कैंची धाम प्रबंधन ने फिर एक वीआईपी के लिये तोड़ा अपना ही कानून

नवीन समाचार, नैनीताल, 31 मई 2024 (Kainchi Dham management again broke law for VIP) । ईश्वर कभी किसी को बड़ा छोटा नहीं देखता। स्वयं बाबा नीब करौरी के भक्तों में उस दौर में बाद में प्रधानमंत्री बने और कैंची धाम के लिये वन विभाग की जमीन देने वाले तत्कालीन केंद्रीय वन मंत्री चौधरी चरण सिंह से लेकर उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री गोविंद बल्लभ पंत तक न जाने कितने वीआईपी-वीवीआईपी रहे थे,
सोने की थाली छोड़ टिफिन से प्रसाद खाया था (Kainchi Dham management again broke law for VIP)
लेकिन ऐसी सच्ची कहानियां भी मिलती हैं जब बाबा नीब करौरी ने नगर के हनुमानगढ़ी मंदिर में एक धनी भक्त द्वारा सोने की थाली में लाये गये प्रसाद की नगर के कृष्णापुर निवासी शांता पांडे नाम की युवती द्वारा लाये गये टिफिन के सामान्य प्रसाद को ग्रहण किया था और शांता को सोने की थाली वाला प्रसाद दे दिया था।
बाबा जी की मूर्ति के साथ खींचे जा रहे फोटो (Kainchi Dham management again broke law for VIP)
लेकिन बीते दो दिनों में बाबा नीब करौरी के कैंची धाम का प्रबंधन अपने ही बनाये नियमों को स्वयं रोंदता नजर आ रहा है। एक दिन पहले जहां बाबा नीब करौरी की सजीव मूर्ति के समक्ष देश के उपराष्ट्रपति की फोटो-वीडियो खींची गयीं वहीं आज प्रदेश के काबीना मंत्री गणेश जोशी की भी बाबा की मूर्ति के समक्ष खींची गयी फोटो सामने आयी है। यह तब है जब कैंची धाम में आम श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में फोटो-वीडियो बनाना तो दूर, फोन पर बात भी नहीं करने दी जाती है। ऐसे में कई लोग कैंची धाम में अपने साथ आये परिजनों के मंदिर में इधर-उधर हो जाने पर भी परेशान रहते हैं। (Kainchi Dham management again broke law for VIP)
यह भी है कि बाबा नीब करौरी का कैंची क्षेत्र अनेक अन्य कारणों से भी यहां आने वाले श्रद्धालुओं के साथ लूटने का केंद्र बन गया है। यहां बाबा नीब करौरी को चढ़ाने के नाम पर कंबलों का कारोबार चल पड़ा है, जबकि बाबा जी को कोई भी प्रसाद वास्तव में नहीं चढ़ता है। (Kainchi Dham management again broke law for VIP)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Kainchi Dham management again broke law for VIP)