जागेश्वर धाम में अमर्यादित वस्त्र पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं पर लगेगा प्रतिबंध, मंदिर समिति उपलब्ध कराएगी धोती…

नवीन समाचार, अल्मोड़ा, 5 फरवरी 2025 (Jageshwar Dham-Ban on Wearing Indecent Clothes)। जागेश्वर धाम में अब अमर्यादित वस्त्र पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। मंदिर समिति ऐसे श्रद्धालुओं को धोती उपलब्ध कराएगी। यह निर्णय मंगलवार को प्रशासन, मंदिर समिति और पुजारियों के बीच हुई बैठक में लिया गया। अंतिम निर्णय मंदिर समिति अध्यक्ष और जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे के अनुमोदन के बाद लिया जाएगा। देखें वीडिओ जब जागेश्वर मंदिर में महिला स्वयं को शिव बताकर देने लगी श्राप :
अमर्यादित वस्त्र पहनने वालों को मंदिर समिति उपलब्ध कराएगी धोती
बैठक में एसडीएम जैंती-भनोली एनएस नगन्याल, कार्यवाहक प्रबंधक जागेश्वर मंदिर समिति बरखा जलाल, उपाध्यक्ष नवीन भट्ट समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे। पुजारियों ने कहा कि जागेश्वर धाम में कई श्रद्धालु अमर्यादित कपड़े पहनकर आ रहे हैं, जिससे मंदिर की छवि प्रभावित हो रही है और अन्य श्रद्धालुओं को असुविधा होती है। इस समस्या के समाधान हेतु तय किया गया कि अमर्यादित वस्त्र पहनने वाले श्रद्धालुओं को न्यूनतम शुल्क लेकर मंदिर समिति द्वारा धोती उपलब्ध कराई जाएगी। श्रद्धालु चाहें तो बाहर दुकानों से भी धोती या मर्यादित वस्त्र खरीद सकते हैं। इस संदर्भ में मंदिर परिसर में सूचना चस्पा की जाएगी। देखें वीडिओ ‘नागेशं दारुकावने‘ जागेश्वर-नागेश्वर में कहाँ व्यवस्थाएं बेहतर ? :
दक्षिणा शुल्क बढ़ाने पर भी चर्चा
बैठक में पूजा शुल्क में बढ़ोतरी करने पर भी चर्चा हुई। पुजारियों ने बताया कि मंदिर में करीब दस वर्षों से दक्षिणा शुल्क यथावत है, जबकि इस दौरान महंगाई कई गुना बढ़ चुकी है। उन्होंने प्रस्ताव रखा कि जाप, अनुष्ठान, रुद्राभिषेक, पार्थिव पूजन आदि में महंगाई के अनुसार सामग्री का अतिरिक्त शुल्क जोड़ा जाए। पूजा रसीदों का शुल्क पूर्ववत ही रखा जाएगा, लेकिन सामग्री का अतिरिक्त चार्ज जोड़ा जाएगा। विशेष रूप से जाप और अनुष्ठानों में 15 प्रतिशत तक सामग्री शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया। देखें वीडिओ जागेश्वर में मिला सदियों पुराना शिवलिंग, उमड़ पड़ी आस्था…:
पुजारियों के लिए निर्धारित होगा ड्रेस कोड (Jageshwar Dham-Ban on Wearing Indecent Clothes)
बैठक में यह भी तय किया गया कि पुजारियों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया जाएगा, जिसमें धोती, कुर्ता, टोपी और गमछा अनिवार्य होगा। इन वस्त्रों के रंग का निर्धारण पुजारियों की सहमति से किया जाएगा। एसडीएम एनएस नगन्याल ने बताया कि पुजारियों के प्रस्तावों को जिलाधिकारी के समक्ष रखा जाएगा और उनके अनुमोदन के बाद कार्यवाही की जाएगी। जागेश्वर ज्योतिर्लिंग के बारे में विस्तार से जानें :
बाहरी पुजारियों की रसीदों पर नियंत्रण
पुजारियों ने यह भी मांग रखी कि बाहरी पुजारी जब अपने यजमानों के साथ अनुष्ठान कराने आते हैं तो वे सीधे दान मद में रसीद कटवा लेते हैं। इससे स्थानीय पुजारियों को कोई लाभ नहीं मिलता। उन्होंने प्रस्ताव दिया कि बाहरी पुजारियों की रसीदें स्थानीय पुजारियों के नाम से ही कटवाई जाएं, जिससे उन्हें भी अंशदान प्राप्त हो।
इस बैठक में एसडीएम जैंती-भनोली एनएस नगन्याल, कार्यवाहक प्रबंधक जागेश्वर मंदिर समिति बरखा जलाल, उपाध्यक्ष नवीन भट्ट, पुजारी प्रतिनिधि नवीन चंद्र भट्ट, बीईओ बीएस नेगी, हरीश चंद्र सुप्याल, शुभम भट्ट, गौरव भट्ट, पं. कैलाश चंद्र भट्ट, व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश भट्ट, हरीश भट्ट, बसंत बल्लभ भट्ट, केवल भट्ट, खीमानंद भट्ट, तारा चंद्र, रमेश चंद्र भट्ट, सागर भट्ट, पूरन चंद्र, प्रकाश चंद्र भट्ट, भगवान भट्ट आदि उपस्थित थे। (Jageshwar Dham-Ban on Wearing Indecent Clothes)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Jageshwar Dham-Ban on Wearing Indecent Clothes, Almora News, Jageshwar News, Ban on Wearing Indecent Clothes, There will be a ban on devotees co Jageshwar Dham, Temple Dress Code, Almora News, Temple Committee, Religious Dress Code, Devotee Guidelines, Worship Rules, Pujari Uniform, Donation Charges, Religious Tourism, Uttarakhand Temples, Pilgrim Restrictions, Traditional Attire, Hindu Temples, Cultural Preservation)