रामनगर में 10 अध्यक्ष व 9 सदस्य प्रत्याशियों की नाम वापसी के बाद दिलचस्प स्थिति, 2 सदस्य निर्विरोध जीते…

नवीन समाचार, रामनगर, 2 जनवरी 2025 (Interesting Situation in Ramnagar after Withdraw)। नगर निकाय निर्वाचन 2024 के अंतर्गत नगर पालिका परिषद, रामनगर के अध्यक्ष और सदस्य पदों के लिए नाम निर्देशन पत्रों की वापसी प्रक्रिया आज तहसील मुख्यालय रामनगर में संपन्न हुई। अध्यक्ष पद के लिए कुल 18 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था, जिनमें से 10 उम्मीदवारों ने अपना नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिया। इस प्रकार, अब अध्यक्ष पद के लिए चुनावी मैदान में 8 उम्मीदवार ही हैं।
अध्यक्ष पद पर यह स्थिति
अध्यक्ष पद के लिए नाम वापस लेने वाले उम्मीदवारों में मो. जफर सैफी, भगीरथ लाल चौधरी, संजय डोर्बी, भावना भट्ट, निशांत पपनै, फैजुल हक, नाजिया परवीन, ताईफ अली खान, भूपेन्द्र सिंह खाती और गणेश चंद्र सिंह रावत शामिल हैं। इसके बाद अध्यक्ष पद पर भाजपा के प्रत्याशी मदन जोशी, शाम तक परिवार सहित भूमिगत रहे भाजपा के बागी नरेंद्र शर्मा, निर्दलीय कांग्रेस के पूर्व विधायक रणजीत रावत गुट के भुवन पांडे, कांग्रेस के आज नाम वापस लेने वाले सभी प्रत्याशियों -रणजीत रावत के विरोधी गुट के संयुक्त उम्मीदवार पूर्व पालिकाध्यक्ष हाजी अकरम, भुवन डंगवाल व आसिफ इकबाल मैदान में रह गए हैं।
‘नवीन समाचार’ पर हम चुनिंदा प्रत्याशियों के बारे में जानकारी भी दे रहे हैं। ‘नवीन समाचार’ के माध्यम से आप गूगल पर भी सर्च में नजर आएंगे और हर कोई आपके बारे में जान पाएगा। यदि आप भी प्रत्याशी हैं और अपने बारे में ‘नवीन समाचार’ में विज्ञापन सहित समाचार सामग्री प्रकाशित करना चाहते हैं तो संपर्क करें ह्वाट्सएप से 8077566792 पर।
2 उम्मीदवार सदस्य पद हेतु निर्विरोध निर्वाचित
यह सदस्य हुए निर्विरोध निर्वाचित2 सदस्य निर्विरोध जीते (Interesting Situation in Ramnagar after Withdraw)
सदस्य पद के लिए 81 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था, जिनमें से 9 उम्मीदवारों ने अपना नाम निर्देशन पत्र वापस लिया। इसके बाद, सदस्य पद के लिए 70 उम्मीदवार चुनावी दौड़ में बने हुए हैं। इसके साथ ही, 2 उम्मीदवार सदस्य पद हेतु निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इसके बाद खष्टी नन्दन जोशी (वार्ड संख्या 04, पैठपडाव-फोरेस्ट कंपाउंड) और निशाद फातमा (वार्ड संख्या 15, तहसील) निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं।
सदस्य पद के लिए नाम वापस लेने वाले उम्मीदवारों में वार्ड संख्या 2 से श्री अनिल कुमार तिवारी, वार्ड संख्या 6 से मो. जफर सैफी और रूबीना सैफी, वार्ड संख्या 12 से धीरेन्द्र सिंह सजवाण और प्रेम सिंह मेहरा, वार्ड संख्या 13 से मो. हनीफ और आशिफ, तथा वार्ड संख्या 15 से शाहीन और महाराज शामिल हैं।
अब नगर पालिका परिषद, रामनगर के अध्यक्ष और सदस्य पदों के लिए चुनावी मुकाबला जारी रहेगा और आगामी दिनों में मतदान प्रक्रिया की तिथि घोषित की जाएगी। (Interesting Situation in Ramnagar after Withdraw)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Interesting Situation in Ramnagar after Withdraw, Nainital News, Ramnagar News, Nikay Chunav, Ramnagar Nagar Palika Chunav, Nagar Nikay Chunav 2024, Ramnagar Municipality Election, Nomination Withdrawal, Chairman Candidates, Member Candidates, Unopposed Winners, Ward Details, Interesting Situation, Withdrawal of Nominations, Interesting Situation in Ramnagar after Withdrawal of Nominations of 10 president and 9 member candidates, 2 members won unopposed,)