‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 11, 2024

7 माह के लिए फ्रांस में स्वयं सेवक के रूप में चयनित हुईं पत्रकार की पुत्री रितिका

Ritika Pandey

नवीन समाचार, पंतनगर, 29 जुलाई 2024 (Journalists daughter Ritika selected for France)। गोविंद बल्लभ कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पंतनगर की छात्रा रितिका को फ्रांस में स्वयं सेवक के रूप में कार्य करने के लिए चयनित किया गया है। रितिका को पूरी वित्तीय सहायता के साथ सात माह के लिए फ्रांस भेजा जाएगा। कुलपति डॉ. एमएस चौहान और संकायाध्यक्ष कृषि महाविद्यालय डॉ. एसके कश्यप ने उसे फ्रांस रवाना होने से पूर्व विवि कार्यालय में फ्रांस के चयनित संस्थान की ओर से जारी निमंत्रण पत्र सौंपा और शुभकामनाएँ दीं और कहा कि रितिका ने पूरे देश में पंतनगर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है।

रितिका का चयन और भविष्य की योजना

(Journalists daughter Ritika selected for France)रितिका गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पंतनगर के अंतर्गत कृषि महाविद्यालय के फूड टेक्नोलॉजी में बी-टेक की स्नातक अंतिम वर्ष की छात्रा हैं। फ्रांस सरकार ने पूर्ण वित्तीय सहायता के साथ सात माह के लिए उसे फ्रांस में स्वयं सेवक के रूप में चुना है। जुलाई 2023 में हस्ताक्षरित एमओयू के अनुसार, रितिका पंतनगर विवि की पहली छात्रा हैं जो सितंबर 2024 से मार्च 2025 तक फ्रांस के ऑक के गेर्स स्थित प्रशिक्षण संस्थान में स्वयं सेवक के रूप में सेवाएँ देंगी। वर्तमान में रितिका हल्द्वानी में रहती हैं, जबकि उनके पिता गिरीश चंद्र पांडे रानीखेत में पत्रकारिता और व्यवसाय करते हैं और माता नीरु पांडे जोशीमठ में बाल विकास परियोजना के पद पर कार्यरत हैं।

सिडनी विश्वविद्यालय में अनुसंधान कार्य

जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की ओर से जुलाई 2023 में ऑस्ट्रेलिया की वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय में एक माह के शैक्षिक भ्रमण के अंतर्गत अनुसंधान कार्य हेतु चयनित 19 सदस्यीय दल में शामिल रितिका ने मौसमीय और खाद्य सुरक्षा विषय में कार्य किया।

अंतर्राष्ट्रीय गतिशीलता को बढ़ावा

गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय मामलों के निदेशक डॉ. एचजे शिव प्रसाद ने जानकारी दी कि ऑक के गेर्स में स्थित स्थानीय सार्वजनिक कृषि शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान (EPLEFPA) से जुलाई 2023 में हस्ताक्षरित एमओयू के तहत भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के अंतर्गत भारत और फ्रांस में स्वयं सेवकों की सहायता प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि इस मिशन का मुख्य उद्देश्य भारत-फ्रांस दोनों देशों के बीच अंतर्राष्ट्रीय गतिशीलता को बढ़ावा देना, खाद्य नवाचार और अंतरसांस्कृतिक गतिविधियों के साथ ही भाषाई दृष्टिकोण (अंग्रेजी, हिंदी, फ्रेंच) के माध्यम से व्यक्तिगत ज्ञान का आदान-प्रदान करना है।

रितिका की प्रारंभिक शिक्षा (Journalists daughter Ritika selected for France)

मेधावी रितिका की प्रारंभिक शिक्षा कक्षा दो तक बीरशिवा स्कूल रानीखेत और बारहवीं तक की शिक्षा सरस्वती एकेडमी स्कूल हल्द्वानी से हुई है। शिक्षा के दौरान उसने अनेक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर प्रमाण पत्र प्राप्त किए हैं। उसे कविता लेखन और कत्थक नृत्य का भी शौक है। रितिका अपनी उपलब्धि का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों और अपनी दीदी रागिनी को देती हैं। (Journalists daughter Ritika selected for France)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Journalists daughter Ritika selected for France, Ranikhet, Haldwani, Rithika, Ritika Pandey, France Volunteer, GB Pant University, Food Technology, Western Sydney University, International Mobility, Student Achievements, France Internship,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page