उत्तराखंड में पीसीएस के 122 पदों पर भर्ती, जून में हो सकती है प्रारंभिक परीक्षा

नवीन समाचार, देहरादून, 30 मार्च 2025 (Job-Recruitment for 122 PCS Posts in Uttarakhand)। उत्तराखंड में युवाओं को पीसीएस अधिकारी बनने का एक और अवसर मिलने जा रहा है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) जल्द ही 122 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी करेगा। शासन स्तर से इन पदों के लिए अधियाचन आयोग को भेजा जा चुका है। अब आयोग अधियाचन का अवलोकन करने के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा। यदि कोई तकनीकी समस्या नहीं आई तो जून में पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जा सकती है।
आयोग कर रहा तैयारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग वर्तमान में अधियाचन का अध्ययन कर रहा है। इसके आधार पर ही विज्ञप्ति जारी करने का निर्णय लिया जाएगा। आयोग पहले भी पीसीएस के विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित कर चुका है। वर्ष 2024 में आयोग ने पीसीएस के 189 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की थी। अब शेष रिक्त पदों के लिए अधियाचन प्राप्त होने के बाद आयोग आवश्यक तैयारियों में जुट गया है।
इन पदों पर होगी भर्ती
कार्मिक विभाग द्वारा लोक सेवा आयोग को जो अधियाचन भेजा गया है, उसमें विभिन्न विभागों के 122 पद शामिल हैं। इनमें:
डिप्टी कलेक्टर के 3 पद
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के 7 पद
वित्त अधिकारी के 10 पद
उप निबंधक श्रेणी-2 के 12 पद
सहायक निदेशक (वित्त) के 6 पद
सहायक नगर आयुक्त के 7 पद
राज्य कर के राज्य आयुक्त के 13 पद
राज्य कर अधिकारी के 17 पद
समाज कल्याण अधिकारी का 1 पद
जिला पंचायत कार्य अधिकारी के 2 पद
सहायक निदेशक (संस्कृत शिक्षा) के 4 पद
जिला परीवीक्षा अधिकारी का 1 पद
सहायक गन्ना आयुक्त का 1 पद
सूचना अधिकारी के 3 पद
संपादक का 1 पद
उप शिक्षा अधिकारी के 14 पद
सांख्यिकी अधिकारी-2 का 1 पद
खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी के 2 पद
सहायक निदेशक (सांख्यिकी) का 1 पद
अधियाचन आयोग को भेजा जा चुका है
अपर सचिव कार्मिक ललित मोहन रयाल ने बताया कि रिक्त पदों के लिए शासन स्तर पर होमवर्क पूरा किया जा चुका है। इसके बाद ही अधियाचन लोक सेवा आयोग को भेजा गया है। अब आयोग को अधियाचन का परीक्षण कर विज्ञप्ति जारी करनी है।
जून में हो सकती है प्रारंभिक परीक्षा
यदि अधियाचन को लेकर कोई तकनीकी समस्या सामने नहीं आई तो माना जा रहा है कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग जून में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा आयोजित कर सकता है। आयोग ने इसके लिए अपनी तैयारी तेज कर दी है।
युवाओं को मिलेगा सुनहरा अवसर (Job-Recruitment for 122 PCS Posts in Uttarakhand)
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को पीसीएस अधिकारी बनने का सुनहरा अवसर मिलेगा। रिक्त पदों के लिए होने वाली इस भर्ती में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी भाग लेंगे। आयोग द्वारा जल्द ही विज्ञप्ति जारी करने की उम्मीद है, जिसके बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। (Job-Recruitment for 122 PCS Posts in Uttarakhand)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Job-Recruitment for 122 PCS Posts in Uttarakhand, Uttarakhand News, Employment, Sarkari Naukari, Recruitment for PCS, Good News, Rojgar, Jobs, Recruitment for 122 PCS posts in Uttarakhand, preliminary examination may be held in June, Uttarakhand PCS, UKPSC Recruitment, PCS Pre Exam, Uttarakhand Jobs, UKPSC Notification, Uttarakhand Civil Services, PCS Vacancy, Uttarakhand Government Jobs, Public Service Commission, PCS Prelims, PCS Mains, PCS Exam 2025, UKPSC Vacancy, PCS Application, Government Recruitment,)










सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।

You must be logged in to post a comment.