कैलाश मानसरोवर यात्रा इस साल गर्मियों में होगी शुरू, भारत-चीन के बीच बनी सहमति….

नवीन समाचार, नई दिल्ली, 27 जनवरी 2025 (Kailash Mansarovar Yatra will start this Summer)। वर्ष 2019 में आई कोविड-19 महामारी और भारत-चीन सीमा विवाद के कारण बंद कैलाश मानसरोवर यात्रा इस वर्ष गर्मियों में फिर से शुरू की जाएगी। भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय बैठक में इस पर सहमति बन गई है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री के दो दिवसीय चीन दौरे के दौरान यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने चीनी उप विदेश मंत्री के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लिया, जिसमें दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा और आपसी सहयोग पर चर्चा की गई।
यात्रा के पुनरारंभ पर बनी सहमति
बैठक में दोनों देशों ने कैलाश मानसरोवर यात्रा को मौजूदा समझौतों के तहत इस साल गर्मियों में फिर से शुरू करने पर सहमति व्यक्त की। यात्रा की तैयारियों और व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। उल्लेखनीय है कि तिब्बत में स्थित कैलाश मानसरोवर हिंदुओं के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है। यह यात्रा परंपरागत रूप से उत्तराखंड के धारचूला से लिपुलेख दर्रे के माध्यम से और सिक्किम से नाथुला दर्रे के माध्यम से की जाती रही है।
कोविड-19 और सीमा विवाद के कारण रुकी यात्रा
साल 2019 में आखिरी बार कैलाश मानसरोवर यात्रा आयोजित हुई थी। इसके बाद कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित करना पड़ा। महामारी समाप्त होने से पहले ही पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत और चीन के बीच तनाव उत्पन्न हो गया, जिससे दोनों देशों के संबंधों में खटास आ गई।
आपसी सहयोग और कूटनीतिक प्रयास
बैठक में दोनों देशों ने सीमा पार नदियों के जलवायु आंकड़ों के आदान-प्रदान और अन्य सहयोग बढ़ाने के लिए विशेषज्ञ स्तर की बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया। इसके अलावा, आपसी संबंध मजबूत करने के लिए सांस्कृतिक और विचार मंचों की बातचीत को प्रोत्साहन देने की योजना बनाई गई।
हवाई सेवाओं के पुनरारंभ पर चर्चा
भारत और चीन ने दोनों देशों के बीच सीधी हवाई सेवाएं फिर से शुरू करने पर भी सहमति व्यक्त की। तकनीकी अधिकारियों की बैठक में इस पर विस्तृत योजना बनाई जाएगी।
75वीं वर्षगांठ पर विशेष कार्यक्रम
इस वर्ष भारत और चीन के कूटनीतिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ है। इस मौके पर दोनों देशों ने आपसी भरोसे और समझ को मजबूत करने के लिए सांस्कृतिक और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन करने का फैसला किया।
विदेश सचिव की महत्वपूर्ण मुलाकातें (Kailash Mansarovar Yatra will start this Summer)
विदेश सचिव ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो के सदस्य और विदेश मंत्री से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों को और सुदृढ़ करने पर चर्चा की। दोनों पक्षों ने सहयोग को नई दिशा देने और क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखने के लिए कूटनीतिक प्रयासों को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई। (Kailash Mansarovar Yatra will start this Summer)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें आज के अन्य एवं अधिक।
(Kailash Mansarovar Yatra will start this Summer, Kailash Mansarovar Yatra News, Kailash Mansarovar Yatra, India-China reach agreement, India-China Relations, Kailash Mansarovar Yatra, Pilgrimage Resumption, Bilateral Meeting, Vikram Misri, Religious Tourism, Indo-China Diplomacy, Lipulekh Pass, Nathula Pass, Border Cooperation, Direct Flights, Diplomatic Anniversary, India Tibet Pilgrimage, Climate Data Exchange, Cultural Exchange Programs,)