सूचना-1ः आगे भविष्य में हम तकनीकी कारणों से ह्वाट्सएप ग्रुप्स या अन्य माध्यमों से ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध नहीं करा पायेंगेे। इसलिये अभी हमारे ह्वाट्सएप चैनल से यहाँ क्लिक करके जुड़ें। 

सूचना-2: निश्चिंत रहें.. ‘नवीन समाचार’ पर लगातार आ रहे ‘पॉप अप’ वायरस नहीं बल्कि विज्ञापन हैं। इन्हें क्लिक करके देख सकते हैं।

सूचना-2: यदि आप नवीन समाचार बिना विज्ञापन के देखना चाहते हैं तो हमारी प्रीमियम सेवा लेने के लिये यहां क्लिक करें।

कश्मीर से धारा 370 हटाने का बिल पास, नैनीताल में बंटी मिठाइयां, तोड़े पटाखे, लगाए पौधे….

0
समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

सोमवार को मल्लीताल में कश्मीर से धारा 370 हटने पर खुशी का इजहार करते भाजपा कार्यकर्ता।

नवीन समाचार, नैनीताल, 5 अगस्त 2019। जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों के तौर पर पुनर्गठित करने के प्रस्ताव वाले विधेयक को राज्यसभा से मंजूरी मिल गई है। उच्च सदन ने इस विधेयक को पारित कर दिया। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण वाला विधेयक भी पास हो गया है। पुनर्गठन विधेयक को मंजूरी से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आने वाले दिनों में यदि हालात सुधरते हैं तो सूबे को दोबारा पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जा सकता है। अमित शाह ने धारा 370 हटाने को लेकर कहा कि जम्मू-कश्मीर में विकास का रास्ता यहीं से होकर जाता है। उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि जम्मू-कश्मीर में लंबे रक्तपात का अंत आर्टिकल 370 समाप्त होने से होगा। हमारे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने इसके लिए बलिदान दिया। हम उन्हें याद करना चाहते हैं। 

सोमवार को केंद्र सरकार के द्वारा जम्मू-कश्मीर से विवादित धारा 370 व 35ए को हटाए जाने पर जिला एवं मंडल मुख्यालय में आम लोगों में जर्बदस्त खुशी देखी गयी। नगर में लोग पूरे दिन इसी मुद्दे पर बातें करते एवं केंद्र सरकार के इस साहसपूर्ण निर्णय की प्रशंसा करते देखे गये। वहीं नगर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने मल्लीताल में पार्टी कार्यालय के पास एकत्र होकर ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’, ‘भारत माता की जय’ व ‘जहां मुखर्जी शहीद हुए-वो कश्मीर हमारा है’ जैसे नारे लगाये और पार्टी का झंडा लहराते हुए आपस में मिष्ठान्न वितरण किया, तथा एक-दूसरे को केंद्र सरकार के इस निर्णय पर बधाई दी। कहा कि वास्तव में देश आज आजाद हुआ है। श्रावण माह के पहले सोमवार को चंद्रयान को रवाना करने, दूसरे सोमवार को तीन तलाक बिल पास करने एवं आज तीसरे सोमवार को कश्मीर से धारा 370 हटाने के संयोगों का भी जिक्र किया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष मनोज जोशी, अरविंद पडियार, नितिन कार्की, शांति मेहरा, कलावती असवाल, भूपेंद्र बिष्ट, मोहित साह, हिमांशु जोशी, कुंदन बिष्ट व बिमल बिष्ट सहित कई आम लोग भी मौजूद रहे।

विस्थापित कश्मीरी पंडितों ने भी जताई खुशी

नैनीताल। भाजपाइयों के प्रदर्शन के दौरान एलके ठुस्सू सहित कई विस्थापित कश्मीरी पंडित भी मौजूद रहे। उन्होंने अपना पुस्तैनी स्थान छोड़ने के दुःख के साथ अब वापस लौटने की संभावनाओं पर खुशी भी जताई।

370 हटाने पर अभाविप व एनसीसी कैडेटों ने भी जताई खुशी

नैनीताल। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने पर कुमाऊं विवि के सवप्रमुख डीएसबी परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशाल वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं एवं परिसर के एनसीसी कैडेटों ने खुशी का इजहार किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं व कैडेटों ने भारत माता की जय व वंदे मातरम आदि के नारों के साथ मिष्ठान वितरण किया। मिष्ठान वितरण में डा. रितेश शाह, हरीश राणा, दिग्विजय बिष्ट, पूनम बवाड़ी, अभिषेक मेहरा, पंकज भट्ट, अमान हसन, कुणाल जोशी व संजना उपाध्याय आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

370 हटाने पर किया पौधारोपण

नैनीताल। सेवा भारती मातृमंडल और मेहरा कंप्यूटर के द्वारा सोमवार को सूखाताल में कश्मीर से धारा 370 हटाने की घटना को यादगार बनाते हुए पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पूरन बिष्ट एवं महासचिव जयवर्धन कांडपाल की उपस्थिति में सेवा भारती, मातृमण्डल की जिला अध्यक्ष रेखा मेहरा एवं गीता नैनवाल, दिव्या, पूजा, कमला पाल, विनोद, पंकज, हेमंत, अजय आदि लोगों ने बुरांश व सुराही आदि प्रजातियों के 12 पौधे लगाए। साथ ही इन पौधों को आगे भी सुरक्षित रखने के लिए उनकी देखरेख करने का भी संकल्प जताया गया। इस दौरान नगर पालिका के कर्मचारी नेता स्वर्गीय गोविंद टांक की याद में उनके पुत्र द्वारा भी एक पौधा लगाया गया। इधर भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकत्रियों ने भी पौधारोपण किया गया।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला नैनीताल : दिल के सबसे करीब, सचमुच धरती पर प्रकृति का स्वर्ग कौन हैं रीवा जिन्होंने आईपीएल के फाइनल मैच के बाद भारतीय क्रिकेटर के पैर छुवे, और गले लगाया… चर्चा में भारतीय अभिनेत्री रश्मिका मंदाना
%d bloggers like this: