तिरुपति बाला जी मंदिर के प्रसादम के घी में पशु चर्बी की मिलावट की जांच उत्तराखंड पहुंची, घी की फैक्ट्री से लिए नमूने…

नवीन समाचार, भगवानपुर, 7 अक्टूबर 2024 (Investigation in Uttarakhand for Prasadam Ghee)। तिरुपति बाला जी मंदिर के प्रसादम के रूप में दिए जाने वाले लड्डू के घी में मिलावट के मामले की जांच उत्तराखंड पहुँच गई है। इस मामले में रविवार को आंध्र प्रदेश और उत्तराखंड खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने हरिद्वार जनपद के भगवानपुर स्थित घी बनाने वाली एक कंपनी पर छापा मारा।
दावा किया जा रहा है कि इस कंपनी में तैयार घी का उपयोग तिरुपति बाला जी मंदिर के प्रसाद वाले लड्डू में हो रहा था। टीम ने कंपनी में रखे घी के सैंपल लिए और दस्तावेजों को जब्त किया है। फिलहाल जांच प्रक्रिया जारी है और किसी को भी कंपनी के भीतर प्रवेश की अनुमति नहीं है।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर हो रही है उच्च स्तरीय जांच (Investigation in Uttarakhand for Prasadam Ghee)
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तिरुपति बाला जी मंदिर के प्रसाद में दिए जाने वाले लड्डू के घी में पशु चर्बी की मिलावटकी शिकायत की गई थी। इस घटना ने पूरे देश में चर्चा का विषय बना दिया। सुप्रीम कोर्ट ने भी मामले का संज्ञान लिया, जिसके बाद उच्च स्तरीय जांच शुरू हुई। जांच में खुलासा हुआ कि लड्डू में प्रयुक्त घी की आपूर्ति भगवानपुर स्थित इस कंपनी से की जा रही थी।
रविवार को आंध्र प्रदेश और उत्तराखंड की खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने कंपनी पर छापा मारते हुए घी, दूध और अन्य सामान के सैंपल लिए। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र पांडेय ने बताया कि अब तक इस कंपनी से तिरुपति बाला जी मंदिर को 70 हजार किलोग्राम घी की आपूर्ति की जा चुकी है, और मामले की गहन जांच की जा रही है। (Investigation in Uttarakhand for Prasadam Ghee)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Investigation in Uttarakhand for Prasadam Ghee)
(Investigation in Uttarakhand for Prasadam Ghee, Uttarakhand News | Haridwar News | Prasadam Ghee, Bhagwanpur News, Investigation of adulteration,)