडकुल रुद्रपुर, सितारगंज, सेलाकुई व हरिद्वार सहित कई इलाकों में उद्योगों की स्थापना का काम चला, लेकिन इसके बावजूद राज्य गठन के बाद पहाड़ों से रोजगार के लिए पलायन की रफ्तार बेकाबू हुई है। कारण अब तक राज्य का अनुदान हजम करके मैसर्स केबीएम केबल्स, उषा रेक्टीफायर कारपोरेशन इंडिया, मैसर्स उषा मारकोनिक माइक्रो इलेक्ट्रानिक्स, उषा रेक्यूफायर, एक्वामाल, कोहली टाइलस्स इंडस्ट्रीज, प्रेमा इलेक्ट्रानिक्स प्रालि, ब्राइड ब्रदर्श, मैसर्स रावत इंजीनियर्स, सोलेशन बुमर्स, वींकर्स जनरल कार्बन लिमि, श्रीकोल उदयसिंह व एसएस प्रालि आदि कम्पनियां फरार हो चुकी हैं, और सरकार ने इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।

14 कंपनी मालिकों को प्लाट निरस्त करने का नोटिस

सिडकुल के क्षेत्रीय प्रबंधक जीपी दुर्गापाल एवं जीएस रावत ने विशाल कुमार सिन्हा, उषा सक्सेना, मैसर्स चौहान रेडीमेड गारमेंटस, बीपीएस सोलंकी, गोविंद सरन सिंह, अशोक कुमार, अनीता, वैद्यनाथ भवन, मैसर्स कैप्यो सोल्यूशन प्रालि, मनोज, विक्रम सिंह, निगम टंडन, एमएन शुक्ला को प्लॉट निरस्त करने के नोटिस दिये हैं।

पीएम मोदी तक पहुंची बात

इस घटनाक्रम की सारी रिपोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फेसबुक पेज पर भी पोस्ट की गई हैं। साथ ही इस पोस्ट को पीएम मोदी के व्यक्तिगत विजीटर पोस्ट में भी एटैच किया गया है। जबकि सोशल मीडिया में यह मामला अभी तक दो लाख से ज्यादा लोगों तक पहुंच गया है। वहीं एक्वामाल के कर्मचारियों ने राज्य सरकार पर शराब माफिया के आगे नतमस्तक होने का आरोप भी लगाया है।

भीमताल इलेक्ट्रॉनिक आस्थान में अरबों का घोटाला: सरकारी जमीन बेचकर बना दिया शराब बॉटलिंग प्लांट!

कुमाऊं एवं गढ़वाल के युवाओं को सम्मानजनक रोजगार के लिए अविभाजित उत्तर प्रदेश सरकार ने 1988 में मुनि की रेती, कोटद्वार, देहरादून, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा तथा भीमताल में औद्योगिक आस्थान खोले थे। इन इलाकों में इलेक्ट्रॉनिक उद्योगों की स्थापना के लिए हिल्ट्रान को जिम्मेदारी दी गई। समय ने कुछ इस तरह से करवट बदली कि अब भीमताल इलेक्ट्रॉनिक आस्थान में शराब का कारखाना खुल गया है जबकि यूपी में तत्कालीन सीएम एनडी तिवारी ने ‘नशा नहीं रोजगार दो’ आंदोलन के बाद इन उद्योगों की स्थापना की थी। अब जबकि उत्तराखंड राज्य 18 साल का हो रहा है, तब भी ‘जीरो टॉलरेंस’ की सरकार भी इससे बेखबर है।

इस मामले की शुरुआत 2012 में हुई, जब शराब बनाने वाली कंपनी मैसर्स शीतला उद्योग प्रा. लि.ने तत्कालीन सीएस हरीश रावत पर डोरे डालकर भीमताल के निकट फरसौली में मंडी परिषद के माध्यम से जमीन अधिग्रहीत कर ली। भारी विरोध के बीच सरकार एवं शराब कंपनी को अपने पैर वापस खींचने पड़े। इसके बाद इस कंपनी की नजर एक्वामाल वाटर सोल्यूशन प्रा.लि. के कारखाने पर पड़ी। एक्वामाल के मालिकों ने भी इसमें रुचि दिखाई, जिसके बाद यह खेल आगे चलता रहा।

इधर पांच मई 2017 को हिल्ट्रॉन के सहायक महाप्रबंधक एके अहलुवालिया ने नैनीताल सब रजिस्ट्रार कार्यालय में हिल्ट्रॉन के एमडी के प्रतिनिधि के तौर पर मैसर्स शीतला उद्योग प्रा. लि. के साथ एक अनुबंध कर 40 नाली भूमि व भवन विक्रय कर दिए। इसी दौरान 2017 में भाजपा सरकार के आते ही शीतला उद्योग प्रा.लि. तथा शीतला इंडस्ट्रीज प्रा.लि. ने आबकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, उद्योग विभाग तथा राज्यकर विभाग में अपनी ताकत का इस्तेमाल कर इलेक्ट्रॉनिक आस्थान स्थित एक्वामाल कंपनी में शराब बॉटलिंग प्लांट खोल दिया। इसके साथ ही शीतला उद्योग इसमें बियर का उत्पादन करने लगा। जबकि एक्वामाल कंपनी ने कारखाने में तालाबंदी कर दी। तालाबंदी के बाद कुछ कर्मचारियों की शिकायत के बाद सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की नींद खुली। इसके बाद हिल्ट्रॉन के महाप्रबंधक नंदन सिंह कार्की की एक टीम ने एक्वामाल का जायजा लिया। यहां शराब का बॉटलिंग प्लांट चलते देख वह दंग रह गए। एक्वामाल वाटर सोल्यूशन लिमिटेड भीमताल के कारखाने में बीयर, ह्विस्की, रम समेत कई तरह की शराब की बोतलें तैयार होती मिलीं। उन्होंने एमडी से विचार-विमर्श करने के बाद हिल्ट्रान के सहायक महाप्रबंधक पीके आहलुवालिया तथा शीतला उद्योग एवं शीतला इंडस्ट्रीज के निदेशक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। एफआईआर में भी इलेक्ट्रॉनिक आस्थान में शराब बॉटलिंग प्लांट अवैध रूप से चलाने का उल्लेख किया गया है। इसमें कहा गया है कि आरोपितों द्वारा मूल ड्राफ्ट में छेड़खानी की गई है।

यह है पूरा मामला, ‘चौकीदार’ ने बेच डाली करोड़ों की जमीन, ‘मालिक’ को पता ही नहीं

भीमताल इलेक्ट्रॉनिक आस्थान की करोड़ों की बेशकीमती जमीन एवं भवन हिल्ट्रान के कुछ अधिकारियों ने एक साजिश के तहत शराब कारोबारी को बेच दिये हैं। सरकारी रिकार्ड में जमीन की खतौनी प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास के नाम दर्ज है और हिल्ट्रॉन केवल इस जमीन का कस्टोडियन (चौकीदार) है। इसमें करोड़ों का घोटाला किये जाने के साथ ही नैनीताल से लेकर दून सचिवालय एवं कुछ मंत्रियों की भी मिलीभगत होने का अंदेशा है। इससे यह मामला अभी तक पूरी तरह से दफन होता रहा है। अब जाकर सूचनाधिकार से इस घोटाले की पर्त-दर-पर्त खुल रही है। इससे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ के नारे पर भी प्रश्न खड़े हो गए हैं।

उल्लेखनीय है कि 28 अप्रैल 1988 को अविभाजित यूपी सरकार में भीमताल के आणु गांव की 40 नाली भूमि सहित 250 नाली भूमि इलेक्ट्रॉनिक्स आस्थान के तौर पर अधिग्रहीत की गई। इसके साथ ही इसका मालिकाना हक यूपी हिल इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन (हिल्ट्रॉन) को दिया गया। कुछ साल बाद 2 अप्रैल 1993 को इलेक्ट्रॉनिक्स औद्योगिक आस्थानों का स्वामित्व बदल दिया गया। इसके लिए विशेष सचिव उत्तराखंड विकास विभाग प्रताप सिंह ने एक आदेश जारी कर इसका स्वामित्व यूपी सरकार एवं हिल्ट्रॉन को कस्टोडियन बनाया। राज्य गठन के बाद 19 जुलाई 2013 को प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास ने एक आदेश जारी कर इस जमीन का स्वामित्व औद्योगिक विकास विभाग-सिडकुल के नाम पर दर्ज कर दिया। इससे पहले अविभाजित यूपी में ही 1991 में एल-3, एल-4 के प्लाट हिल्ट्रॉन ने यूरेका फोर्ब्स (एक्वामाल वाटर सोल्यूशन प्रा. लि.) को सौंप दिये। तब से लेकर 2017 तक यह कंपनी अपना काम करती रही। अब इस कंपनी ने अपने अधीन जमीन को एक बियर बॉटलिंग प्लांट को बेचने की सहमति देते हुए हिल्ट्रॉन के माध्यम से बेच दी है। जबकि हिल्ट्रॉन इस जमीन का चौकीदार है, और जमीन को बेचने का अधिकार केवल प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास विभाग के पास है। इस बात का खुलासा एक सूचनाधिकार कार्यकर्ता की मांगी गई सूचना के बाद हुई है जबकि एक्वामॉल कंपनी के एक कमर्चारी ने इसकी शिकायत सीएम को की है। इस शिकायत पर अपर सचिव डा. आर राजेश कुमार ने 2 फरवरी 2018 को इस जमीन का मामला सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का बताया है। इसमें अपर सचिव को इस बात का ध्यान ही नहीं रहा कि 19 जुलाई 2013 के प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास विभाग के एक आदेश के आधार पर इस जमीन पर मालिकाना हक उनके विभाग का ही है। अभी सूचना प्रौद्योगिकी और औद्योगिक विकास विभाग के बीच जमीन के मालिकाना हक की जंग चल रही है जबकि ‘‘चौकीदार’ अपना खेल कर चुका है। सूत्रों के अनुसार यह कराड़ों का घोटाला है।

हरीश रावत की करीबी है शीतला !

याद करें कि 2012 में शराब बनाने वाली कंपनी शीतला उद्योग कंपनी ने तत्कालीन सीएस हरीश रावत पर डोरे डालकर भीमताल के निकट फरसौली में मंडी परिषद के माध्यम से जमीन अधिग्रहीत कर ली थी। तब अत्यधिक चर्चा में रहने के बाद कांग्रेस सरकार फरसाली के लोगों के भारी विरोध के कारण भीमताल में बियर का प्लांट नहीं खोल पायी थी।

कमिश्नर का पत्र भी दबा गए एमडी सिडकुल

मुख्यमंत्री को शिकायत करने वाली आपरेटर ने कमिश्नर से भी शिकायत की थी। इस शिकायत को काफी गंभीरता से लेते हुए अपर आयुक्त संजय कुमार 6 अप्रैल 2017 को प्रबंध निदेशक सिडकुल को पत्र भेज चुके हैं। इस पत्र पर आज दिन तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

वैधानिक तौर पर इलेक्ट्रॉनिक आस्थान में शराब का बॉटलिंग प्लांट खुल ही नहीं सकता

वैधानिक तौर पर इलेक्ट्रॉनिक आस्थान में शराब का बॉटलिंग प्लांट खुल ही नहीं सकता है। उल्लेखनीय है कि पर्वतीय विकास अनुभाग-6 के संयुक्त सचिव नरेंद्र नाथ वर्मा के हस्ताक्षरों से दो दिसंबर 1988 को एक आदेश जारी किया गया। इस आदेश के तहत कुमाऊं एवं गढ़वाल में आधा दर्जन इलेक्ट्रॉनिक आस्थान खोले गए। इसकी जिम्मेदारी हिल्ट्रान को दी गई। तब स्वामित्व भी हिल्ट्रान को ही दिया गया। पांच साल बाद हिल्ट्रान की गंभीर शिकायतों को देखते हुए दो अप्रैल 1993 को पर्वतीय विकास अनुभाग-6 विशेष सचिव प्रताप सिंह ने एक आदेश जारी कर हिल्ट्रान से स्वामित्व वापस ले लिया और केवल चौकीदारी (कस्टोडियन) की जिम्मेदारी दी। इस आदेश में यह भी साफ कर दिया गया था कि पर्वतीय क्षेत्रों में इलेक्ट्रॉनिक आस्थानों में केवल इलेक्ट्रॉनिक से जुड़े उद्योग स्थापित किए जा सकेंगे। इसके साथ ही दो दिसंबर का शासनादेश भी मूल रूप से संशोधित कर दिया गया जबकि औद्योगिक विकास विभाग प्रमुख सचिव ने 13 जुलाई 2013 को यह जमीन पदनाम पर करवा दी।

नैनीताल जिला प्रशासन की भूमिका भी संदिग्ध

सीएम एवं तमाम नौकरशाहों को शिकायत करने वालों का कहना है कि मामले में नैनीताल जिला प्रशासन की भूमिका शुरू से लेकर अब तक संदिग्ध रही है। सूत्रों के अनुसार शराब कारोबारी शीतला उद्योग एवं इंडस्ट्रीज ने धन, बल एवं राजनीतिक पहुंच का भरपूर इस्तेमाल किया। इस कारण प्रदषूण नियंत्रण बोर्ड से लेकर तमाम संबंधित विभागों ने धड़ाधड़ अनापत्ति प्रमाण पत्र एवं लाइसेंस जारी कर दिये। इस पर संबंधित विभाग के अफसर कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं। पुलिस के एक बड़े अफसर का कहना है कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच में कई विभागों के बड़े अफसरों पर गाज गिर सकती है। यही नहीं कई नेताओं के चेहरों से नकाब हट सकता है।
उल्लेखनीय है कि इस मामले में 15 नवंबर 2017 को एक्वामाल वाटर सोल्यूशन की सीनियर ऑपरेटर लीला सुनाल ने सीएम को एक शिकायती पत्र भेजा। 2 फरवरी 2018 को अपर सचिव औद्योगिक विकास विभाग-2 डा. आर राजेश कुमार ने प्रमुख सचिव से मिले। निर्देश के तहत इससे पल्ला झाड़ कर गेंद सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के पाले में डाल दी। इसके बाद एक सूचनाधिकार कार्यकर्ता ने सारी कड़ियों को मिलाकर संबंधित विभागों से सूचना मांगी। इसके बाद पता चला कि इस मामले में नैनीताल से लेकर दून तक करोड़ों का खेल खेला गया है। शीतला इंडस्ट्रीज प्रा.लि. के कर्मचारियों ने बताया कि हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे मिलने तक प्लांट में काम बंद रहा। कर्मचारियों का कहना है कि अब काम सुचारु रूप से चल रहा है।

शुरूआती कंपनी यूरेका फार्ब्स की शुरू से रही संदिग्ध भूमिका

अविभाजित उत्तर प्रदेश में 1989 में तत्कालीन मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने यूरेका फार्ब्स प्रतिष्ठान को 99 साल की लीज पर आणु गांव की करीब 40 नाली भूमि प्यूरीफाई का उत्पादन करने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम के तहत दी। इस जमीन की कीमत अरबों रुपयों में है। बताया जा रहा है कि पांच साल फैक्ट्री संचालित करने के बाद यूरेका फार्ब्स ने इस प्रतिष्ठान को बंद कर नई कंपनी एपिक लांच कर दी। सरकार से लाखों का अनुदान हड़प पर इस कंपनी को भी बंद कर दिया गया। इसके साथ ही 2004 में एक्वामाल वाटर सोल्यूशन लि. भीमताल के नाम से लांच की। 2014 में इस कारखाने के सभी कर्मचारियों को बाहर कर गेट में ताले लटका दिए।

अरबों की जमीन कौड़ियों में लुटायी

आणु गांव की करीब 40 नाली भूमि हिल्ट्रान सहायक महाप्रबंधक पीके आहलूवालिया ने शराब कंपनी शीतला उद्योग प्रा.लि. व शीतला इंडस्ट्रीज को कौड़ियों के भाव बेची है। इसमें एक हिस्से को मात्र 48 हजार में बेचा गया है जबकि दूसरे हिस्से को 26 हजार 400 में बेचा गया है। इस रकम का खुलासा लीज डीड से हुआ है। जबकि एक्वामाल कंपनी ने अपने करोड़ों के भवन आदि तीन लाख 70 हजार में विक्रय किये हैं। बाजार मूल्य की बात करें तो इस समय आणु गांव की एक नाली भूमि पचास लाख के आसपास है।

एक्वामाल श्रमायुक्त को भी करता रहा गुमराह

8 मार्च 2014 को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन एक्वामाल कंपनी ने 50 स्थायी एवं करीब 500 अस्थाई श्रमिकों को बाहर कर गेट में ताले लगा दिए जबकि इसमें स्थायी तौर पर करीब 35 महिलाएं थीं। इसी तरह से अस्थाई में भी अधिकतर महिलाएं कार्यरत थीं। कई दिनों की हड़ताल के बाद तत्कालीन सीएम ने कमिश्नर कुमाऊं को जांच सौंपी और मामला श्रमायुक्त कार्यालय पहुंचा। यहां 11 मार्च 2014 में कंपनी बंगलौर शिफ्ट करने की जानकारी दी गई। यह मामला अभी भी औद्योगिक न्यायाधिकरण में विचाराधीन है। मजेदार बात यह है कि राज्य कर विभाग को एक्वामाल ने उत्तराखंड में आज के दिन तीन कंपनी चालू हालत में होने की जानकारी दी है।

पहले ‘‘अपराध’ फिर दबाव पड़ने पर ‘‘एफआईआर’ दर्ज

भीमताल स्थित इलेक्ट्रॉनिक आस्थान की करोड़ों की बेशकीमती जमीन एवं भवन को एक शराब कारोबारी को बेचने के मामले में सिडकुल और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के बढ़ते दबाव के बाद पुलिस में एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर की कई दिनों की जांच के बाद मामला एसआईटी को सौंपा गया। बढ़ते राजनीतिक दबाव के कारण एसआईटी ने जांच रिपोर्ट आईजी को सौंप दी है, जबकि इस मामले में अब तक जमीन बेचने वाले चौकीदार के खिलाफ कार्रवाई होने के साथ ही मामले में लिप्त सभी को जेल भेज दिया जाना चाहिए था। मामला हाइप्रोफाइल होने के कारण जीरो टॉलरेंस की सरकार किसी तरह से पूरे प्रकरण को दफन करने में लगी है। इस कारण आईजी को सौंपी गई रिपोर्ट का किसी को भी पता नहीं है। सूचनाधिकार के माध्यम से मामले के खुलासे के बाद सिडकुल मुख्यालय जीएम एसएल सेमवाल ने 26 दिसंबर 2017 को जीएम हिल्ट्रॉन से पूरी सूचना तलब की। इसके बाद भारी गड़बड़ी मिलने के कारण सहायक महाप्रबंधक पीके आहलुवालिया एवं शीतला उद्योग प्रा.लि. के निदेशक नवनीत के खिलाफ 9 फरवरी 2018 को भीमताल थाने में आईपीसी की धारा 420, 467 व 468 के तहत एफआईआर दर्ज की गई। इस एफआईआर के बाद पुलिस ने जांच में काफी उलझन मिलने पर एसएसपी की सिफारिश के बाद एसआईटी की जांच शुरू की गई। सूत्रों के अनुसार एसआईटी अपनी जांच पूरी कर आईजी को रिपोर्ट सौंप चुकी है, जबकि आरोपित नैनीताल उच्च न्यायालय से गिरफ्तारी के बचने के लिए स्टे ले आये हैं। इससे कानूनी तौर पर भी यह मामला ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है। जबकि इस मामले में राज्य सरकार को उच्च न्यायालय में मजबूत पैरवी करनी थीं। इसके साथ ही न्यायालय में आरोप पत्र भी पेश करने थे। यह मामला समय पर न किए जाने से आरोपित लाभ उठा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार सरकारी जमीन को खुर्द-बुर्द करने में मुख्य भूमिका एक्वामाल वाटर सोल्यूशन लि. भीमताल के मालिक एवं प्रबंधकों की मानी गई है। इसके पीछे सरकारी जमीन में एक्वामाल का करोड़ों के भवन आदि को बताया जा रहा है। कंपनी जमीन का सौदा कुछ इस तरह से कर अपने भवन आदि की कीमत वसूलना चाहती थीं। बताया जा रहा है कि एफआईआर में इन प्रभावशाली लोगों का नाम जान बूझकर नहीं डाला गया। इसमें ‘‘ चौकीदार’ ने एक्वामाल के मालिकों को बचाने की व्यूह रचना कुछ इस तरह से की है कि अब सरकार को पसीना छूटने लगा है।

शराब या कोई भी उद्योग लगाने से पहले किसी भी कारोबारी को जिला उद्योग केंद्र, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, आयकर, कारोबार की प्रकृति का विभाग एवं राज्य कर अधिकारी आदि के यहां पंजीकरण कराना होता है। इनसे अनापत्ति मिलने के बाद श्रमायुक्त के यहां उद्योग का पंजीकरण होता है। तब जाकर कोई उद्योग खोला जा सकता है। -स्मिता, डिप्टी कमिश्नर राज्य कर एवं लोक सूचनाधिकारी नैनीताल

मैंने अभी कार्यभार संभाला है। आप मामले को संज्ञान में लाये हैं। जांच की जाएगी। दोषी को नहीं बख्शा जाएगा। -विनोद कुमार सुमन, डीएम नैनीताल

‘‘इस पूरे मामले में एसआईटी की जांच रिपोर्ट के बाद एफआईआर दर्ज कर विवेचना का काम चल रहा है। मामले के हरेक पक्ष को देखने का प्रयास किया जा रहा है। विवेचना के बाद जरूरत पड़ने पर ठोस कदम उठाए जाएंगे। फिलहाल भीमताल पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है।’ -पूरन सिंह रावत, आईजी कुमाऊं

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के पहाड़ों पर उद्योग स्थापना की बाधायें हुईं दूर, इन्वेस्टर्स समिट से पहले कैबिनेट ने लिए फैसले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन

देहरादून, 6 अक्टूबर 2018: उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में उद्योगों के चढ़ने में बड़ी बाधा सरकार ने दूर कर दी। पर्वतीय क्षेत्रों में अब 12.5 एकड़ या उससे ज्यादा भूमि को औद्योगिक उपयोग के लिए खरीदा जा सकेगा। साथ ही औद्योगिक उपयोग के लिए भूमि खरीद का उद्देश्य जाहिर करते ही भू-उपयोग खुद-ब-खुद कृषि से अकृषि भूमि में परिवर्तित हो जाएगा। इसके लिए किसान और पूंजी निवेशक को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। त्रिवेंद्र रावत मंत्रिमंडल ने शनिवार को इस अहम फैसले पर मुहर लगा दी है । इसके लिए उत्तरप्रदेश जमींदारी उन्मूलन एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950 (अनूकूलन एवं उपांतरण आदेश 2001) (संशोधन 2018) अध्यादेश को मंजूरी दी गई।

रविवार सात अक्टूबर से प्रस्तावित दो दिनी इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी में जुटी सरकार ने पर्वतीय क्षेत्रों में जाने में उद्योगों की हिचक दूर करने को अहम कदम उठाया। सरकार के प्रवक्ता व काबीना मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि मंत्रिमंडल ने पहाड़ी जिलों में औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के लिए भूमि व्यवस्था की धारा 143 में संशोधन कर उसमें उपधारा 143-क जोड़ने का फैसला लिया है। नगर निगम, नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद और छावनी परिषद के तहत आने वाले क्षेत्रों को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में कृषि भूमि को उद्योगों के उपयोग के लिए खरीदा जा सकेगा। किसी भी भूमिधर को औद्योगिक प्रयोजन के लिए भूमि की अनुमति मिलते ही भूमि का भू-उपयोग स्वत: ही कृषि से अकृषि में तब्दील हो जाएगा। इसके लिए संबंधित उपजिलाधिकारी की अनुमति जरूरी नहीं होगी। धारा 143-क का यह प्रतिबंध सिर्फ पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चंपावत, अल्मोड़ा, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल जिले के सिर्फ पर्वतीय ब्लॉकों पर लागू रहेगा। यानी औद्योगिक उपयोग के लिए भूमि पर यह छूट सिर्फ उक्त क्षेत्रों पर ही लागू रहेगी। दो साल की अवधि में खरीदी गई या औद्योगिक उपयोग में दर्शाई गई भूमि का उद्देश्य पूरा नहीं हुआ तो यह सरकार में निहित हो जाएगी। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में लगे उद्योगों में हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद हड़कंप मचना तय

-उद्योगों की वायु व जल प्रदूषण की जांच कर छह सप्ताह के भीतर सीलबंद रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने के आदेश
नैनीताल, 17 अगस्त 2018। उत्तराखंड हाईकोर्ट की कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश राजीव शर्मा एवं न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की खंडपीठ ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को आदेशित किया है कि उत्तराखंड के सभी उद्योगों के द्वारा से किए जा रहे वायु व जल प्रदूषण की जांच कर छह सप्ताह के भीतर सीलबंद रिपोर्ट कोर्ट में पेश करे। इस आदेश के बाद राज्य में लगे उद्योगों में हड़कंप मचना तय है। वहीं शुक्रवार को कोर्ट के पूर्व आदेशों के क्रम में उत्तराखंड इंवायरमेंट प्रोटेक्शन एंड पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मेंबर सेक्रेट्री डा. अंकुर कंसल कोर्ट में पेश हुए।
मामले के अनुसार राज्य के ऊधमसिंह नगर जनपद निवासी हिमांशु चंदोला ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा था कि ऊधमसिंह नगर में लगभग 27-28 उद्योगों के द्वारा वायु व जल प्रदूषण किया जा रहा है, जिससें कई लोगों की हेपेटाइटिस से मौत भी हो गई है। यही नहीं इससे वहां की कृषि भूमि भी कृषि लायक नहीं रह गई है। उद्योगों का सारा प्रदूषित पानी खेतों व नदियों में जा रहा है, इससे वहां की नदियां भी दूषित हो रही हैं। इस प्रकरण पर कोर्ट ने उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को मेबर सेक्रेट्री को पूर्व में व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए थे। कोर्ट ने केद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को पक्षकार बनाते हुए सिडकुल में लगी फैक्ट्रियों के द्वारा प्रदूषण किए जाने के मामले में जांच कर रिपोर्ट छह सप्ताह में सील कवर में देने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला नैनीताल : दिल के सबसे करीब, सचमुच धरती पर प्रकृति का स्वर्ग