काठगोदाम से देहरादून जा रही देहरादून एक्सप्रेस रेलगाड़ी पटरी पर पड़े 15 फीट लंबे सरिया पर चढ़ गई… संयोग या साजिश?
नवीन समाचार, देहरादून, 18 अक्टूबर 2024 (Iron rod on Rail Track-Coincidence or Conspiracy)। शुक्रवार सुबह तड़के साढ़े चार बजे देहरादून पहुँचने से कुछ देर पहले धुप अंधेरे में काठगोदाम से देहरादून आ रही 14119 देहरादून एक्सप्रेस रेलगाड़ी डोईवाला और हर्रावाला के बीच पटरी पर रखे 15 फीट लंबे सरिया पर चढ़ गई, जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। अच्छी बात रही कि लोको पायलट अनुज गर्ग की सूझबूझ से रेलगाड़ी को तुरंत आपातकालीन ब्रेक लगाकर रोक लिया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। इस घटना के बाद पुलिस और जीआरपी मामले की गहन जांच में जुट गई है।
ट्रैक पर सरिया: संयोग या साजिश? (Iron rod on Rail Track-Coincidence or Conspiracy)
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के दौरान लोको पायलट को इंजन के नीचे से तेज आवाज और चिंगारियां उठती दिखाई दीं। इस पर उन्होंने तुरंत आपातकालीन ब्रेकलगाने के बाद अपने असिस्टेंट के साथ इंजन का निरीक्षण किया, जिसमें पाया गया कि ट्रैक पर 15 फीट लंबा और तीन सूत का मोटा सरिया पड़ा हुआ था। सरिया को निकालकर ट्रेन को सुरक्षित देहरादून रेलवे स्टेशन पहुंचाया गया।
मामले की जांच के बाद अज्ञात के विरुद्ध अभियोग दर्ज
घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों और आरपीएफ को दी गई, जिसके बाद रेलवे की ओर से डोईवाला कोतवाली में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अभियोग दर्ज कराया गया है। रेलवे के वाणिज्य अधिकारी एसके अग्रवाल ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि सरिया रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंचा। आसपास के क्षेत्र में निर्माण कार्य भी चल रहा है, इसलिए यह जांच की जा रही है कि यह एक दुर्घटना थी या जानबूझकर किया गया कृत्य।
साजिश की आशंका भी
हाल के दिनों में देशभर में कई स्थानों पर ट्रेन दुर्घटनाओं की साजिशें की गई हैं, जिनमें गैस सिलेंडर और ड्रम जैसे वस्तुओं को ट्रैक पर रखकर रेलगाड़ियों को पलटाने की कोशिशें हुई हैं। ऐसे में इस घटना पर भी पुलिस और जीआरपी पूरी तरह से सतर्क हैं और हर पहलू पर गहनता से जांच की जा रही है। ट्रैक पर सरिया मिलने के पीछे की संभावनाओं में यह भी हो सकता है कि इसे गलती से छोड़ा गया हो, या जानबूझकर वहां रखा गया हो। जांच के तहत पुलिस और जीआरपी सभी संभावनाओं की जांच कर रही हैं। (Iron rod on Rail Track-Coincidence or Conspiracy)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Iron rod on Rail Track-Coincidence or Conspiracy, Dehradun News, Train Accident Conspiracy, Doiwala, Harrawala, Dehradun Express, Kathgodam-Dehradun Express, Coincidence, Conspiracy, Train Accident, The Dehradun Express train going from Kathgodam to Dehradun ran over a 15 feet long iron rod lying on the track, Coincidence or Conspiracy,)