नवीन समाचार, नैनीताल, 13 जून 2025 (Interstate Cyber Fraud Centre Runningin Homestay)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के काठगोदाम थाना क्षेत्र में विशेष कार्यबल (एसटीएफ) की साइबर अपराध इकाई कुमाऊं परिक्षेत्र ने एक अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का अनावरण करते हुए छह आरोपितों को अभिरक्षा में लिया है। यह कार्रवाई ग्राम बासुली अमृतपुर स्थित एक निर्माणाधीन होमस्टे में की गई, जिसे गिरोह के सदस्यों ने साइबर अपराधों के संचालन का केंद्र बना रखा था। टीम को वहां से बड़ी मात्रा में तकनीकी उपकरण और फर्जी दस्तावेज मिले हैं।
फर्जी वेबसाइटों व बारकोड स्कैनरों से करते थे ठगी (Interstate Cyber Fraud Centre Runningin Homestay)
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपितों ने साइबर ठगी के लिए फर्जी वेबसाइटें व गेमिंग प्लेटफार्म बनाये थे। ये लोग विभिन्न व्यक्तियों के नाम पर फर्जी बैंक खाते, मोबाइल सिम कार्ड और बारकोड स्कैनर प्राप्त कर लोगों को धोखा दे रहे थे। उनके पास से 6 मोबाइल, 4 लैपटॉप, 10 से अधिक फर्जी बैंक पासबुक व चेकबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, विभिन्न बैंकों की मुहरें, कई बारकोड स्कैनर और 50 से अधिक फर्जी सिम कार्ड बरामद किये गये हैं। साथ ही साइबर अपराध में प्रयुक्त एक चारपहिया वाहन भी जब्त किया गया है।
टीम को गिरोह के गिरफ़्त में आये व्यक्तियों के मोबाइल व उपकरणों की तकनीकी जांच के दौरान देश के विभिन्न भागों से हजारों व्यक्तियों से ठगी के साक्ष्य मिले हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गिरोह लंबे समय से साइबर ठगी के माध्यम से लाखों रुपये की धनराशि हड़प चुका है। गिरोह के सदस्य तकनीकी रूप से दक्ष हैं और सोशल मीडिया प्लेटफार्म, फर्जी एप्स और वेबसाइटों के माध्यम से लोगों को झांसे में लेकर ठगी करते थे।
पुलिस द्वारा छह आरोपितों के विरुद्ध काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत साइबर अपराध से संबंधित धाराओं में अभियोग दर्ज कर विवेचना आरंभ कर दी गयी है। पुलिस द्वारा यह भी बताया गया है कि गिरोह के अन्य सदस्यों और इनके नेटवर्क की भी गहराई से जांच की जा रही है। (Interstate Cyber Fraud Centre Runningin Homestay)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Interstate Cyber Fraud Centre Runningin Homestay, Nainital News, Cyber Fraud, Interstate Cyber Fraud Centre in Homestay, Cyber Crime Uttarakhand, Nainital Cyber Crime, STF Uttarakhand, Cyber Criminals Arrested, Cyber Fraud India, Fake Websites Scam, Gaming Website Fraud, Online Fraud Nainital, Dehradun STF News, Cyber Crime Ring Busted, Khatgodam Cyber Crime, Amritpur Scam News, Nainital Police News, Uttarakhand Cyber Cell, Cyber Crime Investigation, Inter State Cyber Gang, Fraudulent Bank Accounts, Fake SIM Card Scam, Bar Code Fraud, Cyber Crime Equipment Seized, Cyber Fraudsters Caught, Online Scammers India, Cyber Security Uttarakhand, Cyber Crime Awareness, An interstate cyber fraud centre was running in a homestay, Nainital police exposed it, six arrested,)