‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 6, 2024

नशे की करतूत : टीवी के रिमोट को लेकर हुए विवाद में भाई ने भाई की हत्या कर दी…

Hatya Murder

नवीन समाचार, देहरादून, 12 नवंबर 2024 (Intoxication-Brother kille Brother for TV Remote)। नशा जो न करा दे वही कम है। उत्तराखंड के देहरादून के गढ़ी कैंट क्षेत्र में टीवी के रिमोट को लेकर हुई मामूली बहस से शुरू हुए विवाद के बाद बड़े भाई द्वारा छोटे भाई की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। 

मृतक के जीजा की तहरीर पर हत्या का अभियोग दर्ज (Intoxication-Brother kille Brother for TV Remote)

(Intoxication-Brother kille Brother for TV Remote) TV के रिमोट पर ऐसा हुआ झगड़ा, भाई ने ही भाई को चाकू से मार डाला... मां  बोली- मेरी तो दुनिया ही उजड़ गई - bulandshahr man kills brother fight over  tvकैंट कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक कुलवंत सिंह जलाल ने बताया कि मृतक के जीजा लक्ष्मण मांझी की शिकायत के आधार पर बड़े भाई नीरज कुमार पर छोटे भाई विजय कुमार की चाकू से हत्या किए जाने का अभियोग दर्ज किया गया है। शिकायत के अनुसार घटना गजियावाला स्थित घर में बीते रविवार की रात करीब डेढ़ बजे हुई। लक्ष्मण को अपने साढू से इस विवाद की जानकारी मिली।

लक्ष्मण ने बताया कि जब वे ससुराल पहुंचे, तो विजय लहूलुहान स्थिति में बिस्तर पर पड़ा था। तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से उसे चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने विजय को मृत घोषित कर दिया।

शराब के नशे में हुआ विवाद

पुलिस पूछताछ में आरोपित नीरज ने बताया कि दोनों भाई रात में शराब पी रहे थे। टीवी देखते समय उसने विजय से रिमोट मांगा, जिस पर दोनों के बीच विवाद हुआ। गुस्से में नीरज ने धारदार चाकू से विजय के सीने पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पारिवारिक पृष्ठभूमि

मृतक विजय कुमार अविवाहित था, जबकि नीरज शादीशुदा है, लेकिन उसकी पत्नी उसके साथ नहीं रहती है। दोनों भाई मजदूरी करते थे और उनकी मां बनारसी देवी घटना के समय घर पर नहीं थीं।

पुलिस की कार्रवाई

हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और आरोपित नीरज को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। (Intoxication-Brother kille Brother for TV Remote)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Intoxication-Brother kille Brother for TV Remote, Dehradun News, Crime News, Murder, Murder in Intoxication, Nashe men Hatya, Bhai ki Hatya, Murder of Brother, Murder for TV Remote, Dehradun, Garhi Cantt, Family Dispute, Murder, Sibling Conflict, Police Investigation, Uttarakhand, Act of intoxication, A brother killed his brother in a dispute over the TV remote, Nasha,) 

 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page