सनसनीखेज : इंस्पेक्टर पति पर शादीशुदा महिला पुलिस कर्मी से चौथा विवाह कर पत्नी से छुटकारा पाने व सास पर उत्पीड़न का आरोप…

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 11 मई 2025 (Inspector Accused Marrying a Married Lady Police)। उत्तराखंड के जनपद ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर स्थित ओमेक्स रिवेरा कॉलोनी निवासी एक महिला ने उत्तराखंड पुलिस में निरीक्षक पद पर कार्यरत अपने पति पर एक महिला पुलिस कर्मी से चौथा विवाह करने की कोशिश में होने, पत्नी से डरा-धमकाकर छुटकारा पाने तथा सास पर शारीरिक एवं मानसिक उत्पीड़न करने के गंभीर आरोप लगाये हैं। इस संबंध में वैजयंती चंद ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र सौंपा, जिसके आधार पर मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस ने निरीक्षक पति आशुतोष कुमार सिंह और उसकी मां के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है।
पहले से थी दूसरी पत्नी, दो पुत्रियों के बाद बढ़ा उत्पीड़न
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला वैजयंती चंद का विवाह 18 फरवरी 2019 को मथुरा में आशुतोष कुमार सिंह पुत्र बिशन लाल निवासी हनुमान गली रुड़की जनपद हरिद्वार से हुआ था। विवाह के समय आशुतोष ने स्वयं को तलाकशुदा बताते हुए पहली पत्नी से संबंध समाप्त होने की बात कही, किंतु मुजफ्फरनगर निवासी पूर्व पत्नी पूनम रानी से तलाक न होने की जानकारी छिपाई। वैवाहिक जीवन के दौरान दंपति को दो पुत्रियां हुईं। इसके बाद उसकी सास शकुंतला देवी ने बार-बार ताने देने शुरू कर दिये कि उत्तर प्रदेश में विवाह होता तो 50 लाख रुपये दहेज मिलता।
देहरादून भेजकर खुद नहीं आया, महिला आरक्षी से संदिग्ध संबंध
इस बीच आशुतोष कुमार सिंह का स्थानांतरण आईटीआई, काशीपुर में हो गया। उसने पत्नी को बताया कि उनका देहरादून में फ्लैट है, वह बच्चों के साथ वहीं रह ले, वह अवकाश लेकर आता रहेगा। लेकिन वह कभी नहीं आया। एक दिन फोन पर बातचीत के दौरान वैजयंती को अपने पति के दूसरे फोन पर कॉल आने के कारण संदेह हुआ, क्योंकि आशुतोष ने पहला कॉल काटे बिना ही दूसरे पर बात शुरू कर दी थी। उस दौरान वह एक महिला का नाम लेकर बार-बार अत्यंत अश्लील बातें कर रहा था।
बाद में वैजयंती ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि संबंधित पहले से विवाहित महिला उत्तराखंड पुलिस में आरक्षी के पद पर कार्यरत है और पिथौरागढ़ पुलिस कार्यालय में तैनात है। वैजयंती ने उस महिला आरक्षी के पति से संपर्क कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। जैसे ही यह बात आशुतोष को पता चली, उसने वैजयंती से झगड़ा करना शुरू कर दिया और खर्च देना बंद कर दिया।
होटल में रखा, अप्राकृतिक संबंध बनाये, नाजायज रिश्तों का अनावरण किया
आरोप है कि वर्ष 2022 में वैजयंती अपने बच्चों को लेकर काशीपुर के आईटीआई स्थित गौतमी होटल में आ गई, जहां आशुतोष ने उसे और बच्चों को ठहराया। शाम को होटल पहुंचकर उसने झगड़ा किया और जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाते हुए अपने नाजायज संबंधों की जानकारी दी। इसी दौरान वैजयंती को आशुतोष की दूसरी पत्नी पूनम रानी और उसकी बेटी के बारे में भी जानकारी मिली। बताया गया कि आशुतोष ने न तो पूनम से तलाक लिया, न ही वैजयंती से तलाक लिया और बिना तलाक के तीसरी शादी कर ली। अब वह चौथी शादी की कोशिश कर रहा है।
ओमेक्स रिवेरा में लिया विला, सास ने किया उत्पीड़न
बाद में आशुतोष ने ओमेक्स रिवेरा कॉलोनी में एक विला खरीद लिया। विला की एक मंजिल पर वैजयंती बच्चों के साथ रहने लगी, जबकि दूसरी मंजिल पर उसकी सास शकुंतला देवी रहने लगीं। आरोप है कि इस दौरान सास ने लगातार उसका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया।
सीएम को शिकायत के बाद दर्ज हुआ अभियोग (Inspector Accused Marrying a Married Lady Police)
सम्पूर्ण घटनाक्रम के संबंध में वैजयंती ने मुख्यमंत्री को विस्तृत शिकायत दी। मुख्यमंत्री के आदेश पर रुद्रपुर पुलिस ने निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह और उसकी मां शकुंतला देवी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी है। (Inspector Accused Marrying a Married Lady Police)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Inspector Accused Marrying a Married Lady Police, Udham Singh Nagar News, Police Apradhi, Case Against Police Inspector, Parivarik Jhagde, Vivahettar Sambandh, Extramarital Affairs, Sensational, Inspector husband accused of marrying a married woman police Constable, fourth Marriage, to get rid of his wife, harassing Wife by mother-in-law, Crime News, Uttarakhand Crime, Rudrapur News, Woman Allegation Against Inspector Husband, Fourth Marriage Case, Domestic Violence, CM Complaint Uttarakhand, Police Inspector Crime, Omax Rivera Rudrapur, Uttar Pradesh Police Officer Marriage Dispute, Uttarakhand Women Complaint, Dehradun Property Case, Unnatural Relations Allegation, Family Abuse Case, Inspector Marriage Scandal, Uttarakhand Police Department News,)