Education

आईएससी-आईसीएसई की बोर्ड परीक्षाओं में नैनीताल के बच्चों का जलवा, 97 फीसद से अधिक अंक

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

-आईएससी में सेंट मेरीज की शिवांशी को 97.5 व आईसीएसई में फातिमो को 97.8 प्रतिशत अंक
-आईएससी व आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में शेरवुड के विद्यार्थी छाये
नवीन समाचार, नैनीताल, 13 मई 2023। सीबीएसई के बाद रविवार को आईएससी एवं आईसीएसई बोर्ड के परीक्षाफल घोषित हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार आईसीएसई में पवनी नारंग ने सर्वाधिक 98 प्रतिशत अंकों के साथ नगर में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं। वहीं नगर की कुछ अन्य उत्कृट करने वाली छात्राओं की बात करें तो आईएससी में गायत्री साह ने 97.3, कुशलीन कौर ने 97, पवन कौर ने 96 व शांभवी शाही ने 95 फीसद अंक प्राप्त किए हैं। गौरतलब है कि खुशलीन नगर के चन्नी राजा होटल के स्वामी रमनजीत सिंह की बेटी हैं। यह भी पढ़ें : बड़ा राजनीतिक विश्लेषण: कर्नाटक विधान सभा चुनाव परिणाम का सबसे बड़ा संदेश, गांधी परिवार के लिए बजी खतरे की ‘जोर की घंटी’

वहीं नगर के सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों में शामिल शेरवुड कॉलेज में आईएससी में युवा वीरेंद्र ने 96 फीसद एवं आईसीएसई में आदित्य राज ने 95.8 फीसद अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आईएससी की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए 52 में से 20 फीसद विद्यार्थियों ने 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जबकि पूरी कक्षा के अंकों का औसत 81 फीसद रहा है। विद्यालय में सान्वी राय 93.5 फीसद अंकों के साथ दूसरे, सिद्धार्थ राठौर 93 फीसद अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे हैं। वहीं आकिब वारसी ने 92 था तेज प्रताप व सूरज शाह ने 91.25 फीसद अंक प्राप्त किए हैं। यह भी पढ़ें : ‘द हल्द्वानी स्टोरी’ पर महिला आयोग ने लिया संज्ञान, धर्म-नाम छुपाकर लड़की से दुष्कर्म करने के आरोपित के मोबाइल में मिली कई लड़कियों के अश्लील वीडियो…

उधर आईसीएसई की बोर्ड परीक्षा में सारा ग्रेवाल ने 93.8, प्रज्ञा भसीन व शिक्षा बंसल ने 93.6 तथा माधव पुगला ने 93 फीसद अंक प्राप्त कर शीर्ष 5 में स्थान प्राप्त किया है। आईसीएसई में विद्यालय के 68 विद्यार्थियों के अंकों का औसत 80 प्रतिशत रहा है। प्रधानाचार्य अमनदीप संधू ने परीक्षाफल पर खुशी जताते हुए सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है। यह भी पढ़ें : युवकों एवं पुलिस कर्मी के बीच मारपीट, अवैध वसूली के आरोप भी, एसपी ने सोंपी जांच…

जबकि नगर के सेंट मेरीज कॉन्वेंट कॉलेज में आईएससी में शिवांशी बुधलाकोटी ने सर्वाधिक 97.5, नोरा ने 95.25 व मौली राणा ने 95 तथा आईसीएसई में फातिमा सिद्दीकी ने सर्वाधिक 97.8, राशि बिष्ट ने 96 व मान्या पंत ने 95.4 फीसद अंक प्राप्त कर शीर्ष तीन स्थान प्राप्त किए हैं। वहीं सेंट जोसफ कॉलेज में आईसीएसई में नगर के जल संस्थान में कार्यरत श्रीराम सेवक सभा के वरिष्ठ पदाधिकारी भीम सिंह कार्की के पुत्र गौरव कार्की ने 93 फीसद अंक प्राप्त किए हैं। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply